महामहिम राज्यपाल बिहार के करकमलों से हुआ डाक टिकट प्रदर्शनी का उद्घाटन ,चार दिवसीय राज्य स्तरीय डाक टिकट प्रदर्शनी का हुआ शुभारम्भ. 

97 0

श्री रवि शंकर प्रसाद एवं श्री नंद किशोर यादव भी थे मौके पर उपस्थित.

गुमनाम स्वतंत्रता सेनानियों, राजभवन तथा सुखेत मॉडल (धुआंमुक्त गाँव) पर हुआ विशेष आवरण का विमोचन l

बाल पुरस्कार विजेता श्री धीरज कुमार को किया गया सम्मानित,राज्य में पहली बार हुआ ऑनलाइन रूप से प्रदर्शनी का आयोजन,छात्रों का दिखा उत्साह, लोगों ने बढ़-चढ़ कर लिया हिस्सा l

पटना :बिहार में राज्य स्तरीय डाक टिकट प्रदर्शनी बिहार डिज़ीपेक्स-2022 (BIHAR DIGIPEX-2022) का आयोजन 24 से 27 फरवरी तक किया जा रहा है। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन  इस समारोह के मुख्य अतिथि  महामहिम राज्यपाल,बिहार श्री फागू चौहान के करकमलों द्वारा महामना मदन मोहन मालवीय डाक सांस्कृतिक केंद्र में किया गया l  इस विशेष मौके पर माननीय सांसद, पटना साहिब, बिहार  श्री रवि शंकर प्रसाद , माननीय विधायक, पटना साहिब, बिहार श्री नन्द किशोर यादव एवं श्री आर. सी. श्रीवास्तव , कुलपती, राजेंद्र प्रसाद कृषि विश्वविद्यालय, पूसा, समस्तीपुर विशिष्ठ अतिथि के रूप में मौजेद थे l  इन सभी अतिथियों को डाक महाध्यक्ष श्री अदनान अहमद द्वारा विशेष पौधा देकर सम्मानित किया गया lदस वर्षों बाद इस तरह की अनूठी राज्य स्तरीय डाक टिकट प्रदर्शनी का आयोजन हमारे पटना शहर में हो रहा है l इससे पहले यह आयोजन 2012  में किया गया था l इस आयोजन में बिहार के पटना सहित सुदूर जिलों के बहुसंख्यक डाक टिकट संग्रहक (philatelist) भी हिस्सा ले रहें हैं I

उद्घाटन समारोह में तीन विशेष आवरण राजभवन बिहार, सुखेत मॉडल और अनसंग हीरोज का विमोचन किया गया l इस अवसर पर बालवीर धीरज कुमार , राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित, को उनका माय स्टाम्प देकर महामहिम द्वारा सम्मानित किया गया l महामहिम राज्यपाल महोदय ने बताया की डाक टिकट संग्रह एक शौक है जो ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक जानकारी प्रदान करती है l उन्होंने बिहार के समस्त नागरिकों खासकर बच्चों को इस ऑनलाइन प्रदर्शनी देखने की सलाह दी l

इस अवसर पर श्री. रवि शंकर प्रसाद ,माननीय सांसद, पटना साहिब, बिहार ने डाक विभाग के इस ऐतिहासिक कार्यक्रम को सराहा और आगे भी बिहार के अनसुनी नायको पर डाक टिकट जारी करने की अनुरोध की l  उन्होंने डाक विभाग को केंद्र सरकार का एक विशेष  विभाग के रूप में बताया l उन्होंने डाक विभाग द्वारा कोरोना काल में किये गये उत्कृष्ट कार्यों की सराहना की l

भारतीय डाक एवं भारतीय रेल के साझेदारी पर एक विशेष आवरण का हुआ विमोचन

 भारतीय डाक एवं भारतीय रेल के पार्सल सेवा पर एक विशेष आवरण का हुआ विमोचन

राज्य स्तरीय डाक टिकट प्रदर्शनी बिहार डिज़ीपेक्स-2022 के क्रम में पटना जी पी ओ परिसर में आयोजित समारोह में भारतीय रेल एवं डाक विभाग के परस्पर सम्बन्ध पर एक विशेष आवरण का विमोचन हुआ जिसमे श्री देवेन्द्र सिंह मुख्य महाप्रबंधक BSNL, बिहार , पटना, श्री. प्रभात कुमार , मंडल प्रबंधक , दानापुर रेल मंडल , दानापुर एवं श्री. आलोक त्रिपाठी, निदेशक , NIELET उपस्थित थे l

बिहार के राजकीय पक्षी गौरैया पर एक ऑडियो पोस्टकार्ड का किया गया विमोचन

विलुप्त होती पक्षी गौरैया की आवाज को डाक विभाग द्वारा जन जन तक पहुचाने की एक अनूठी पहल

राज्य स्तरीय डाक टिकट प्रदर्शनी बिहार डिज़ीपेक्स-2022 के अंतर्गत पटना जी पी ओ परिसर में आयोजित कार्यक्रम में बिहार की राजकीय पक्षी गौरैया पर एक ऑडियो पोस्टकार्ड का अनावरण किया गया जिसमे एक QR कोड दिया गया है जिसको स्कैन करने पर गोरैया की आवाज सुनाई देती है l डाक विभाग द्वारा विलुप्त होती जा रही गौरैया की आवाज लोगों तक पहुचानें की एक अनूठी पहल की गयी है l इस कार्यक्रम में श्री. कुमार रवि , आयुक्त , पटना प्रमंडल मुख्य अतिथि एवं श्री. पी के अग्रवाल, बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे l श्री कुमार रवि, आयुक्त पटना ने यह बताया की डाक विभाग ने अपने सामान्य कार्यों के अलावा हमारी ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक धरोहर की जानकारी को निरंतर लोगों तक पहुँचा रही है l

ज्ञात हो कि पटना जी. पी. ओ. के प्रांगण में राज्य स्तरीय डाक टिकट प्रदर्शनी (BIHAR DIGIPEX-2022) को ऑनलाइन/वर्चुअल तरीके से दिनांक 24 फरवरी से 27 फरवरी 2022 तक आम जन के लिए प्रदर्शित किया जा रहा है l  इसका अवलोकन समस्त छात्र-छात्राएं , युवा इत्यादि कर सकेगें I इस प्रदर्शनी का थीम “इंडिया रिच कल्चरल हेरिटेज” रखा गया है I चूँकि अभी कोरोना का प्रकोप कम हो गया है इसलिए पटना जी पि ओ के हॉल में भी 50 फिजिकल फ्रेम प्रदर्शनी के लिए लगाए गये हैं l

Related Post

मुख्यमंत्री ने अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण के पश्चात् 11 जिलों के जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्थिति की समीक्षा की

Posted by - अक्टूबर 5, 2021 0
मुख्यमंत्री के निर्देश : ● सभी जिलों के प्रभावित क्षेत्र के लोगों को राहत एवं सहायता तत्काल उपलब्ध करायें। •…

पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व० अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर उन्हें नमन किया गया

Posted by - दिसम्बर 25, 2021 0
पटना, 25 दिसम्बर 2021 :- पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व० अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती आज पूरे राज्य में…

अब अंचलाधिकारी कर रहे है जमीन की दलाली- विजय कुमार सिन्हा

Posted by - दिसम्बर 1, 2022 0
प्रशासन के उच्चधिकारी से मिलकर अंचाधिकारी करते है गडबड़ी – विजय कुमार सिन्हा अवैध उगाही में लगे है अंचलाधिकारी –…

इटाढ़ी गुमटी पर रेल उपरगामी पुल का निर्माण बक्सर के विकास में नए आयाम जोड़ेगा: अश्विनी चौबे

Posted by - फ़रवरी 16, 2022 0
इटाढ़ी पर आरओबी, एफओबी व एप्रोच रोड निर्माण का हुआ भूमि पूजन। चौसा में भी एप्रोच रोड का किया गया…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp