मुख्यमंत्री ने अतिवृष्टि के कारण हुई फसल क्षति को लेकर आपदा प्रबंधन विभाग, जल संसाधन विभाग एवं कृषि विभाग के साथ की समीक्षा

75 0

वर्षा के कारण पिछले 2-3 दिनों में हुयी फसल क्षति का आकलन एक बार फिर सभी जगहों का करा लें।

जल संसाधन विभाग सिंचाई कार्य को ठीक से देखने के साथ-साथ बाढ़ से बचाव के स्थायी समाधान के लिए कार्य करें।

जिन नदियों के किनारे तटबंधों का निर्माण बचा हुआ है उनका निर्माण कार्य जल्द पूर्ण करें।

नदियों की उड़ाही के लिए योजना बनाकर काम करें।

छोटी-छोटी नदियों को भी कनेक्ट करने की योजना बनाएं ताकि जल संरक्षण हो सके और उससे सिंचाई कार्य में किसानों को काफी सुविधा हो सके।

पटना, 20 अक्टूबर 2021 :- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज 1 अणे मार्ग स्थित संकल्प में आपदा प्रबंधन विभाग, जल संसाधन विभाग एवं कृषि विभाग के साथ पिछले दो दिनों में वर्षा के कारण उत्पन्न स्थिति की समीक्षा की एवं फसल क्षति के संबंध में जानकारी ली। जल संसाधन विभाग के सचिव श्री संजीव हंस, कृषि विभाग के सचिव श्री एन० सरवन कुमार, आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव श्री संजय कुमार अग्रवाल ने अपने-अपने विभागों की अद्यतन स्थिति की बैठक में जानकारी दी।

समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले 5-6 माह से लगातार बारिश हुई है। राज्य में इस मॉनसून अवधि के दौरान चार चरणों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हुई। बाढ़ के दौरान राहत एवं बचाव कार्य पूरी मुस्तैदी के साथ किया गया। उन्होंने कहा कि 15 अक्टूबर के पहले सभी जगह की रिपोर्ट लेकर हुई फसल क्षति का आकलन किया गया और उन्हें मुआवजा दिया जा रहा है। पिछले 2-3 दिनों में भी वर्षा के कारण हुई फसल क्षति का फिर से एक बार आकलन कर लें। कोई भी प्रभावित क्षेत्र छूटे नहीं। सभी गाँवों में हुयी फसल क्षति की जानकारी लें। उन्होंने कहा कि वर्ष 2007 से आपदा की स्थिति में लोगों को हर प्रकार से सहायता की जा रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जल संसाधन विभाग को दो भागों में बांटा गया है ताकि सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण का कार्य ठीक ढंग से किया जा सके। उन्होंने कहा कि सिंचाई कार्य को •ठीक से देखने के साथ-साथ जल संसाधन विभाग बाढ़ से बचाव के स्थायी समाधान के लिए कार्य करे। जिन नदियों के किनारे तटबंधों का निर्माण बचा हुआ है उनका निर्माण कार्य जल्दी पूरा करें। उन्होंने कहा कि नदियों की उड़ाही के लिए योजना बनाकर काम करें। छोटी-छोटी नदियों को भी कनेक्ट करने की योजना बनाएं ताकि जल संरक्षण हो सके और उससे सिंचाई •कार्य में किसानों को काफी सुविधा हो सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार की लगभग 74 प्रतिशत आबादी की आजीविका का आधार कृषि है।

 हमलोग कृषि के क्षेत्र में कई कार्य किए हैं, फसलों का उत्पादन और  उत्पादकता बढ़ी है।

अधिप्राप्ति का काम भी अच्छे से हो रहा है और लोगों की आमदनी बढ़ी है। बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री चंचल कुमार, जल संसाधन विभाग के सचिव श्री संजीव हंस, कृषि विभाग के सचिव श्री एनo सरवन कुमार, आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव श्री संजय कुमार अग्रवाल एवं मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार उपस्थित थे।

Related Post

मुख्यमंत्री नवनिर्वाचित विधायकों श्री अमन भूषणहजारी एवं श्री राजीव कुमार सिंह के शपथ ग्रहण समारोह में हुए शामिल

Posted by - नवम्बर 5, 2021 0
पटना, 05 नवम्बर 2021 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार आज बिहार विधानसभा के वाचनालय सभागार में आयोजित नवनिर्वाचित विधायकों श्री…

मुख्यमंत्री ने ‘बिहार- दैट वाज….एंड नाऊ’ कॉफी टेबल बुक का किया विमोचन

Posted by - मार्च 17, 2023 0
मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज बिहार विधानसभा स्थित अपने कार्यालय कक्ष में प्रसिद्ध छायाकार एवं पद्मश्री से सम्मानित श्री…

मुख्यमंत्री ने स्व० जगजीवन राम जी को उनकी जयंती के अवसर पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की

Posted by - अप्रैल 5, 2022 0
पटना, 05 अप्रैल 2022 :- आज पूर्व उप प्रधानमंत्री स्व० जगजीवन राम जी की जयंती के अवसर पर आयोजित राजकीय…

मोदी सरकार में मेगा परियोजनाएं की चर्चा हो रही हैं कांग्रेस कार्यकाल के जैसे मेगा घोटालों की नहीं : रंजीत कुमार

Posted by - फ़रवरी 18, 2024 0
पटना, 18 फ़रवरी : हम पार्टी के राष्ट्रीय सचिव रंजीत कुमार ने कहा है कि लोकसभा में 400 पार कर…

मुख्यमंत्री ने मैथिली के साहित्यकार श्री अजीत आजाद एवं प्रसिद्ध समाज वैज्ञानिक और कवि श्री बद्री नारायण को साहित्य अकादमी पुरस्कार मिलने पर बधाई एवं शुभकामनायें दी

Posted by - दिसम्बर 23, 2022 0
पटना, 23 दिसम्बर 2022 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने मैथिली के साहित्यकार श्री अजीत आजाद एवं प्रसिद्ध समाज वैज्ञानिक…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp