नेतृत्व विहिनता के कारण भूमिहार समाज की स्थिति नाजुक होती जा रही है- प्रीति प्रिया
भूमिहार महिला समाज जो कि पूरे देश की भूमिहार महिलाओं को संगठित कर एक वॉटसप ग्रूप में जुड़ा हुआ था,जिसमें पूरे देश से करण 3500 महिलायें जुड़ी हुई है जिसकी मेन संस्था बिहार के पटना में है , इसकी शाखा अब दिल्ली , मुंबई, बंगलोर , झारखंड में भी खुल गई । जिसके दिल्ली शाखा में अब तक 200 महिलाएँ जुड़ चुकी है ।
इस संस्था का मेन उद्देश्य अपने समाज को एक जुट करना है । साथ ही निम्न दर्जे के लोगों की मदद को भी अग्रसर है ये संस्था ।
पटना से कार्यकारिणी सदस्याएँ आ कर यहाँ के टीम को सारा कार्य भार सौंपेंगी । सचिव प्रीति प्रिया ने यह जानकारी दी की बहुत ही जल्द देश के हर राज्य में अलग अलग शाखाएँ खुलने जा रही है।
सचिव प्रीति प्रिया ने कही कि नेतृत्व विहीनता के कारण हम कमजोर होते जा रहे हैं, इसलिए भूमिहार समाज को एकता के सूत्र में बांधने के लिए यह मेरा प्रयास है।
हाल ही की टिप्पणियाँ