मलेरिया उन्मूलन मुहिम में उल्लेखनीय प्रदर्शन हेतु बिहार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने किया सम्मानितः मंगल पांडेय

52 0

मलेरिया की श्रेणी एक में पहुंचने पर मिला सम्मान 2015-21 के दौरान बिहार ने हासिल की उपलब्धि

पटना। स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने कहा यह बड़े हर्ष की बात है कि मलेरिया उन्मूलन में उल्लेखनीय प्रदर्शन के कारण केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने बिहार को सम्मानित किया। वर्ष 2015 से 21 के बीच मलेरिया की निर्धारित श्रेणी दो से एक में पहुंचने के लिए राज्य को यह सम्मान दिया गया। यह सम्मान 25 अप्रैल यानी विश्व मलेरिया दिवस पर दिया गया।  एक तरफ इस सम्मान से बिहार मलेरिया उन्मूलन की मुहिम को प्रभावी रूप से क्रियान्वित करने में और भी उत्साहित होगा। दूसरी तरफ इस मुहिम से जुड़े स्वास्थ्य पदाधिकारी एवं जमीनी स्तर के स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का मनोबल भी बढ़ेगा।

श्री पांडेय ने कहा कि अब बिहार मलेरिया की निर्धारित श्रेणी दो से निकलकर एक में पहुंच गया है। किसी राज्य में मलेरिया के प्रभाव को दर्शाने के लिए इसे चार श्रेणी में वर्गीकृत किया गया है, जिसमें श्रेणी 3, 2, 1 एवं 0 बनायी गयी है। प्रति 1000 की आबादी पर मलेरिया के एक से कम मामले मिलने पर इसे श्रेणी 1 में शामिल किया जाता है। अब विभाग का सम्पूर्ण प्रयास बिहार को श्रेणी 1 से निकालकर 0 की श्रेणी में पहुंचाने की है यानी बिहार से मलेरिया का उन्मूलन करना है। इसको लेकर मलेरिया अति प्रभावित जिलों में युद्धस्तर पर कार्य भी किया जा रहा है।  

श्री पांडेय ने कहा कि राज्य में वर्ष 2015 की तुलना में वर्ष 2021 में 84 प्रतिशत मलेरिया के केस में कमी दर्ज हुई है। राज्य में वर्ष 2021 में कुल 304635 लोगों की मलेरिया की जांच की गई, जिसमें महज 647 लोग ही मलेरिया से पीड़ित मिले। इसके अलावा इस दौरान राज्य में एक भी लोगों की मलेरिया से मृत्यु नहीं हुई है। वर्ष 2021 में राज्य के सभी 38 जिलों में से छह जिले ऐसे थे, जहां वर्ष 2021 में एक भी व्यक्ति मलेरिया से पीड़ित नहीं मिला। इसमें भोजपुर, दरभंगा, किशनगंज, मधेपुरा, शेखपुरा और सिवान जिला शामिल है।

Related Post

पांच महीने में 95 बच्चों का हुआ सफल ऑपरेशनः बाल हृदय योजना के तहत 69 बच्चे भेजे जाएंगे अहमदाबाद: मंगल पांडेय

Posted by - सितम्बर 4, 2021 0
पटना, 4 सितंबर। स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने शनिवार को बताया कि ‘बाल हृदय योजना’ के तहत पांच महीने…

कमजोर नवजात शिशु देखभाल’ कार्यक्रम बच्चों को बना रहा परिपक्व और राज्य में कमजोर नवजात शिशुओं की पहचान में हुई बढ़ोतरी: मंगल पांडेय

Posted by - अगस्त 12, 2021 0
पटना, 12 अगस्त। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बुधवार को यहां बताया कि राज्य में नवजात शिशुओं के लिए चलाये…

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में त्वरित प्राथमिक उपचार की सुविधा, नियमित एवं कोविड टीकाकरण का हो रहा निर्बाध गति से संचालन: मंगल पांडेय

Posted by - सितम्बर 5, 2021 0
पटना, 5 सितंबर। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जलजमाव से प्रभावित…

नवजात शिशुओं की अब प्रसव केंद पर होगी व्यापक जांचः मंगल पांडेय

Posted by - अप्रैल 5, 2022 0
जांच प्रारंभ करने को लेकर विशेषज्ञ चिकित्सक किये जा रहे प्रशिक्षित पटना। स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने कहा कि…

सूबे के तीन और जिला अस्पतालों में शुरू की गई उच्चस्तरीय इमरजेंसी सेवाः मंगल पांडेय

Posted by - अप्रैल 11, 2022 0
विश्व स्वास्थ्य संगठन के मानक कार्यप्रणाली के अनुसार मिलेगी इमरजेंसी सेवाएं पटना। स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने सोमवार को…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp