माता वैष्णो देवी मंदिर परिसर में भगदड़,गर्भगृह के बाहर श्रद्धालुओं की झड़प से मची भगदड़ में 12 की मौत, 20 घायल,

78 0

माता वैष्णो देवी मंदिर परिसर में भगदड़

जम्मू के कटरा स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर में आधी रात को भगदड़ मच जाने के कारण भीषण हादसा हो गया। इस भगदड़ में 12 लोगों की जान चली गई जबकि करीब 20 लोगों के घायल हो जाने का समाचार आ रहा है। यह हादसा त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित मंदिर के गर्भगृह के बाहर हुआ।

पूरे मामले को लेकर वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड से लेकर प्रधानमंत्री तक, सभी ने शोक व्यक्त किया और पूरी घटना की गहनता से जाँच के भी आदेश दिए गए हैं।

रात में घटी इस दुर्घटना के बाद वैष्णो देवी यात्रा पुनः पूर्ववत चालू कर दी गई है। बचाव कार्य के दौरान यात्रा कुछ देर के लिए स्थगित कर दी गई थी।

जम्मू के माता वैष्णो देवी मंदिर में शुक्रवार (31 दिसंबर, 2021) की रात को 2:45 बजे एक भीषण हादसा हो गया। मंदिर परिसर में भारी भीड़ होने के कारण पहले लोगों में आपस में धक्का-मुक्की प्रारंभ हो गई, जिसके बाद इसने भगदड़ का रूप ले लिया। भगदड़ में 12 लोगों की मृत्यु हो गई है और अब तक करीब 13 लोगों के घायल होने की पुष्टि हुई है।

नववर्ष में मंदिर के दर्शन के लिए परिसर में भारी मात्रा में श्रद्धालु आए हुए थे। जम्मू के पुलिस प्रमुख दिलबाग सिंह ने हादसे के विषय में बताया कि श्रद्धालुओं के बीच पहले बहस प्रारंभ हो गई जो बाद में धक्का-मुक्की और भगदड़ में बदल गई, इसके बाद ही यह भीषण हादसा हुआ। हादसे के फौरन बाद घायलों को नारायणा अस्पताल पहुँचाया गया जहाँ उनका इलाज चल रहा है।

जम्मू-कश्मीर राज्य के राज्यपाल और मंदिर के श्राइन बोर्ड के प्रमुख मनोज सिन्हा ने इस विषय में शोक प्रकट करते हुए यह सूचना साझा की। उन्होंने पूरे मामले की गहन जाँच के आदेश देते हुए बताया कि गृह मंत्रालय की देखरेख में जम्मू के डीजीपी भी इस जाँच में शामिल होंगे।

प्रधानमंत्री ने जताया शोक

प्रधानमंत्री मोदी ने भी इस विषय में ट्वीट करते हुए लिखा:

माँ वैष्णो देवी मंदिर में हुई भगदड़ के कारण मरने वालों के विषय में जानकर बेहद दुख हुआ। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना। आशा है कि घायल जल्द ही स्वस्थ हो जाएँगे। इस विषय में जम्मू कश्मीर के राज्यपाल मनोज सिन्हा जी से बातचीत की। मंत्री जितेंद्र सिंह और नित्यानंद ने स्थिति का जायज़ा लिया है।

इसके साथ ही प्रधानमंत्री रिलीफ फंड की ओर से सभी मृतकों के परिवार वालों को ₹2-2 लाख और घायलों के लिए ₹50-50 हजा़र की धनराशि आवंटित की गई है।

Related Post

CM नीतीश की ‘गलती’ को माफ करने के मूड में स्पीकर, भूपेंद्र यादव से मुलाकात के बाद कही बड़ी बात

Posted by - मार्च 27, 2022 0
सूत्रों के अनुसार रविवार को स्पीकर की भूपेन्द्र यादव से सीएम नीतीश के साथ हुई बहस के मामले में वार्ता…

बिहार के मंत्री बोले- सोच-समझकर बोलें तेज प्रताप यादव, नहीं तो चल सकता है बुलडोजर

Posted by - अप्रैल 21, 2022 0
बिहार में भी बुलडोजर की सियासत ने जोर पकड़ लिया है. इसको लेकर भाजपा और राजद नेता आमने-सामने हैं. तेज…

केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने पूर्व राजनयिक वरिष्ठ लेखक गौरीशंकर राजहंस के निधन पर शोक जताया

Posted by - दिसम्बर 20, 2021 0
केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण तथा पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कई देशों…

पटना में ओमिक्रॉन: पॉजिटिव मरीज दो दिनों में ही हुआ निगेटिव, सामान्य दवा के साथ इस कदम ने किया कमाल.

Posted by - जनवरी 1, 2022 0
बिहार में ओमिक्रॉन का पहला केस पटना में सामने आया था. लेकिन अब राहत वाली खबर ये है कि ओमिक्रॉन…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp