भाजपा के हुए आरसीपी, जमकर नीतीश पर साधा निशाना, कहा कुर्सी की मोह में कुर्सी कुमार ने बिहार में जंगलराज पार्ट 2 लाया

40 0

बिहार के मुख्यमंत्री को ‘पलटू राम’ कहकर उनका मजाक उड़ाते हुए आरसीपी सिंह ने कहा, ‘‘नीतीश पीएम थे, हैं और रहेंगे। पीएम यानी ‘पलटू मार’।’ उन्होंने कहा, ‘‘नीतीश कुमार अंग्रेजी के ‘सी’ अक्षर से बहुत प्यार है।

नई दिल्ली/पटनाः जनता दल-यूनाइटेड (जदयू) के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष रामचंद्र प्रसाद सिंह उर्फ आरसीपी सिंह गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए। इस अवसर पर उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा और आरोप लगाया कि ‘कुर्सी’ के मोह में वह अपराध और भ्रष्टाचार से समझौता कर रहे हैं।

“नीतीश PM थे, हैं और रहेंगे। PM यानी ‘पलटू मार”
बिहार के मुख्यमंत्री को ‘पलटू राम’ कहकर उनका मजाक उड़ाते हुए आरसीपी सिंह ने कहा, ‘‘नीतीश पीएम थे, हैं और रहेंगे। पीएम यानी ‘पलटू मार’।” उन्होंने कहा, ‘‘नीतीश कुमार अंग्रेजी के ‘सी’ अक्षर से बहुत प्यार है। सी से क्राइम, करप्शन और चेयर यानी कुर्सी भी होता है।” इस अवसर पर आरसीपी सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जमकर सराहना की और कहा कि उन्होंने गरीबों के लिए काम किया और देश को एक मजबूत नेतृत्व दिया है। सिंह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मंत्रिपरिषद के सदस्य रह चुके हैं।

“मैंने नीतीश को कई बार दिखाया आईना”
आरसीपी सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार इन दिनों दावा करते फिर रहे हैं कि देश में कोई विकास नहीं हुआ है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि काम नहीं हो रहा है तो भारत ऐसे ही दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया? मैंने उन्हें कई बार आईना दिखाने की कोशिश की।” उन्होंने कहा कि मोदी के नेतृत्व में देश कहां से कहां पहुंच गया जबकि बिहार आज भी वहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘बिहार में 2005 से पहले कानून-व्यवस्था की जो स्थिति थी, उससे भी बुरी स्थिति आज है।”

बता दें कि भाजपा मुख्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, पार्टी महासचिव अरुण सिंह और राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी की मौजूदगी में आरसीपी सिंह ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। कभी नीतीश कुमार के बेहद करीबियों में शुमार रहे आरसीपी सिंह ने पिछले साल अगस्त में जदयू से इस्तीफा दे दिया था। भाजपा से नजदीकियों के चलते जदयू ने उन्हें दोबारा राज्यसभा भी नहीं भेजा। इसके बाद उन्हें केंद्रीय मंत्री का पद भी गंवाना पड़ा था।

Related Post

दशरथ मांझी को भारत रत्न की मांग को लेकर सभी पद यात्रियों को पटना एयरपोर्ट पर हम पार्टी ने किया स्वागत ।

Posted by - अप्रैल 3, 2023 0
हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (से0) के संस्थापक संरक्षक बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री श्री जीतन राम माॅंझी जी के नेतृत्व में दशरथ…

नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने आज अपने सरकारी आवास पर नॉर्वे के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की।

Posted by - दिसम्बर 7, 2022 0
आज दिल्ली स्थित नॉर्वे दूतावास के राजनीतिक प्रभाग के पांच सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल ने बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री…

10 से 16 जनवरी तक उद्योग मंत्रालय आजादी का अमृत महोत्सव मनाएगा

Posted by - जनवरी 9, 2022 0
दिल्लीः आजादी का अमृत महोत्सव प्रगतिशील भारत के 75 साल और अपने लोगों, संस्कृति और उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास को…

चन्नी के बयान पर CM नीतीश का पलटवार, कहा- चन्नी को पता नहीं पंजाब में कितने बिहारी,ये लोग बिना समझे कुछ भी बोल देते हैं

Posted by - फ़रवरी 17, 2022 0
पटना:पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के बयान पर बिहार के CM नीतीश कुमार भड़क गए हैं। गुरुवार को उन्होंने…

संजय जायसवाल के बयान पर  जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश सचिव सागरिका चौधरी, बोली हम बीजेपी से नहीं, देश के पीएम से कर रहे विशेष राज्य के दर्जे की मांग

Posted by - फ़रवरी 7, 2022 0
प्रदेश सचिव सागरिका चौधरी ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल के बयान पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहीं…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp