मंदिर पर दिए विवादित बयान के बाद बैकफुट पर आए शिक्षा मंत्री, कहा- शबरी के जूठे बैर खाने वाले श्रीराम का भक्त हूं

100 0

पटना: बिहार के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर ने मंदिर को लेकर दिए विवादित बयान पर सफाई दी है। उन्होंने कहा कि कुछ समाचार पत्रों के माध्यम से मेरी खबरों को भ्रामक तरीके से फैलाया जा रहा है। मैं प्रभु श्री राम का भक्त हूं ,उस राम का भक्त हूं, जो सवरी के झूठे बैर खाते हैं। मेरे बयानों को तोड़ मोड़ कर चलाया जा रहा है।

“शबरी के जूठे बैर खाने वाले श्रीराम का भक्त हूं”
शिक्षा मंत्री ने कहा कि फतेह बहादुर ने सावित्री बाई फुले की बात कही थी। उन्होंने कोट किया था उनकी बातों को। जब शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर से पूछा गया कि क्या आप अयोध्या में श्री राम मंदिर जाएंगे? इसके जवाब में  उन्होंने कहा कि वह भगवान श्री राम के इस रूप को पूजते हैं, जिसमें वह माता शबरी के जूठे बेर खाते हैं, जिस मंदिर में सवरी और एकलव्य के बेटे को रोक दिया जाता है। गर्भगृह में अश्विनी वैष्णव जा सकते हैं पर द्रौपदी मुर्मू को रोका जाता है क्योंकि वो आदिवासी समाज से आती हैं तो नफरत वादियों के मंदिर में क्यों जाऊं?

बता दें कि रोहतास के डेहरी में एक कार्यक्रम में फतेह बहादुर के बयान का समर्थन करते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा था कि मंदिर का रास्ता गुलामी का रस्ता होता है। जबकि स्कूल का रास्ता प्रकाश का रास्ता दिखाता है। गौरतलब हो कि जैसे-जैसे अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का दिन नजदीक आ रहा है वैसे ही बिहार में राजद नेता अपने बयानों से हिन्दू आस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं। अब देखना होगा कि क्या अपने बयानों के जरिए राजद अपने कोर वोटों को ध्रुवीकरण करने में सफल हो पाता है या नहीं।

Related Post

लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष व जमुई सांसद आदरणीय श्री चिराग पासवान ने खगड़िया में जनसभा जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित किया

Posted by - अगस्त 6, 2023 0
दिनांक 06 अगस्त 2023 लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष व जमुई सांसद आदरणीय श्री चिराग पासवान ने खगड़िया…

महागठबंधन की सरकार रोजगार देने में नाकाम, अपराधी बेलगामः मंगल पांडेय

Posted by - अगस्त 9, 2023 0
पटना। पूर्व स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने कहा कि बिहार में बनी महागठबंधन की सरकार ने अपने एक साल…

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री गौरव वल्लभ, बिहार कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री अनिल शर्मा एवं राजद नेता श्री उपेन्द्र प्रसाद भारतीय जनता पार्टी में हुए शामिल

Posted by - अप्रैल 4, 2024 0
क्या अब महिलाओं का अपमान करना ही कांग्रेस पार्टी के पास एकमात्र विकल्प रह गया है? कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp