भूमिहिनों ने किया फुलवारी प्रखण्ड कार्यलय पर आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन,

66 0

भूमिहिनों ने किया फुलवारी प्रखण्ड कार्यलय पर आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन, सीओ को कार्यालय छोड़ आना पड़ा बाहर, भाकपा के 7 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल से हुई सीओ- बीडीओ की वार्ता, पदाधिकारियों ने भूमिहिनों को चिन्हित कर 5 डिसिमिल जमीन उपलब्ध कराने का दिया आश्वासन, माँगों के समर्थन में आगामी 27 अप्रैल को जिलाधिकारी के समक्ष भाकपा करेगी आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन।

(फुलवारी शरीफ, अ०स०): आज़ादी के 75 साल बाद भी देश के नागरिकों को खुद की जमीन नहीं है, कई सरकारें आयी और गई परंतु आज भी गरीबों के पास अपना जमीन-मकान नहीं है यह देश केलिए अभिशाप से कम नहीं है। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के बैनर तले सैंकड़ों भूमिहीन परिवार प्रखण्ड कार्यालय फुलवारी शरीफ का घेराव किया व आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व भाकपा पटना जिला प्रभारी एवं राज्य कार्यकारिणी सदस्य विश्वजीत कुमार व सीपीआई अंचल मंत्री राज कुमार ने किया। वहीं सभा की अध्यक्षता का.विनोद प्रसाद ने की।

प्रदर्शन में सैंकड़ों भूमिहीन परिवार शामिल होकर अपना रोष व्यक्त किया। प्रदर्शन थाना गोलम्बर फुलवारी शरीफ से चलकर चुनौती कुआँ के रास्ते निचली मार्केट होते हुए फुलवारी ब्लॉक पर पहुँचा जहाँ सभा मे जाकर तब्दील हो गया। संख्या का ऐसा दबाव हुआ कि सीओ कुंदन कुमार को बाहर आ जनता को शांत और वार्ता के लिए प्रतिनिधिमंडल को आमंत्रित करना पड़ा।

सभा को संबोधित करते हुए भाकपा के वरिष्ठ नेता युगल किशोर सिंह ने कहा कि भाजपा-जदयू की सरकार गरीब-गुरबा के ख़िलाफ़ पूरे राज्य के अंदर महाअभियान चला रखी है, सैंकड़ों झोपड़ियों को अतिक्रमण के नाम पर उजाड़ रही है, फुलवारी के अंदर ऐसे हजारों भूमिहीन परिवार सड़कों पर रात गुजारने को मजबूर हैं और जब चुनाव आता है तो बड़ी बड़ी डिंग हाँक कर भोली-भाली जनता को गुमराह कर के सत्ता पर काबिज हो जा रही है। सभा को संबोधित करते हुए भाकपा नेता का.विश्वजीत कुमार ने कहा की एक तरफ भूमिहिनों को जमीन नहीं है। जहाँ हैं वहाँ से उजाड़ा जा रहा है और ऊपर से जनता महंगाई की मार झेल रही है। जिससे जाहिर होता है कि जनता से सरकार को कोई लेना देना नहीं है।

मौके पर सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल सीओ, बीडीओ से मिला जिसमे अंचल मंत्री राज कुमार, युगल किशोर सिंह, राम भवन सिंह, राज कुमार उर्फ गफ़ूर, अधिवक्ता सह भाकपा युवा नेता महेश रजक, जितेंद्र कुमार शामिल थे। सीओ ने प्रतिनिधिमंडल से सकारात्मक रूख दिखाते हुए अपने स्तर से मांग पत्र के लगभग सभी मुद्दों पर काम करने की बात कही। साथ ही वार्ता में हुई बातों को सीओ ने सभा में आ मौजूद भूमिहिनों को कार्रवाई का आश्वासन दिया। प्रदर्शन में मुख्य रूप  से अधिवक्ता सयैद इमरान ग़नी, अधिवक्ता शमा अख्तर, राम विनय राय, कुणाल राम, अशोक गुप्ता, सफी आलम, लाल मोहन मांझी, शंकर कुमार,राम जी राय, बिपिन बिहारी लाल, मुन्ना गुप्ता, अशोक गुप्ता, एआइएसएफ के छात्र नेता अमन लाल उपस्थित थे।

Related Post

बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट के विजन के साथ लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास संकल्प के लोजपा का 23वां स्थापना दिवस समारोह मनाया गया.

Posted by - नवम्बर 28, 2022 0
बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट के विजन के साथ लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के सभी कार्यकर्ता यह संकल्प लेता है कि…

मुख्यमंत्री से 2022 बैच के भारतीय विदेश सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों ने शिष्टाचार मुलाकात की

Posted by - मार्च 28, 2023 0
भारतीय विदेश सेवा के 6 प्रशिक्षु अधिकारी, बिहार के औरंगाबाद जिले की रहनेवाली सुश्री शुभ्रा कुमारी, कटिहार जिले के श्री…

राष्ट्रीय खेल दिवस के पूर्व संध्या पर खिलाड़ी सम्मान समारोह का आयोजन,भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ ने किया बिहार के खिलाड़ियों को प्रोत्साहितः विजय कुमार सिन्हा

Posted by - अगस्त 28, 2022 0
पटना : भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस के पूर्व संध्या पर भाजपा प्रदेश मुख्यालय के अटल सभागार में…

बापू सभागार में जननयक कर्पूरी ठाकुर जी की 99वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुये मुख्यमंत्री

Posted by - जनवरी 24, 2023 0
• बिहार के विकास के लिए जो भी जरूरी काम हैं उस दिशा में तेजी से कार्य हो रहा है-…

मुख्यमंत्री के समक्ष वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शिक्षा विभाग ने दिया प्रस्तुतीकरण

Posted by - फ़रवरी 3, 2022 0
• सभी पंचायतों में उच्च माध्यमिक विद्यालय की स्थापना की गयी है। इससे अब छात्र/छात्राओं को अपने पंचायत में ही…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp