विजय चौधरी जी को ‘स्पीकर’ के तौर पर मेरा एवं अपने कार्यकाल का स्मरण करना चाहिए-नेता प्रतिपक्ष
सत्ताधारी दल शराब बनाने वाले एवं पीने वाले को क्यो बनाया उम्मीदवार?- विजय कुमार सिन्हा
सामाजिक नैतिक संकल्प अभियान में पूर्ण नशा बंदी उनका मुख्य मुद्दा – विजय कुमार सिन्हा
दिनांक-22.12.2020, पटना
बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष श्री विजय कुमार सिन्हा ने संसदीय कार्य मंत्री के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि उनको बिहार विधान सभा के अध्यक्ष के रुप में मेरा कार्यकाल एवं अपना कार्यकाल का स्मरण करना चाहिए। मेरे 50 मिनट का सदन में संबोधन के दौरान वर्तमान अध्यक्ष द्वारा 113 बार टीका टिप्पणी की गई और संसदीय कार्य मंत्री चुपचाप देखते रहे। उल्टे वे अध्यक्ष को कह रहे थे आप विपक्ष को ज्यादा तरजीह देते है। श्री सिन्हा ने कहा कि संसदीय कार्य मंत्री बात घुमाने में विशेषज्ञ हैं। तथ्यों से भलीभांति अवगत रहने के बावजूद मुख्यमंत्री जी को खुश करने के लिए भाजपा पर अनाप शनाप आरोप लगाते है।
श्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि सरकार ने शराबबंदी कानून का पालन करवाने के नाम पर राज्य में मादक द्रव्य के रुप में उजला जहर का कारोबार पर कोई चिंता नही है। आज उजला जहर की लत नौजवानों में जिस प्रकार बढ़ रही हैं, बिहार पंजाब बनने के कगार पर है। सत्ताधारी दल ने शराब बनाने वाले और शराब पीने वाले को उपचुनाव में अपना उम्मीदवार बनाया था।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार को शराब बनाने वाले माफियाओं एवं आपूतिकर्त्ताओं के नाम सार्वजनिक करनी चाहिए। राज्य के लोगों को तब ज्ञात होगा कि इस कारोबार में लगे लोगों को कहां से संरक्षण प्राप्त हो रहा हैं। श्री सिन्हा ने कहा कि संसदीय कार्य मंत्री खुद अवगत है कि भाजपा सम्पूर्ण नशाबंदी के पक्ष में हैं। विरोधी पक्ष में रहने के बावजूद 2016 में भाजपा ने शराबबंदी का समर्थन किया था। जहरीली शराब से मरने वाले के परिजनों के लिए भारतीय जनता पार्टी मुआवजा की मांग कर रही है क्योकि बिहार उत्पाद अधिनियम 2016 में इसका प्रावधान है।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने भी अब स्वीकार किया है कि मुआवजे का प्रावधान कानून में है। लेकिन मुआवजा नहीं देने पर वे अब भी अड़े हुए है। श्री सिन्हा ने कहा कि उक्त कानून में जो प्रावधान किया गया है, सरकार उसके अनुसार तत्काल 4-4 लाख का मुआवजा पीड़ित परिवारों को दे। श्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि उन्होंने अपने सामाजिक एवं नैतिक संकल्प अभियान में पूर्ण नशा बंदी को प्राथमिकता में रख कर विभिन्न जिलों का दौरा भी किया। इस प्रयास में उन्होने युवाओं में पूर्ण नशा बंदी पर बल दिया। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि शराबबंदी पुलिस, प्रशासन एवं इन्हें संरक्षण देने वाले लोगों के लिए व्यापक अवैध कमाई का जरिया बन चुका है।
हाल ही की टिप्पणियाँ