भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर की वर्ल्ड कप की शुरुआत, रविंद्र जडेजा के बाद केएल राहुल और विराट कोहली का धूमधड़ाका

73 0

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराते हुए अपने वर्ल्ड कप 2023 अभियान की शुरुआत की। पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले बैटिंग करते हुए सिर्फ 199 रन पर ढेर हो गई थी। जवाब में केएल राहुल और विराट कोहली ने मैच विनिंग पारी खेली।

चेन्नई: केएल राहुल (97*) और विराट कोहली (85) की शानदार पारियों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को हार के मुंह से निकालते हुए वर्ल्ड कप में भारत को विजयी शुरुआत दिलाई। पहले अपने गेंदबाजों ने कातिलाना प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को महज 199 रन पर ढेर कर दिया था। इस मामूली लक्ष्य के जवाब में भारत की शुरुआत भी बेहद खराब रही। टीम ने कप्तान रोहित शर्मा (0), ईशान किशन (0) और श्रेयस अय्यर (0) के रूप में सिर्फ दो रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे। यहां से विपरित हालातों में विराट कोहली और केएल राहुल ने चौथे विकेट के लिए 165 रन की मैच विनिंग साझेदारी की। भारत ने 41.2 ओवर में चार विकेट पर 201 रन बनाकर जीत दर्ज की। विराट के बाद आए हार्दिक पंड्या 11 रन बनाकर नाबाद लौटे। ऑस्ट्रेलिया के लिए चार में से तीन विकेट तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने झटके। भारत के लिए सबसे सफल बॉलर रविंद्र जडेजा रहे, जिन्होंने 10 ओवर

में सिर्फ 28 रन देकर तीन विकेट लिए।

भारतीय स्पिन तिकड़ी का कमाल
रविंद्र जडेजा की अगुवाई में स्पिन तिकड़ी ने ऑस्ट्रेलिया को 49.3 ओवर में 199 रन पर समेट दिया। ऑस्ट्रेलिया का कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं जमा पाया। उसकी तरफ से स्टीव स्मिथ ने सर्वाधिक 46 रन बनाए। रविंद्र जडेजा (28 रन देकर तीन विकेट), कुलदीप यादव (42 रन देकर दो) और रविचंद्रन अश्विन (34 रन देकर एक) की स्पिन तिकड़ी ने 30 ओवर में 104 रन देकर छह विकेट लिए। भारत के तेज गेंदबाजों ने भी अपना कमाल दिखाया। जसप्रीत बुमराह ने 35 रन देकर दो विकेट लिए जबकि मोहम्मद सिराज और हार्दिक पंड्या ने एक-एक विकेट हासिल किया।

तो 199 रन भी नहीं बन पाते
चेन्नई की गर्म और उमस भरी परिस्थितियों में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन बुमराह ने अपने दूसरे ओवर में ही मिचेल मार्श (00) को आउट करके भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई। इसके बाद डेविड वार्नर (52 गेंद पर 41 रन, छह चौके) और स्मिथ (71 गेंद पर 46 रन, पांच चौके) ने पारी संवारने का बीड़ा उठाया और दूसरे विकेट के लिए 69 रन जोड़े। भारतीय गेंदबाजों ने हालांकि इन दोनों को अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठाने दिया। ऑस्ट्रेलिया अगर 200 रन के करीब पहुंच पाया तो उसका श्रेय निचले क्रम के बल्लेबाजों मिशेल स्टार्क (35 गेंद पर 28) और कप्तान पैट कमिंस (15) की उपयोगी पारियों को जाता है।

Related Post

भारत चौथी बार वर्ल्ड कप के फाइनल में, न्यूजीलैंड को हरा रोहित शर्मा ने लिया 4 साल पुराना बदला

Posted by - नवम्बर 15, 2023 0
भारत ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 70 रन से हराकर वर्ल्ड कप के…

मुंबई ने चेन्नई को दिया 158 रन का टारगेट:रहाणे ने अरशद खान के एक ओवर में बनाए 23 रन,

Posted by - अप्रैल 8, 2023 0
मुंबई इंडियंस ने इंडियन प्रीमियर लीग-15 के 12वें मुकाबले में चेन्नई को 158 रन का टारगेट दिया है। जवाब में…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp