भागलपुर जिले के बबरगंज थाना क्षेत्र स्थित हुसैनाबाद में हुए बम धमाके के बाद बिहार में सियासत गरमा गई है। वहीं, घटना के बाद बीजेपी के कद्दावर नेता और केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने बिहार सरकार पर हमला बोला।
भागलपुरः भागलपुर जिले के बबरगंज थाना क्षेत्र स्थित हुसैनाबाद में हुए बम धमाके के बाद बिहार में सियासत गरमा गई है। वहीं, घटना के बाद बीजेपी के कद्दावर नेता और केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने बिहार सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि प्रदेश के हुक्मरान वंशवादियों की गोद में जा बैठे है। उग्रवादी और असामाजिक तत्वों के लोगों को बढ़ावा मिल रहा है।
“इस घटना की सीबीआई जांच होनी चाहिए”
अश्विनी चौबे ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था बिल्कुल ठप हो चुका है और बिहार फिर से एक बार जंगलराज की ओर जा रहा है। लगातार भागलपुर में हो रहे धमाकों से काफी आहत हूं। इस घटना की सीबीआई जांच होनी चाहिए। बता दें कि शनिवार शाम को हुसैनाबाद कुरैशी मोहल्ले के एक घर में बम ब्लास्ट (Blast in Bhagalpur House) हुआ। धमाका इतना जबरदस्त था कि पल भर में पूरा मकान जमींदोज हो गया। इस घटना में 17 साल के तौसीफ आलम की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। जोरदार धमाके के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। वहीं, तेज धमाके की गूंज करीब 2 किलोमीटर के एरिया में सुनाई दी। जिस मकान में ब्लास्ट हुआ, वो अब्दुल गनी का मकान है। घायलों में मृतक युवक की मां सुल्ताना खातून ,चाचा अब्दुल मन्नान सहित 3 लोग शामिल हैं। घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है।
इधर, घटना की सूचना मिलते ही बम निरोधक दस्ता और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसा कैसे हुआ इसकी जांच की जा रही है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। ब्लास्ट के बाद घर का हिस्सा पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है। धमाके के बाद इलाके के लोगों में हड़कंप मच गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले और इस घटना के पीछे जो भी है उसे जल्द से जल्द गिरफ्तार करे।
हाल ही की टिप्पणियाँ