भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व० लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर उन्हें नमन किया गया

43 0

पटना, 02 अक्टूबर 2023 :- भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व० लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पूरे हर्ष एवं उल्लास के साथ मनायी गयी तथा उनकी जीवनी से प्रेरणा लेकर राष्ट्रीय एकता को मजबूत बनाने का संकल्प लिया गया ।

पटना के शास्त्रीनगर पार्क में राजकीय जयंती समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राज्यपाल श्री राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर एवं मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने शास्त्रीनगर पार्क में स्थापित स्व० लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री तेजस्वी प्रसाद यादव, वित्त, वाणिज्यकर एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, शिक्षा मंत्री श्री चन्द्रशेखर, राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री श्री आलोक कुमार मेहता, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री श्री जमा खान, विज्ञान एवं प्रावैधिकी मंत्री श्री सुमित कुमार सिंह, श्रम संसाधन मंत्री श्री सुरेन्द्र राम, सूचना प्रावैधिकी मंत्री मो0 इसराइल मंसूरी, विधायक श्री शकील अहमद खान, विधान पार्षद श्रीमती कुमुद वर्मा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, बिहार राज्य नागरिक परिषद् के पूर्व महासचिव श्री अरविंद कुमार सिंह सहित अनेक सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने स्व० लाल बहादुर शास्त्री जी की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग द्वारा आरती-पूजन, बिहार गीत एवं देश भक्ति गीतों का गायन भी किया गया।

कार्यक्रम के पश्चात् मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत की। पिछले बार के कृषि रोड मैप से इस बार का कृषि रोड मैप कैसे अलग होगा, पत्रकारों के इस प्रश्न पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सब तैयारी कर ली गई है। यह बनकर तैयार है, अब इसे लागू करना है। प्रथम कृषि रोड मैप को वर्ष 2008 से हमने शुरू किया था जो वर्ष 2012 तक चला। इस कार्यक्रम के लिए हमने तत्कालीन राष्ट्रपति जी को बुलाया था। इस बार भी हमने राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी को बुलाया है। उन्होंने समय दे दिया है, जल्द ही इसकी शुरुआत हो जाएगी।

आपकी पार्टी में टूट का दावा किया जा रहा है, पत्रकारों के इस प्रश्न पर मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपावालों ने पत्रकारों को बर्बाद कर ही दिया है अब हमलोगों को बर्बाद करने में लगे हुए हैं। इन सब बातों का कोई मतलब नहीं है। उनलोगों का केवल प्रचार होता है इसलिए हमने इन सब बातों पर ध्यान देना बंद कर दिया है।

भाजपा सांसद श्री सुशील मोदी कह रहे हैं कि आप गवर्नर बनने के इच्छुक हैं, इस प्रश्न पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उनको जो बनना है बन जाएं, मेरे लिए क्यों चिंतित हैं।

Related Post

केन्द्रीय मंत्री पशुपति पारस दूसरी बार चुने गए राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के निर्विरोध राष्ट्रीय अध्यक्ष.

Posted by - फ़रवरी 16, 2024 0
रालोजपा एनडीए का पुराना, ईमानदार व सबसे विश्वासी सहयोगी – पशुपति पारसकेन्द्र सरकार की नियत व नीति समाज के सबसे…

भाजपा में शामिल हुए पटना उच्च न्यायालय के कई अधिवक्ता, प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने दिलाई सदस्यता, किया स्वगत

Posted by - अप्रैल 25, 2024 0
पटना, 25 अप्रैल। पटना उच्च न्यायालय के अधिवक्ता महेंद्र प्रताप सिंह सहित कई दिग्गज अधिवक्ताओं ने आज भाजपा की सदस्यता…

मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राज्यवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएँ दी

Posted by - अगस्त 14, 2023 0
मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज 77वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राज्यवासियों एवं देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं…

एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने ताबड़तोड़ रोड शो और जनसभाएं की

Posted by - अप्रैल 24, 2024 0
बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटों पर एनडीए के पक्ष में एकतरफा माहौल, लड़ाई से बाहर हो चुका है विपक्ष:…

बख्तियारपुर के जगदंबा मंदिर में मां की कृपा से भरती है गोद.

Posted by - सितम्बर 16, 2021 0
बख्तियारपुर । आस्था, श्रद्धा, विश्वास के केंद्र के रूप में मशहूर है प्रखंड क्षेत्र का प्रसिद्ध जगदंबा मंदिर। कहा जाता…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp