मंत्रालय बंटते ही JDU में फूट… उपेन्द्र कुशवाहा के बाद और चार विधायक नाराज

92 0

बिहार में नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया है. नीतीश मंत्रिमंडल के विस्तार होते ही मंत्री नहीं बनाए जाने से नाराज नेताओं की नाराजगी सामने आने लगी है. जेडीयू नेता उपेंद्र कुशवाहा को नीतीश कैबिनेट में जगह नहीं मिली है. कुशवाहा के अलावा चार और विधायक नाराज बताए जाते है.

पटना: बिहार में नीतीश सरकार का कैबिनेट विस्तार संपन्न हो गया है. राजभवन में राज्यपाल फागू चौहान ने 31 मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. जिनमें से आरजेडी 16, जेडीयू 11, कांग्रेस से दो, हम से एक और एक निर्दलीय विधायक ने शपथ ली. मंत्रियों के शपथ बनते ही अब विभागों का बंटवारा हो गया है. इसी के साथ मंत्री नहीं बनाए जाने से नाराज नेताओं की नाराजगी भी सामने आने लगी है.

मंत्री नहीं बनाए जाने से नाराज JDU के चार नेता : बता दें कि जेडीयू के उपेंद्र कुशवाहा मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिलने के बाद नाराज होकर पटना से बाहर चले गए. माना जा रहा है कि नीतीश कुमार ने उन्हें कैबिनेट में शामिल नहीं कराया, जिससे वे नाराज हैं. इसी के साथ अब जेडीयू के चार और विधायकों की नाराजगी की खबरें सामने आ रही हैं. सभी चारों विधायक मंगलवार को हुए शपथ ग्रहण समारोह से भी दूर रहे. इस दौरान इन सभी नाराज विधायकों ने एक बैठक भी की. मंत्रालय बंटते ही JDU में फूट की खबरें : जेडीयू के नाराज विधायकों में डॉ संजीव कुमार (परबत्ता), पंकज मिश्रा (रून्नीसैदपुर), सुदर्शन (बरबीघा), और राज कुमार सिंह (मटिहानी) शामिल है. बताया जाता है कि ये सभी विधायक मंत्रिमंडल विस्तार में नहीं पहुंचे थे. इनमें से जेडीयू के परबत्ता डॉ संजीव कुमार ने एक ट्विट करते हुए विधायकों की फोटो के साथ लिखा – ”तुम से पहले वो जो शख्स यहां तख्त-नशीं था, उस को भी अपने खुदा होने पे इतना ही यकीं था.” उपेंद्र कुशवाहा भी बताए जा रहे हैं नाराज : इससे पहले जेडीयू संसदीय दल के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा भी नाराज बताए जा रहे है. बताया जा रहा है कि जेडीयू कोटे से उपेंद्र कुशवाहा को मंत्री बनाए जाने की चर्चा हो रही थी लेकिन कुशवाहा दिल्ली चले गए हैं. उनके नजदीकियों का कहना था कि उन्होंने मंत्री बनने से इनकार कर दिया था. खबर तो ये भी है कि 12 अगस्त की रात को राजधानी पटना के मौर्या होटल में हुई कुशवाहा समाज के सांसदों और विधायकों की बैठक में तय हुआ कि नीतीश कुमार किसी को भी मंत्री बना दें, लेकिन उपेंद्र कुशवाहा को नहीं. हालांकि इस सवाल पर कि क्या वो नाराज हैं. उपेंद्र कुशवाहा ने ऐसी खबरों को गलत बताया है. उन्होंने कहा था कि, मैं जेडीयू में जहां हूं, संतुष्ट हूं, कोई नाराजगी नहीं हैं. वहीं मंत्री पद को लेकर जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने इनकार किया. उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि ‘न मैं चाहता हूं कि मुझे कोई पद दिया जाए.’

Related Post

बख्तियारपुर के जगदंबा मंदिर में मां की कृपा से भरती है गोद.

Posted by - सितम्बर 16, 2021 0
बख्तियारपुर । आस्था, श्रद्धा, विश्वास के केंद्र के रूप में मशहूर है प्रखंड क्षेत्र का प्रसिद्ध जगदंबा मंदिर। कहा जाता…

बालू से ‘सोना बनाने ‘वाले अफसरों पर और कसा शिकंजा, EOU का पूर्व SDO के 3 ठिकानों पर छापेमारी

Posted by - अगस्त 13, 2021 0
पटना: बालू खनन में ‘सोना बनाने वाले अधिकारियों पर सरकार सख्त है। पहले 41 से अधिक अधिकारियों को हटाया गया। इसके…

मुख्यमंत्री ने ग्रामीण कार्य विभाग की समीक्षा बैठक की

Posted by - मई 31, 2023 0
ग्रामीण पथों का बेहतर रखरखाव विभाग द्वारा ही करायें, इसके लिए आवश्यकतानुसार जितने अभियंताओं और कर्मियों की जरूरत हो उनकी…

नेउरा पंचायत चुनाव में दम दिखाने को तैयार है ‘भावी प्रत्याशी- प्रियंका देवी

Posted by - सितम्बर 28, 2021 0
भावी प्रत्याशी- प्रियंका देवी ने आपने आवास नेउरा गांव में आज पंचायत में मुखिया पद के लिये हो रहे में…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp