पटना (बिहटा) बताते चलें की हमारे माननीय #बुजुर्ग, जिन्हें हम आजकल सिर्फ सीनियर सिटीजन समझने लगे हैं, वो दरअसल हमारे पूर्वजों और युवा पीढ़ी के बीच के कनेक्टिंग लिंक (संबंधसूत्र) हैं। पटना जिला के बिहटा प्रखंड अंतर्गत डिहरी गांव में कैलाश धाम में डॉ ममतामई प्रियदर्शिनी ने सम्मान सभा का आयोजन के दौरान कहा कि ये सम्माननीय बुजुर्ग ही हमारे #मार्गदर्शक हैं तथा पूर्वजों के धरोहर, थाती, सभ्यता एवम संस्कृति के संवाहक हैं। अतः इन्हें सम्मान देने की आवश्यकता है जिससे हमारी आने वाली पीढ़ी प्रेरणा ले सके और अपनी सभ्यता संस्कृति को प्रायोगिक तौर पर समझ सके।
डॉ० ममतामयी प्रियदर्शिनी ने यह भी कहा कि सामान्यतः दो प्रकार के धरोहरों की बात होती है, ऐतिहासिक और पौराणिक धरोहर। उन्होंने आगे कहा कि उनका मानना है कि हमारे बुजुर्ग तीसरा धरोहर हैं। अतः आज अगस्त क्रांति के दिन, पवित्र श्रावण माह के सोमवार से, डॉ० ममतामयी प्रियदर्शिनी ने सांकेतिक रूप में बिक्रम विधानसभा में स्थित डिहरी गांव के कैलाश मंदिर परिसर में बुजुर्गों को सम्मानित कर अपने ऐतिहासिक और पौराणिक धरोहरों को सहेजने और प्रोमोट करने का अभियान शुरू कर नए रूप में अगस्त क्रांति की शुरुआत की। साथ ही उन्होंने इन धरोहरों को एक प्लेटफार्म पर लाने के लिए एक वेबसाइट, “biharkemandir.com” की भी लॉन्चिंग की।
साथ हीं आपको अवगत कराना चाहूंगा की पूर्व में 5 वर्ष पहले डिहरी गांव में घर बनने हेतु जमीन खुदाई के दौरान एक साथ दो शिवलिंग निकला था। यहां के बुजुर्गो का कहना है की जब भगवान राम इसी रास्ते से गया पिंड देने जा रहे थे तो यहां पर ही विश्राम किए थे और एक शिव मंदिर का स्थापना किए थे। पूरे गांव के सहयोग से इस स्थल पर एक भव्य मंदिर का निर्माण किया गया है। इस मौके पर स्थानीय लोगो का कहना है की इसकी जांच की जाए और इस धरोहर को बचाया जाए। साथ हीं इसे पर्यटन के साथ जोड़ा जाए। इस मौके पर बिहटा प्रखंड के डिहरी गांव के बुजुर्गो को सम्मानित डॉ ममतामई प्रियदर्शिनी जी के द्वारा किए गया । सम्मानित बुजुर्ग श्री सुदेश्वर सिह (रिटायर्ड आर्मी -90 वर्ष), श्री बिजेंद्र नारायण सिंह (रिटायर्ड शिक्षक – 83 वर्ष), श्री रामायण पांडेय ( रिटायर्ड आर्मी – 75 वर्ष), श्री मंगलेश्वर शर्मा – रिटायर्ड आर्मी 85 वर्ष), शतेंद्र नारायण शर्मा – रिटायर्ड शिक्षक(65 वर्ष), तारानगर पंचायत के मुखिया धनंजय सिंह उर्फ साधु जी, पूर्व मुखिया उदय सिंह, अमित कुमार । साथ हीं मौके पर उपस्थित ग्रामीण विनोद शर्मा, राजेश कुमार, सुमित कुमार, बिशोख कुमार, बब्लू कुमार, बिट्टू कुमार, शंकर कुमार, रौशन कुमार एवं समस्त ग्रामीण।
स्थान: कैलाश धाम, डिहरी, बिहटा, पटना
हाल ही की टिप्पणियाँ