पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कदमों पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चल रहे हैं। यह आरोप हम नहीं बल्कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने लगाया है।
पटना: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कदमों पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चल रहे हैं। यह आरोप हम नहीं बल्कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने लगाया है।
“नीतीश बीजेपी कार्यकर्ताओं पर जुल्म कर रहे हैं”
दरअसल, गुरुवार को विभिन्न मुद्दों को लेकर बीजेपी विधानसभा मार्च कर रही थी। इस दौरान डाक बंगला चौराहा पर पुलिस द्वारा की गई लाठीचार्ज से बीजेपी के कई नेता और कार्यकर्ता गंभीर रूप से चोटिल हो गए। बीजेपी के एक नेता की मौत भी हो गई, जिसको लेकर बीजेपी के कई नेता सीएम नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर गंभीर आरोप लगाया रही है। वहीं, कोलकाता से पटना पहुंचे बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तमाशा हो गए हैं, जिस तरह से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बीजेपी कार्यकर्ताओं पर जुल्म कर रही है। अब वही काम बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कर रहे हैं।
रविशंकर प्रसाद ने नीतीश को दी ये चेतावनी
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि घटना की सारे तथ्यों की जानकारी हमने प्राप्त की है। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी बिहार में मुख्य विपक्षी दल है…उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा है, क्या विपक्षी दल उनका इस्तीफा नहीं मांग सकता? क्योंकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 2017 में भ्रष्टाचार के मुद्दों पर ही आरजेडी से हट बीजेपी के साथ आए थे। शिक्षकों के मुद्दा और डोमिसाइल नीति को लेकर क्या बीजेपी विरोध नहीं कर सकती? रविशंकर प्रसाद यहीं नहीं रुके उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चेतावनी भी दी। उन्होंने कहा कि आपका भी वही हाल होगा, जो दूसरों का हुआ है।
हाल ही की टिप्पणियाँ