आज मुख्यमंत्री सीएम नीतीश कुमार ने मंत्री विजेंद्र यादव के बयान को खारिज करते हुए कहा कि यह उनके बोलने का अपना तरीका है. बहुत दिनों से लगातार यह मांग की जा रही है और मांग नहीं पूरी हो रही है, तो उन्होंने विशेष सहायता की बात कही है.
पटना. केंद्र सरकार से बिहार को विशेष राज्य के दर्जा दिए जाने की मांग बिहार सरकार के मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने जब से ये कहा कि अब हम यह मांग नहीं करेंगे बल्कि बिहार के विकास के लिए विशेष पैकेज मांगेंगे, इस पर सूबे की सियासत लगातार गर्म है, तेजस्वी यादव जहां सीएम नीतीश कुमार पर हमलावर हैं वहीं अब इस मसले पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार सरकार की स्थिति स्पष्ट कर दी है. उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि बिहार को विशेष दर्जा की मांग बहुत पुरानी है और वह जारी रहेगी.
सीएम नीतीश कुमार ने मंत्री विजेंद्र यादव के बयान को खारिज करते हुए कहा कि यह उनके बोलने का अपना तरीका है. बहुत दिनों से लगातार यह मांग की जा रही है और मांग नहीं पूरी हो रही है, तो उन्होंने विशेष सहायता की बात कही है. यह एक अलग बात है. सीएम नीतीश ने कहा कि जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी तो विशेष दर्जा के लिए कमिटी भी बनी थी. अब इस मामले पर केंद्र को निर्णय लेना है. सीएम नीतीश ने कहा कि यह तो सभी मानते हैं कि राज्य का विकास होना चाहिए इसलिए हम लोग शुरू से यह मांग करते रहे हैं.
हाल ही की टिप्पणियाँ