भारत ने रचा इतिहास,73 साल में पहली बार जीता थॉमस कप का खिताब 

54 0

भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम ने इतिहास रचते हुए रविवार को 73 साल में पहली बार थॉमस कप खिताब जीता। भारत ने फाइनल में 14 बार की चैंपियन इंडोनेशिया को 3-0 से मात देकर ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की।

भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम ने रविवार को इतिहास रच दिया। भारतीय टीम ने 73 साल में पहली बार थॉमस कप का खिताब जीता। भारत ने 14 बार की चैंपियन इंडोनेशिया को फाइनल में 3-0 से हराकर खिताब अपने नाम किया। भारत की तरफ से लक्ष्‍य सेन, सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी व किदांबी श्रीकांत ने मैच जीतकर भारत को चैंपियन बनाया। भारत थॉमस कप खिताब जीतने वाला छठा देश बना है। इससे पहले केवल 5 देशों ने प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का खिताब जीता था। 

नॉकआउट चरण में लय हासिल करने के लिए जूझ रहे लक्ष्य ने सबसे महत्वपूर्ण मुकाबले में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करते हुए पहले सिंगल्‍स मैच में पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए दुनिया के पांचवें नंबर के खिलाड़ी एंथोनी सिनिसुका गिंटिंग को 8-21 21-17 21-16 से हराकर भारत को 1-0 की बढ़त दिलाई।

इसके बाद सात्विक और चिराग की देश की शीर्ष पुरुष डबल्‍स जोड़ी ने इसके बाद प्रतिकूल हालात में शानदार वापसी करते हुए दूसरे गेम में चार मैच प्वाइंट बचाए और मोहम्मद अहसन और केविन संजय सुकामुल्जो की जोड़ी को 18-21 23-21 21-19 से हराकर भारत की बढ़त को 2-0 किया।

दूसरे सिंगल्‍स में श्रीकांत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एशियाई खेलों के गोल्‍ड मेडलिस्‍ट जोनाथन क्रिस्टी को सीधे गेम में 48 मिनट में 21-15 23-21 से हराकर भारत को 3-0 की विजयी बढ़त दिला दी।

भारतीय सरकार ने थॉमस कप 2022 खिताब जीतने वाली भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम को 1 करोड़ रुपए की ईनामी राशि देने की घोषणा की है।

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐतिहासिक उपलब्धि पर ट्विटर के जरिये बैडमिंटन टीम को शुभकामनाएं दी है। नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, ‘भारतीय बैडमिंटन ने इतिहास रच दिया। पूरा देश भारत के थॉमस कप जीतने से खुश है। हमारी संपूर्ण टीम को बधाई और भविष्‍य के लिए शुभकामनाएं। यह जीत कई आगामी खिलाड़‍ियों को प्रोत्‍साहित करेगी।’

Related Post

विवेकानंद जी की जयंती पर ऑनलाइन शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन: सतीश राजू

Posted by - जनवरी 11, 2022 0
पटना: स्वामी विवेकानंद जी के जयंती के अवसर पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ पूरे प्रदेश में ऑनलाइन शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन…

BAN vs AFG: रनों का लगेगा अंबार या गेंदबाज मचाएंगे तहलका, जानें बांग्लादेश-अफगानिस्तान की पिच के साथ वेदर रिपोर्ट

Posted by - अक्टूबर 6, 2023 0
धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का तीसरा मैच बांग्लादेश और अफगानिस्तान के…

दर्शकों की मांग पर छक्का लगाने वाले सलीम दुर्रानी साहब को आखिरी सलाम

Posted by - अप्रैल 6, 2023 0
क्रिकेट दुनिया के रियल हीरो सलीम दुर्रानी ने दुनिया को अलविदा कह दिया। वह कैंसर से पीड़ित थे और उन्होंने…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp