पटना: भूमिहार महिला समाज के द्वारा झोपड़ियों में रहने वाले एवं जरूरतमंद लोगों को गर्म कपड़े एवं कंबलों का वितरण किया गया l
संस्था के अध्यक्ष प्रीतिप्रिया ने बताया कि संस्था ने इस मौसम में कई जरूरतमंदों के बीच को गर्म कपड़े एवं कंबलों के वितरण किया जाता है.
ठंड अधिक बढ़ने के कारण सर्दी से रक्षा करने के लिए हम इन लोगों तक पहुंच रहे हैं और उन्हें आवश्यकतानुसार गर्म कपड़े एवं कंबलों का वितरण करा रहे हैं ताकि इस मौसम में उनको कोई कष्ट ना हो एवं हमारा अनुरोध है कि शहर में जो लोग जरूरतमंदों तक कपड़े पहुंचाना चाहते हैं वे संस्था के कार्यालय पर जाकर जमा करा सकते हैं l कार्यक्रम में भावना , रुक्मिणी , प्रीती
सोनाली , पूजा , रश्मि , प्रज्ञा, आदि मौके पर मौजूद थी l
प्रीतिप्रिया ने बताया कि भूमिहार महिला समाज ने आज गरीब बच्चों के साथ कुछ पल कुछ ख़ुशियाँ बाटी है आज उन बच्चों के बीच पढ़ने , लिखने का उनकी ज़रूरतों का और नए कपड़े , कुछ पुराने कपड़े फ़ूड पैकेट का बितरण किया ।
आज ये बताने का उद्देश्य ये नहीं है की हम ने गरीब बच्चों की मदद की , समाज के कल्याण में भूमिहार महिला समाज के सदस्य हमेशा अपना योगदान देते रहते है । आज कुछ विशेष कारण है , आज मुझे पता चला कीं हमारे ही समाज का एक लड़का
अपने कुछ दोस्तों के साथ मिल कर गरीब बच्चों को फ़ुटपाथ पर मोबाइल की फ़्लैश लाइट से पढ़ना शुरू किया । इस लड़के का नाम अमन है
आदर्श लक्ष्मीपुर, बड़हिया, लखीसराय का रहने वाला है -25 November 2019 से इसने बच्चों को पढ़ना शुरू किया है ,और आज भी उतनी ही लगन से बच्चों की मदद कर रहा है ।
अभी क़रीब 120 बच्चों के बीच शिक्षा की रौशनी को फैला रहा है । एक छोटी सी कोशिश भूमिहार महिला समाज ने की है
हाल ही की टिप्पणियाँ