मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने छठ की तैयारी को लेकर घाटों का किया निरीक्षण, चोट दिखाते हुए बोले- काम ही करते रहते हैं

61 0

छठ की तैयारी को लेकर सीएम नीतीश कुमार काफी एक्टिव रहते हैं. छठ से पहले कई बार छठ घाटों का निरीक्षण करते हैं. वहीं, फिर से नीतीश कुमार पटना के छठ घाटों का निरीक्षण किए. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात भी की.

पटना. बिहार में अभी छठ का माहौल है. इसकी तैयारी जोरों पर चल रही है. वहीं, सीएम नीतीश कुमार ने छठ की तैयारी को लेकर पटना के घाटों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने छठ घाट के निरीक्षण के दौरान लगी चोट को दिखाते हुए कहा कि हम काम ही करते रहते हैं.

सीएम चोट दिखाते हुए बोले- काम तो करना ही पड़ता है

नीतीश कुमार ने कहा कि 2006 से छठ घाटों का निरीक्षण कर रहे हैं. इस बार पहली बार छठ घाट के निरीक्षण के दौरान चोट लग गई. फिर भी काम तो करना ही पड़ता है. काम कर ही रहे हैं. आज छठ घाट की तैयारी को लेकर सड़क से ही निरीक्षण किए. वहीं, इस दौरान उन्होंने पिछली बार छठ घाट के निरीक्षण के दौरान लगी चोट को दिखाते हुए कहा कि काम तो करते ही रहते हैं. गाड़ी में आगे अभी पेट में चोट की वजह से नहीं बैठ रहे हैं. सीट बेल्ट आगे बांधना पड़ता है.

अधिकारियों को दिए कई निर्देश

घाटों के निरीक्षण के दौरान करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने अधिकारियों को कई निर्देश भी दिए. उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि जिस छठ घाट पर अच्छी स्थिति है. उसी घाट पर छठ व्रतियों को आने के लिए ऐलान किया जाए. जिससे ज्यादा भीड़ उस छठ घाट पर ही पहुंचे. वहीं, इस दौरान वित्त मंत्री विजय चौधरी, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी सहित कई अधिकारी मौजूद रहे.

छठ से पहले कई बार सीएम घाटों का करते हैं निरीक्षण

बता दें कि बिहार की सबसे महत्वपूर्ण पर्व छठ महापर्व है. इसको लेकर पूरे बिहार में काफी उत्साह रहता है. बिहार से बाहर रहने वाले सभी प्रवासी इन दिनों घर लौट आते हैं. वहीं, छठ की तैयारी को लेकर सीएम नीतीश कुमार काफी एक्टिव रहते हैं. छठ से पहले कई बार छठ घाटों का निरीक्षण करते हैं. वहीं, कुछ दिन पहले पटना के दीघा घाट पर निरीक्षण के दौरान सीएम नीतीश कुमार का स्टीमर जेपी सेतु से टकरा गया था. इस घटना में सीएम नीतीश कुमार को चोट आई थी.

Related Post

जनता दरबार में हाजिर हुए हम नेता,मांझी ने सुनी लोगों की समस्याएं.

Posted by - सितम्बर 14, 2021 0
पटना:हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (से0) का 7 सितंबर से हर (मंगलवार) को जनता दरबार की शुरुआत हुई है, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन…

सात निश्चय-2 के तहत शिवहर नगर क्षेत्र अन्तर्गत स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज के निर्माण कार्य का भी किया शिलान्यास

Posted by - दिसम्बर 13, 2023 0
मुख्यमंत्री ने देकुली धाम के विकासात्मक कार्यों का किया शिलान्यास, बस स्टैंड निर्माण पटना, 13 दिसम्बर 2023 : मुख्यमंत्री श्री…

क्रिसमस के अवसर पर ईसाई समुदाय के लोगों ने मुख्यमंत्री को दी बधाई

Posted by - दिसम्बर 25, 2023 0
पटना, 25 दिसम्बर 2023 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार से 1 अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प’ में पटना के आर्कबिशप श्री…

वैशाली में विश्व की प्रतीकात्मक प्रतिमा की स्थापना बिहार को विश्व पटल पर स्थापित करने और बिहार में असीमित रोजगार के सृजन के लिए अत्यंत आवश्यक – डॉ ममतामयी प्रियदर्शिनी

Posted by - जनवरी 26, 2022 0
डॉ. ममतामयी प्रियदर्शिनी ने बताया कि आज, दिनांक 26/01/22 को, “यू-हम फाउंडेशन” के तत्वाधान में कोरोना जागरूकता अभियान के तहत…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp