मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिला चरखा समिति में उत्पादन-सह-प्रशिक्षण केंद्र के भवन का किया उद्घाटन

200 0

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी की जयंती के अवसर पर महिला चरखा समिति (प्रभा जयप्रकाश स्मृति संग्रहालय) कदमकुआं जाकर लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी की जयंती के अवसर पर महिला चरखा समिति (प्रभा जयप्रकाश स्मृति संग्रहालय) कदमकुआं जाकर लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने चरखा समिति में स्थित लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी के शयनकक्ष, सभा कक्ष, प्रभावती स्मृति कक्ष सहित पूरे परिसर का मुआयना किया। मुख्यमंत्री ने विजिटर बुक में भी अपना संदेश लिखा।

PunjabKesari

मुख्यमंत्री ने नवनिर्मित भवन का भी किया निरीक्षण
मुख्यमंत्री ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी की धर्मपत्नी पूज्या स्व० प्रभावती देवी जी की मूर्ति का अनावरण किया और मार्ल्यापण कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने उनकी मूर्ति के समक्ष दीप भी प्रज्ज्वलित किया और चरखा भी चलाया। इसके पश्चात् मुख्यमंत्री ने महिला चरखा समिति उत्पादन सह-प्रशिक्षण केन्द्र के नवनिर्मित भवन का फीता काटकर एवं शिलापट्ट अनावरण कर उद्घाटन किया। उद्घाटन के पश्चात् मुख्यमंत्री ने नवनिर्मित भवन का निरीक्षण किया। महिला चरखा समिति के उत्पादन-सह-प्रशिक्षण केन्द्र के नवनिर्मित भवन के भूतल पर फूड प्रोसेसिंग कार्यशाला, प्रथम तल पर खादी वस्त्र निर्माण कार्यशाला तथा द्वितीय तल पर प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिलाओं के लिए हॉस्टल का प्रावधान किया गया है।

PunjabKesari

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश
वहीं, यहां पर फूड प्रोसेसिंग से संबंधित विभिन्न प्रकार की कुल 20 मशीनों तथा खादी वस्त्र निर्माण हेतु कुल 18 तरह के चरखे इत्यादि उपकरणों का अधिष्ठापन किया गया है। जहां एक ओर महिलाओं को व्यवस्थित ढंग से प्रशिक्षण की सुविधाएं प्राप्त होगी, वहीं दूसरी ओर प्रशिक्षण प्राप्त महिलाएं उत्पादन की गतिविधियों के माध्यम से अपनी जीविका के लिए उत्पादन कार्य भी कर सकती है। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि भवन की छत पर सोलर प्लेट भी लगवायें।

Related Post

मुख्यमंत्री ने ‘समाधान यात्रा के क्रम में पटना जिले के बिहटा प्रखण्ड में विकास योजनाओं का लिया जायजा, समस्याओं के समाधान को लेकर अधिकारियों को दिए निर्देश

Posted by - जनवरी 29, 2023 0
पटना, 29 जनवरी 2023 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज ‘समाधान यात्रा के क्रम में पटना जिले के बिहटा…

जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री, 75 लोगों की सुनी समस्यायें, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

Posted by - नवम्बर 7, 2022 0
पटना, 07 नवम्बर 2022 :- • मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार आज 4 देशरत्न मार्ग स्थित मुख्यमंत्री सचिवालय परिसर में आयोजित…

मुख्यमंत्री को नववर्ष की बधाई एवं शुभकामना देने बड़ी संख्या में पहुँचे लोग

Posted by - जनवरी 1, 2024 0
पटना 01 जनवरी 2024 :- आज मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार को नववर्ष की शुभकामना एवं बधाई देने के लिये सरकार…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp