बाबा साहब के बारे में जानकारी देते हुए झा ने बताया कि लगभग 110 वर्ष से भी पहले 1907 में ही उन्होंने मैट्रिक पास किया उसके बाद बिभीन्य पढ़ाई करते हुए 1916 में कोलम्बिया बिस्वबिद्यालय से उन्होने phed की उपाधि प्राप्त किया जिसके बाद देश आजादी के उपरांत संबिधान बनाने की कमिटी में बाबा साहब की अहम भूमिका से सम्बिधान का निर्माण हुवा
आज के युवाओ को इनसे सिख लेने की जरूरत है कि अगर आपके पास ज्ञान है और समाज के प्रति आपका योगदान है तो आपको सदैव याद किया जाएगा, साथ मोदी सरकार द्वारा बाबा साहब के जयंती पर सरकारी अवकाश की घोषणा की गई ये बहुत खुशी की बात है जिसके लिए सभी लोग मोदीजी को धन्यवाद के संग बधाई दिए
उपस्थित , चन्द्र मोहन मंडल,
मणिकांत झा, उपेन महतो , विकाश कुमार , रोहित मंडल , मनीष गुप्ता एवम अन्य
हाल ही की टिप्पणियाँ