मुख्यमंत्री के अहंकार में जहरीली शराब से मरने का थम नहीं रहा सिलसिला- विजय सिन्हा

52 0

* भ्रष्ट अफसरशाही समाधान यात्रा के दौरान जिलों में तमाशा आयोजित कर मुख्यमंत्री का मनबहलाव करने में व्यस्त

पटना, 24.01.2023

बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने मंगलवार को सीवान के जहरीली शराब से प्रभावित गांवों का दौरा कर पीड़ित परिवारों से मिलकर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि बिहार में जहरीली शराब के कहर का अंतहीन सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा है और मुख्यमंत्री अपने दल और महागठबंधन की धींगा-मुश्ती में उलझे हुए हैं। सरकार की भ्रष्ट अफसरशाही कथित समाधान यात्रा के दौरान जिलों में तमाशा आयोजित कर मुख्यमंत्री का मनबहलाव करने में व्यस्त है।

श्री सिन्हा ने कहा कि सारण के बाद सीवान में एक बार फिर जहरीली शराब से मरने वालों की गिनती शुरू हुई है। सरकार के मुख्यसचिव आमिर सुबहानी सीवान के ही बड़हरिया के मूल निवासी है, मगर उनके कानों ओ जू नहीं रेंग रही है। पदभार संभालने के दौरान लंबे-चौड़े दावे करने वाले नए डीजीपी आर एस भट्टी भी अब तक फुस्स ही साबित हुए है। शराब माफिया पुलिस तंत्र पर हावी है।

उन्होंने कहा कि दरअसल चाचा- भतीजे की सरकार में प्रशासन अराजक व सत्ता के संरक्षण में दारू माफिया बेलगाम, निर्भय हो गए हैं।  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अहंकार और जिद में लागू हुई शराबबंदी की नीति की विफलता, प्रशासनिक भ्रष्टाचार और पुलिस तंत्र की शराब  मफियाओं से मिलीभगत व अवैध, अकूत वसूली का ही नतीजा है कि न तो जहरीली शराब के निर्माण व आवक पर रोक लग पा रही है, न शराब पी कर मरने का सिलसिला थम रहा है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की संवेदनहीनता व तानाशाही का ही नतीजा है कि उन्हें शराबबंदी नीति की समीक्षा की मांग से भी तितकी लग जाती है। मुख्यमंत्री जी अब तक आपकी जिद की भेंट बिहार के 600 से भी ज्यादा दबे, कुचले, दलित, गरीब तबके के लोग चढ़ चुके हैं, जिन्हें असमय जहरीली शराब ने लील लिया है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी आपकी अंतरात्मा मर चुकी है। अनाथ बच्चों व विधवाओं की चीत्कार भी आपको झकझोर नहीं पा रहा है। अपनी समाधान सह पिकनिक यात्रा के दौरान कहीं भी आपने न तो जहरीली शराब और न उससे हो रही मौतों की चर्चा की। मुख्यमंत्री जी, आपकी आंखें मूंद लेने से न तो बिहार की यह भयावनी तस्वीर बदल जाएगी, न ही मरने वाले अभागे की तकदीर बदलेगा। मुख्यमंत्री जी आप इन पीड़ितों को मुआवजा नहीं देकर उनके आंसू नहीं पोंछने की जिद कर उनके जले पर नमक छिड़कने का  काम कर रहे हैं।

Related Post

चिराग पासवान से मुलाकात के बाद बोले नित्यानंद राय- यह हमारा पुराना घर है

Posted by - जुलाई 9, 2023 0
पटना: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान से मुलाकात की। मुलाकात…

रेलवे में नौकरी के नाम पर गरीबों की जमीन हड़पने पर लालू जी के यहां जो छापा पड़ा है वह गरीबों की आह का नतीजा है: अरविन्द सिंह

Posted by - मई 20, 2022 0
पटना, 20 मई: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अरविन्द कुमार सिंह ने कहा है कि रेलवे में नौकरी के…

मेरे बेटे को मुख्यमंत्री बनाएं” मांझी के बयान पर बोले सम्राट चौधरी- महागठबंधन के नेता CM बनने की होड़ में लगे

Posted by - फ़रवरी 17, 2023 0
सम्राट चौधरी ने बताया कि जिस तरह देश में पीएम बनने की होड़ में नीतीश कुमार, केजरीवाल और भी विपक्ष…

बेउर जेल से मोकामा उपचुनाव को प्रभावित करने का प्रयास कर रहे अनंत सिंह”, BJP ने लगाया आरोप

Posted by - अक्टूबर 27, 2022 0
भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की और आरोप लगाया…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp