मिशन 2024 पर नीतीश कुमार: हरियाणा के पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला से मिले

71 0

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने हरियाणा के पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला से मुलाकात की. सीएम नीतीश अपने तीन दिवसीय दिल्ली दौरे के दौरान कई विपक्षी नेताओं से मिल रहे हैं.

पटना: दिल्ली दौरे पर आए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिल्ली में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला से भी मुलाकात की. इससे पहले सीएम नीतीश ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल  से उनके निवास पर मुलाकात की. साथ ही आज सीताराम येचुरी और डी राजा से भी मिले.

हमारा बहुत पुराना संबंध है, इनके प्रति सम्मान का भाव है. जब हम उन (भाजपा) लोगों से अलग हो गए हैं तो उन्होंने (ओम प्रकाश चौटाला) भी फोन करके कहा कि ठीक किए हो. यहां आए तो इनसे मिलने आ गए. इसके अलावा कोई बात नहीं है.” – नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री बिहार

डी राजा से सीएम नीतीश ने की मुलाकात:: इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात के एक दिन बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को माकपा महासचिव सीताराम येचुरी और CPI नेता डी राजा से मुलाकात की. बैठक के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि वह प्रधानमंत्री पद के दावेदार नहीं है और उनकी ऐसी कोई इच्छा भी नहीं है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि, ‘हम साथ हैं, इसलिए मैं यहां आया हूं.’ सीताराम येचुरी भी इस दौरान काफी खुश नजर आ रहे थे. दोनों ने एक-दूसरे को गुलदस्ता देकर स्वागत किया. कुछ देर बैठक करने के बाद सीएम नीतीश रवाना हो गए.”हमने चर्चा की है कि अगर वाम दलों, राज्यों में क्षेत्रीय दलों और कांग्रेस समेत सभी दल एक साथ आते हैं, तो यह एक बड़ा राजनीतिक गठन होगा. हमारी कोशिश है कि हम पूरे देश में जो भी स्थानीय पार्टी हैं वे एक साथ मिल जाए तो बहुत बड़ी बात होगी.”- नीतीश कुमार, सीएम, बिहार

‘सबको एकजुट करना पहला टास्क’: माकपा नेता सीताराम येचुरी से भी सीएम ने मुलाकात (Nitish Kumar Yechury Meeting) की. वहीं येचुरी ने कहा कि ”यह सकारात्मक संकेत है, जिससे देश में अच्छा राजनीतिक विकास होगा. वे (नीतीश कुमार) फिर यहां आए और ये देश के प्रति एक बेहतर संकेत दिया गया है. विपक्ष की पार्टियां को एक होकर देश के संविधान को बचाना है. पहला टास्क है सबको एकजुट करना.”राहुल गांधी से मिले नीतीश कुमार: इससे पहले सोमवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राहुल गांधी से करीब 1 घंटे मुलाकात की. कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, बैठक में मोदी के खिलाफ 2024 के मोर्चे पर नीतीश और राहुल की सहमति बन गई है और समान विचारधारा के दलों के बीच समन्वय बढ़ाने की भी रणनीति बनी है. इस बीच नीतीश कुमार ने बिहार सरकार में समर्थन को लेकर राहुल गांधी को शुक्रिया भी कहा और भारत जोड़ो यात्रा के लिए शुभकामना भी दी हैं.बिहार CM नीतीश कुमार का मिशन 2024: नीतीश कुमार बीजेपी के खिलाफ एकीकृत मोर्चा बनाने पर विपक्षी नेताओं से बातचीत करने सोमवार को दिल्ली पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ करीब एक घंटे तक बैठक की. नई दिल्ली पहुंचने से पहले, नीतीश कुमार ने पटना में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आधिकारिक आवास पर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद से मुलाकात की. बैठक में उनके साथ उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे. नीतीश ने विभिन्न विपक्षी नेताओं से मिलने की योजना बनाई है. उनका राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से भी मिलने का कार्यक्रम है.

Related Post

पूर्व विधान पार्षद विभूति कवि के निधन पर मुख्यमंत्री ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की

Posted by - अक्टूबर 25, 2023 0
पटना, 25 अक्टूबर 2023 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने पूर्व विधान पार्षद विभूति कवि के निधन पर गहरी शोक…

जेम को समय सीमा के अनुरूप सामानों की डिलीवरी की निगरानी में सुधार का आदेश

Posted by - अगस्त 28, 2022 0
दिल्लीः केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग, उपभोक्ता कार्य, खाद्य और सार्वजनिक वितरण तथा वस्त्र मंत्री पीयूष गोयल ने गवर्नमेंट ई मार्केटप्लेस…

मुख्यमंत्री ने ‘विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर प्रदेश एवं देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें

Posted by - सितम्बर 16, 2023 0
पटना, 16 सितम्बर 2023 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने मेहनतकशों एवं शिल्पकारों के सम्मान का प्रतीक ‘विश्वकर्मा पूजा की…

नागालैंड से लौटते ही अमित शाह और पीएम मोदी पर बरसे नीतीश, बीजेपी झगड़ा लगाने वाली पार्टी’

Posted by - अक्टूबर 11, 2022 0
जेपी की जयंती को नागालैंड में मनाकर लौटे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीजेपी पर अपने तीखे तेवर दिखाए. नीतीश के…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp