राज्य हित में 5-5 बिभाग के प्रभार से मुक्त करें उपमुख्यमंत्री को,
राजद औऱ कांग्रेस को आइना दिखायेगा मंत्रिमंडल विस्तार,
माँझी समाज को भ्रमित करने के लिए आनन फानन में मंत्रिमंडल का विस्तार।
पटना,15 जून 2023
भाजपा विधानमंडल दल के नेता श्री विजय कुमार सिन्हा ने 16 जून को प्रस्तावित नीतीश मंत्रिमंडल विस्तार पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि दागी मंत्रियों को मंत्रिमंडल से बर्खास्त किया जाना चाहिए।
श्री सिन्हा ने कहा कि पिछले बजट सत्र में मुख्यमंत्री ने स्वयं सदन में कांटी हत्याकांड के आरोपी मंत्री इस्रायल मंसुरी की जाँच कराने की बात कही थी लेकिन सदन में मेरे द्वारा उन्हें कागजात उपलब्ध कराए जाने के बाबजूद न तो एफ़ आई आर दर्ज कराई गई न ही बर्खास्त किया गया।अन्य विवादित, दागी एवम बाहुबली मंत्रियों पर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई।
श्री सिन्हा ने कहा कि प्रस्तावित फेरबदल में 5-5 बिभाग की जिम्मेवारी से उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को मुक्त किया जाना चाहिए।स्वास्थ्य, पथ निर्माण, ग्रामीण कार्य औऱ नगर विकास विभाग का कार्य ठप हो गया है क्योंकि न तो इनके पास समय है और न ही इनकी रूचि बिहार के विकास में है।क्या राजद में योग्य व्यक्तियों की कमी है?मुख्यमंत्री ने स्वयं दिनाँक14 जून को ग्रामीण कार्य बिभाग के कार्यक्रम में कहा है कि कई जगहों पर बोगस काम हुआ है।आखिर इसके लिए जिम्मेवार कौन है?क्या मंत्री के रूप में उपमुख्यमंत्री इसके लिए दोषी नहीं हैं?
श्री सिन्हा ने कहा कि प्रस्तावित विस्तार में राजद औऱ कांग्रेस को मुख्यमंत्री द्वारा आइना दिखाया जा रहा है।राजद के दो मंत्रियों का इस्तीफा और कांग्रेस द्वारा दो औऱ मंत्री पद की माँग के विषय पर मुख्यमंत्री द्वारा चुप्पी यह दर्शाता है कि महागठबंधन में मुख्यमंत्री इनकी हैसियत का आकलन करा रहे हैं।
श्री सिन्हा ने कहा कि आनन फानन में मंत्रिमंडल का विस्तार राज्य के माँझी समाज को भ्रमित करने के लिए किया जा रहा है।माननीय जीतन राम मांझी जी को बाहर निकालकर इन्होंने उस समाज को आहत कर दिया है।
हाल ही की टिप्पणियाँ