मानवता की एक नयी पहल दीनदयाल फाऊंडेशन के साथ.

58 0

दीनदयाल फाऊंडेशन 1जून 2020 से आरम्भ हुआ था l इसकी शुरुआत उस समय की गयी थी जिस समय कोविड 19 से लोग जूझ रहे थे और लाकडाउन से जानता भूख प्यास से ब्याकुल थी उस समय हम सभी मिलकर एक संस्था का निर्माण किये जिसे “दीनदयाल फाऊंडेशन” नाम दिया गया जिसका अर्थ है ‘दीन (बेसहारा, असहाय जरूरतमंद) दयाल ( जरुरतमंदो की सेवा करने वाला )’ है l

खाश कर जौनपुर महिला अध्यक्ष अनामिका पाण्डेय ने दीनदयाल फाऊंडेशन को आपने लगन से आगे बढाई है, कोविड के समय वो बेसहारा, असहाय जरूरतमंद बराबर सेवा करती रही है.

महिला अध्यक्ष अनामिका पाण्डेय ने कही की दीनदयाल फाऊंडेशन आपके हर मुश्किल दिनों में आपके साथ हैं

महिला अध्यक्ष अनामिका पाण्डेय ने कही की कोविड के समय श्रमिकों को दीनदयाल फाऊंडेशन की टीम ने श्रमिकों को निशुल्क भोजन वितरण का कार्य किया जो लोग दिन भर में भी अपना पेट नहीं भर पाते हैं ऐसे लोगों को भोजन वितरण किया गया, जो शारीरिक रूप से अपंग हैं सडक के किनारे पड़े रहते हैं चल फिर नहीं पाते ऐसे लोगों को भोजन वितरण किया गया l ऐसे छोटे छोटे बच्चे जो अच्छे स्वादिस्ट भोजन के सपने देखते हैं उनको भोजन वितरण किया गया l

जरुरतमंदो की उचित व्यवस्था के लिए यह महाअभियान चलाया जा रहा हैं जिसमें प्रत्येक दिन लोग अधिक से अधिक संख्या में संस्था की सदस्यता ग्रहण कर संस्था के प्रति समर्पित भाव से मिलकर सेवा कार्य कर रहे हैं l और साथ ही साथ दीनदयाल फाउंडेशन सदस्यता अभियान भी चला रहा है जिसके तहत लोगों को संस्था से जोड़ा भी जा रहा है, इस अभियान में सम्मिलित होकर हर व्यक्ति इस पुण्य के कार्य में भागीदार बन सकता है एवं अपने जीवन को कृतार्थ कर सकता है l
 दीनदयाल फाऊंडेशन आज भारत के विभिन्न राज्यों में अपनी सेवा दे रहा है l प्रत्येक माह में दीनदयाल फाऊंडेशन के द्वारा पूरे देश में हजारों लोगों की सेवा की जाती है l जिसमें देश के युवा वर्ग की मुख्य भागीदारी मानी जा रही है l सभी युवाओं ने मिलकर पूरे भारत में सभी जरुरतमंदो से मिलकर उनकी मदत कर रहे हैं एवं सरकार के सभी कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं l

हम भारत के सभी नागरिकों से निवेदन करूँगा की संस्था को अपना अपना सहयोग अवश्य दें क्योंकि आपके हर मुश्किल दिनों में हम आपके साथ हैं तो आपको संस्था को यथा संभव सहयोग करना हमारा आपका कर्तव्य होता है

दीनदयाल फाऊंडेशन उद्देश्य ।

असहायएंव निराधार वृद्ध मां बाप की सेवा करना।

दिव्यांगो को उनके जरुरत के सामान उपलब्ध कराना।

निर्धन एंव बेसहारा बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाना।

जरूरतमंदों को भोजन एंवकपड़ा उपलब्ध कराना।

बेटियों को बेहतर शिक्षा दिलानाएंवव्यावसायिक शिक्षा के लिएप्रेरित करना।

बेटियों के सामूहिक विवाह का आयोजन करना।

अश्लीलता के खिलाफ आवाज उठाना।

भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाना।

वृक्षारोपणएंवपर्यावरणसुरक्षा पर बल देना।

 नारी उत्पीड़न का खुलकर विरोध करना।

दीनदयाल फाऊंडेशन के द्वारा किया जा रहा सेवा कार्य अत्यन्त सराहनीय रहा है।

दीनदयाल फाऊंडेशन को महाराष्ट्र राज्यपाल द्वारा सन 2020 को सम्मानित किया गया.

महाराष्ट्र के महामहिम राज्यपाल ने दीनदयाल फाउंडेशन संस्था का किया सराहना।

दीनदयाल फाऊंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हेमन्त पाण्डेय एवं उपाध्यक्ष अमित द्विवेदी,रंजीता तिवारी गुजरात महिला अध्यक्ष के निर्देशानुसार जहां पर भी दीनदयाल फाउंडेशन से लोग जुड़े हैं कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी गण सभी को दिशा निर्देश देते हुए गरीब असहाय मजबूर एवं मजदूर सहित श्रमिकों साथ ही साथ विकलांगों को भोजन कपड़ा अन्य चीजें मुहैया कराने का निर्देश दिया है दिए गए निर्देशानुसार पूरे भारत में जरुरतमंदो की सेवा और जरुरतमंदो की उचित व्यवस्था के लिए यह महाअभियान चलाया जा रहा हैं जिसमें प्रत्येक दिन लोग अधिक से अधिक संख्या में संस्था की सदस्यता ग्रहण कर संस्था के प्रति समर्पित भाव से मिलकर सेवा कार्य कर रहे हैं 

Related Post

प्रशांत किशोर का CM पर हमला, कहा- नीतीश कुमार को डबल इंजन दीजिए या 4 इंजन, ये पूरी तरीके से फेल…

Posted by - अगस्त 1, 2023 0
समस्तीपुर के हसनपुर प्रखंड में पत्रकारों से बातचीत में प्रशांत किशोर ने बिहार के जल संसाधन विभाग पर भी जमकर…

मुख्यमंत्री ने राज्यवासियों को नववर्ष की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दी

Posted by - दिसम्बर 31, 2022 0
पटना, 31 दिसम्बर 2022 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने प्रदेश एवं देशवासियों को नये वर्ष 2023 की बधाई एवं…

नमामि गंगे के द्वारा जगह जगह गड्ढा और मेट्रो की वजह से आए दिन तो हादसा हो रहा है

Posted by - मार्च 8, 2024 0
आज पटना के बोरिंग रोड स्थित भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता रवि शंकर कुमार का बाइक चलाने क्रम में…

सर्वस्पर्शी, सर्वव्यापी बजट से अमृतकाल में सशक्त भारत का होगा निर्माण- विजय सिन्हा

Posted by - फ़रवरी 1, 2023 0
* गांव, गरीब, किसान, महिला, बुजुर्ग को समर्पित बजट से भारत का चतुर्दिक होगा विकास * राज्य सरकार अनेक केंद्रीय…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp