मुख्यमंत्री ने अपनी माताश्री स्व० परमेश्वरी देवी की पुण्य तिथि पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की

145 0

पटना 01 जनवरी 2024 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने अपनी माताश्री स्व० परमेश्वरी देवी जी की पुण्य तिथि के अवसर पर अपने पैतृक गाँव कल्याण बिगहा, हरनौत स्थित कविराज रामलखन सिंह स्मृति वाटिका जाकर स्व० परमेश्वरी देवी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने अपने पिता कविराज स्व० रामलखन सिंह जी एवं अपनी धर्मपत्नी स्व० मंजू सिन्हा जी की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री के बड़े भाई श्री सतीश कुमार, पुत्र श्री निशान्त कुमार एवं निकट परिजनों ने भी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।

इस अवसर पर ग्रामीण विकास मंत्री श्री श्रवण कुमार, परिवहन मंत्री श्रीमती शीला कुमारी, सांसद श्री कौशलेन्द्र कुमार, सांसद श्री अनिल हेगड़े, विधायक श्री जितेन्द्र कुमार, विधायक श्री हरिनारायण सिंह, विधान पार्षद श्री संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी, विधान पार्षद श्री ललन सर्राफ, बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री उदयकांत मिश्रा, बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य श्री मनीष कुमार वर्मा, बिहार राज्य शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष श्री अफजल अब्बास, बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष मो० इरशादुल्ला, जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री राजीव रंजन, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार, भवन निर्माण विभाग के सचिव सह पटना प्रमण्डल के आयुक्त श्री कुमार रवि, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी श्री गोपाल सिंह, जिलाधिकारी पटना श्री चन्द्रशेखर सिंह, नालंदा के जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर, आई०जी० पटना प्रक्षेत्र श्री राकेश राठी, वरीय पुलिस अधीक्षक पटना श्री राजीव मिश्रा, पुलिस अधीक्षक नालंदा श्री अशोक मिश्रा सहित अनेक सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ताओं, गणमान्य व्यक्तियों, शुभचिन्तकों एवं अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री ने अपने पैतृक गाँव कल्याण बिगहा के भगवती मंदिर (देवी स्थान) में पूजा अर्चना की और राज्य की सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की। कल्याण बिगहा एवं आसपास के लोग मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर अत्यधिक प्रफुल्लित थे। मुख्यमंत्री ने स्थानीय लोगों से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जाना और उनका अभिवादन स्वीकार किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने स्थानीय लोगों की समस्यायें सुनी और उसके समाधान के लिये अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।

Related Post

मुख्यमंत्री ने जयप्रभा मेदांता अस्पताल जाकर पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री मो० आफाक आलम का कुशलक्षेम पूछा

Posted by - मई 28, 2023 0
पटना, 28 मई 2023 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार आज देर शाम पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री मो० आफाक आलम…

श्री आदर्श लीला समिति की बैठक संपन्न, कुमार गौरव उर्फ गौरव सिन्हा की अध्यक्षता में दशहरा में होगा रामलीला का आयोजन

Posted by - अगस्त 21, 2022 0
दशहरा के मौके पर गया के कलाकारों द्वारा रामलीला की होगी प्रस्तुतिः कुमार गौरव उर्फ गौरव सिन्हा गयाः  गया हमेशा…

मुख्यमंत्री ने ‘समाधान यात्रा के क्रम में लखीसराय एवं शेखपुरा जिले में विकास योजनाओं का लिया जायजा,

Posted by - फ़रवरी 7, 2023 0
समस्याओं के समाधान को लेकर अधिकारियों को दिए निर्देश पटना, 07 फरवरी 2023 :- • मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने…

नीतीश लिख रहे विपक्षी एकता का नया इतिहास : डॉ. निर्मल कुशवाहा

Posted by - जुलाई 31, 2023 0
पटना/डिहरी ऑन-सोन। नीतीश कुमार देश के धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक स्वरूप को बचाने के लिए एक बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp