पटना:बिहार विधानसभा भवन के शताब्दी समारोह में शिरकत करने के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द 20 अक्टूबर को पटना आ रहे हैं। राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द दो दिन राज्य में रहेंगे। विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राष्ट्रपति के आगमन की तैयारियों का जायजा लिया।
राष्ट्रपति की यात्रा के बारे में विजय सिन्हा ने बताया कि 20 अक्टूबर को राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे और अगले दिन विधानसभा भवन के शताब्दी समारोह में शामिल होंगे।
इसी दिन स्पीकर के सरकारी आवास में रात्रि भोज और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। बैठक में डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद एवं रेणु देवी, संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।
हाल ही की टिप्पणियाँ