ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन पंचमहाल के हलोल जीआईडीसी में जेसीबी कारखाने का दौरा करते हुए बुलडोजर पर चढ़ गए थे. इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है और इससे ट्विटर पर भी कोहराम मचा हुआ है.
नई दिल्ली. ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन गुरुवार को गुजरात पहुंचे और मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के साथ गुरुवार को उन्होंने जेसीबी कारखाने का दौरा किया. इस दौरान वे जेसीबी पर चढ़े उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और ट्वीटर पर कोहराम मचा हुआ है. यूजर्स एक से बढ़कर एक कमेंट्स कर रहे हैं.
दरअसल बोरिस जॉनसन, पंचमहाल के हलोल जीआईडीसी में जेसीबी कारखाने का दौरा कर रहे थे. बोरिस को बुलडोजर इतना अधिक पसंद आया कि वे खुद उसकी सवारी करने के लिए आगे बढ़ गए. उन्होंने साथियों को पीछे छोड़ा और जाकर सीधे ड्राइवर की सीट पर बैठ गए. उन्होंने बुलडोजर को चालू करने की कोशिश की और उसके इंटीरियर को भी देखा. इसके बाद वे गेट से बाहर निकले और मीडिया को पोज देने लगे. उनकी खुशी उनके चेहरे पर साफ देखी जा सकती थी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर कोहराम मचा रहा है. यूजर्स तमाम रीएक्शन दे रहे हैं.
हाल ही की टिप्पणियाँ