मंत्री विजेंद्र यादव के बयान को किया खारिज सीएम नीतीश कुमार ने, कहा- हमने नहीं छोड़ी है बिहार के लिए विशेष राज्य दर्जे की मांग.

78 0

आज मुख्यमंत्री सीएम नीतीश कुमार ने मंत्री विजेंद्र यादव के बयान को खारिज करते हुए कहा कि यह उनके बोलने का अपना तरीका है. बहुत दिनों से लगातार यह मांग की जा रही है और मांग नहीं पूरी हो रही है, तो उन्होंने विशेष सहायता की बात कही है.

पटना. केंद्र सरकार से बिहार को विशेष राज्य के दर्जा दिए जाने की मांग बिहार सरकार के मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने जब से ये कहा कि अब हम यह मांग नहीं करेंगे बल्कि बिहार के विकास के लिए विशेष पैकेज मांगेंगे, इस पर सूबे की सियासत लगातार गर्म है, तेजस्वी यादव जहां सीएम नीतीश कुमार पर हमलावर हैं वहीं अब इस मसले पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार सरकार की स्थिति स्पष्ट कर दी है. उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि बिहार को विशेष दर्जा की मांग बहुत पुरानी है और वह जारी रहेगी.


सीएम नीतीश कुमार ने मंत्री विजेंद्र यादव के बयान को खारिज करते हुए कहा कि यह उनके बोलने का अपना तरीका है.  बहुत दिनों से लगातार यह मांग की जा रही है और मांग नहीं पूरी हो रही है, तो उन्होंने विशेष सहायता की बात कही है. यह एक अलग बात है. सीएम नीतीश ने कहा कि जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी तो विशेष दर्जा के लिए कमिटी भी बनी थी. अब इस मामले पर केंद्र को निर्णय लेना है. सीएम नीतीश ने कहा कि यह तो सभी मानते हैं कि  राज्य का विकास होना चाहिए इसलिए हम लोग शुरू से यह मांग करते रहे हैं.

Related Post

मुख्यमंत्री ने ‘समाधान यात्रा’ के क्रम में नालंदा जिले में विकास योजनाओं का किया निरीक्षण, समस्याओं के यथाशीघ्र समाधान हेतु अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

Posted by - जनवरी 20, 2023 0
पटना, 20 जनवरी 2023 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज ‘समाधान यात्रा’ के क्रम में नालंदा जिले का भ्रमण…

बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ की महत्वपूर्ण महाबैठक अध्यक्ष बिंदेश्वर प्रसाप सिंह की अध्यक्षता संपन्न हुआ.

Posted by - फ़रवरी 1, 2022 0
पटना-बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ की एक अति महत्वपूर्ण महाबैठक बिहार राज्य पंचायत परिषद सभागार में अध्यक्ष बिंदेश्वर प्रसाप सिंह…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp