बिहार विधानमंडल मानसून सत्र का दूसरा दिन भी काफी हंगामेदार रहा। शिक्षकों के मसले पर विधानमंडल के दोनों सदनों में बीजेपी ने जोरदार हंगामा किया।
Patna: बिहार विधानमंडल मानसून सत्र का दूसरा दिन भी काफी हंगामेदार रहा। शिक्षकों के मसले पर विधानमंडल के दोनों सदनों में बीजेपी ने जोरदार हंगामा किया। विधान मंडल के बाहर और सदन के भीतर भी जमकर पक्ष- विपक्ष में नोकझोंक हुई।
विधान परिषद में सभा की कार्रवाई शुरू होते ही वित्त मंत्री विजय चौधरी और नेता विरोधी दल सम्राट चौधरी के बीच भी जमकर बहस हुई। वहीं, नेता विरोधी दल सम्राट चौधरी और विधान परिषद के सभापति के बीच भी तीखी नोकझोंक देखने को मिली। दूसरी पाली की कार्यवाही शुरू होते ही बीजेपी ने जमकर हंगामा किया। इस बीच सदन की कार्यवाही बुधवार के लिए स्थगित कर देनी पड़ी। सदन की कार्यवाही समाप्त होने के बाद सरकार की तरफ से विपक्ष पर आरोप लगाया गया कि विपक्ष सदन को चलने नहीं दे रहा है। जनता का काम भी नहीं हो पा रहा है। आरजेडी के विधान पार्षद सुनील सिंह ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि शिक्षकों के मसले पर सेकंड हाफ में विधान परिषद में सभापति बहस चाहते थे, लेकिन बीजेपी बहस से भाग रही है। शिक्षकों से बीजेपी का कोई मतलब नहीं है। राजनीति चमकाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के नेता सदन में सिर्फ हंगामा कर रहे हैं।
वहीं, बीजेपी एमएलसी शाहनवाज हुसैन ने कहा कि शिक्षकों पर जिस तरह से आज डंडे बरसाए गए उनकी गिरफ्तारी हुई उस गिरफ्तारी को लेकर हम लोग सरकार से जवाब जानना चाह रहे थे, लेकिन सरकार जवाब देने से भाग रही थी। शाहनवाज हुसैन ने कहा कि सरकार शिक्षकों के साथ इतना बड़ा अन्याय कर रही है। इसका जवाब हम मुख्यमंत्री से जानना चाह रहे थे कि आखिर शिक्षक भर्ती नियमावली जो लाई गई है, जिसका विरोध हो रहा है उस विरोध पर मुख्यमंत्री अपनी चुप्पी क्यों नहीं तोड़ रहे हैं।
हाल ही की टिप्पणियाँ