मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कुर्सी जाने वाली है, राजद ने दे दिया है संकेतः संजीव चौरसिया

62 0

विधायक संजीव चौरसिया ने कहा है कि शिवानंद तिवारी का बयान कि नीतीश कुमार मुख्यमंत्री की कुर्सी तेजस्वी को सौंप कर आश्रम खोल लें यह उनका व्यक्तिगत बयान नहीं बल्कि राजद की सोच को उजागर करता है।

पटना। प्रदेश भाजपा के महामंत्री और दीघा क्षेत्र के विधायक संजीव चौरसिया ने गुरुवार को बिहार में सत्तासीन दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि सच कभी नहीं छिपता। शिवानंद तिवारी का बयान कि नीतीश कुमार मुख्यमंत्री की कुर्सी तेजस्वी को सौंप कर आश्रम खोल लें, यह उनका व्यक्तिगत बयान नहीं, बल्कि राजद की सोच को उजागर करता है। इसी को कहा जाता है, ‘चौबे गए छब्बे बनने, दुब्बे बनकर लौटे’।

मुख्यमंत्री की कुर्सी भी खिसकती जा रही है

चौरसिया ने बयान जारी करते हुए कहा कि नीतीश कुमार कहां तो प्रधानमंत्री बनने का दिवास्वप्न देख रहे हैं और दूसरी तरफ उनकी मुख्यमंत्री की कुर्सी भी खिसकती जा रही है। मुंगेरीलाल के हसीन सपने देखने वालों का यही हश्र होता है। चौरसिया ने कहा कि बिहार में सत्तारूढ़ दलों के बीच मतलब की यारी है। कोई प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहा है, तो कोई मुख्यमंत्री बनने का। इनके एजेंडे में जनसेवा है ही नहीं।

नीतीश को हटाने के लिए राजद ने शुरू की कवायद

चौरसिया ने कहा कि शिवानंद तिवारी का बयान एक संकेत है कि राजद अब नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद से हटाने की कवायद शुरू कर चुका है। अभी राजद के एक नेता ने आवाज उठाई है, यह आवाज अभी और तेज होगी। चौरसिया ने कहा कि नीतीश कुमार को जल्दी ही जदयू को राजद में विलय कर राजनीति से संन्यास लेने को विवश होना पड़ेगा। जनता को भी इसका आभास हो चुका है। ये जो पब्लिक है सब जानती है।

शिवानंद ने दिया था बयान

गौरतलब हो कि राजद की राज्य परिषद की बैठक में बुधवार को शिवानंद तिवारी ने कहा था कि 2025 में तेजस्वी यादव को बिहार का मुख्यमंत्री बनाकर नीतीश कुमार को आश्रम खोल लेना चाहिए। तिवारी के इस बयान का सहारा लेकर भाजपा ने मुख्यमंत्री पर कटाक्ष शुरू कर दिया। हालांकि शिवानंद के बयान पर जदयू ने भी पलटवार किया। उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि नीतीश अभी कोई आश्रम खोलने वाले नहीं हैं।

Related Post

युवती से कथित रेप के आरोपी LJP सांसद प्रिंस राज को बड़ी राहत, कोर्ट ने दी अग्रिम जमानत.

Posted by - सितम्बर 25, 2021 0
नई दिल्ली:युवती से कथित रेप (Rape) मामले में लोक जनशक्ति पार्टी के सांसद प्रिंस पासवान (Prince Paswan) को बड़ी राहत…

मिशन विपक्षी एकताः 11 मई को मुंबई दौरे पर जाएंगे CM नीतीश, शरद पवार एवं उद्धव ठाकरे से करेंगे मुलाकात

Posted by - मई 9, 2023 0
राकांपा प्रमुख के रूप में पद छोड़ने के अपने फैसले को वापस लेने वाले पवार कर्नाटक के निपानी जाने से…

आखिर क्या है घटना के पीछे की वजह? रेलवे ने दिए उच्च स्तरीय जांच के आदेश

Posted by - अक्टूबर 12, 2023 0
पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी बीरेन्द्र कुमार ने एक बयान में कहा, ‘‘घटना के कारणों का पता लगाने…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp