मुख्यमंत्री ने आई०आई०टी० पटना का किया परिभ्रमण, फेज- 2 के अन्तर्गत नवनिर्मित भवनों का लिया जायजा

101 0

पटना, 19 फरवरी 2024 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज आई०आई०टी० बिहटा, पटना का परिभ्रमण कर नवनिर्मित भवनों का जायजा लिया। आई०आई०टी० बिहटा पटना के प्रबंधन द्वारा प्रजेंटेशन के माध्यम से दूसरे फेज के तहत नवनिर्मित रेशिडेंसियल जोन, एकेडमिक जोन, स्पॉर्टस जोन, हॉस्टल जोन आदि के संबंध में मुख्यमंत्री को विस्तृत जानकारी दी गई। 20 फरवरी को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्चुअल माध्यम से बिहटा स्थित आई०आई०टी० पटना के परिसर में नवनिर्मित भवनों का लोकार्पण किया जाएगा। फेज 2 के तहत लोकार्पित होने वाले नवनिर्मित 24 भवनों का निर्माण 1 लाख 7 हजार 761 वर्ग फीट में कराया गया है जिसकी कुल लागत 426 करोड़ रुपये है। कल लोकार्पित होने वाले नवनिर्मित भवनों में शैक्षणिक भवन, गर्ल्स हॉस्टल, ब्वॉयज हॉस्टल, सेंट्रल लाइब्रेरी, ऑडीटोरियम, सेंट्रल लेक्चर हॉल, स्टूडेंट एक्टीविटीज सेंटर, सीनियर प्राध्यापक, फैकल्टी मेम्बर्स के आवासन सहित अन्य भवन शामिल है। आई०आई०टी० पटना के चेयरमैन डॉक्टर आनंद देश पांडे ने मुख्यमंत्री को अंगवस्त्र भेंटकर उनका अभिनंदन किया।

मुख्यमंत्री ने वर्ष 2007 में भारत सरकार के तत्कालीन मानव संसाधन मंत्री से मिलकर पटना में आई०आई०टी० के स्थापना के लिए विशेष आग्रह किया था, जिसे स्वीकार करते हुए अगले ही वर्ष 2008 में आई०आई०टी० पटना की स्थापना कर दी गई। प्रारंभ में इसके संचालन के लिए पाटलीपुत्र पॉलिटेकनिक संस्थान परिसर में आवश्यक व्यवस्था की गई थी। इसके स्थायी  परिसर के लिए बिहार सरकार द्वारा बिहटा में 500 एकड़ भूमि निःशुल्क उपलब्ध कराई गई। मूलभूत शैक्षणिक एवं प्रशासनिक भवनों का निर्माण होने पर वर्ष 2012 में यह संस्थान बिहटा के स्थायी परिसर में स्थानांतरित हो गया। आई०आई०टी० पटना के परिसर में दूसरे फेज के तहत अन्य नवनिर्मित भवनों का कल प्रधानमंत्री द्वारा लोकार्पण किया जाएगा ताकि अधिक बेहतर ढंग से इसका संचालन हो सके।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार, विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के सचिव श्री लोकेश कुमार सिंह, मुख्यमंत्री सचिवालय के विशेष सचिव श्री चंद्रशेखर सिंह, पटना जिलाधिकारी श्री शीर्षत कपिल अशोक, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री राजीव मिश्रा सहित आई०आई०टी० पटना के प्रध्यापकगण, अधिशासी परिषद के सदस्यगण एवं अन्य वरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।

Related Post

सोच हमारी विकाश आपका,नारा के साथ निकला भव्य रैली अजमा पंचायत भावी प्रत्याशी अमिता देवी का.

Posted by - अक्टूबर 5, 2021 0
Patna: आज अजमा पंचायत के मुखिया पद के चुनाव के लिये भावी प्रत्याशी अमिता देवी ने अपना अभियान तेज कर…

RJD MLC को सरकार ने बना दिया BJP का नेता! सुनील सिंह ने जताई आपत्ति, कहा- यह ऊपर से साहब जी का ही आदेश

Posted by - अगस्त 12, 2023 0
इसे लेकर सुनील सिंह ने अप्रत्यक्ष रूप से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर…

मोदी की बढ़ती लोकप्रियता से विपक्षी दलों में है घबराहट: राहुल रंजन

Posted by - दिसम्बर 20, 2023 0
भाजयुमो प्रदेश प्रवक्ता राहुल रंजन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता दिन पर दिन बढ़ती जा रही है…

बिहार राज्य फिजियोथेरेपिस्ट संघ ने मेघा सूची अतिशीघ्र प्रकाशित करने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

Posted by - सितम्बर 2, 2022 0
पटना : बिहार राज्य फिजियोथेरेपिस्ट संघ ने शुक्रवार को बिहार तकनीकी सेवा आयोग के समक्ष अपनी मांगों को लेकर शांतिपूर्ण…

मुख्यमंत्री ने पूर्व मुख्यमंत्री स्व० विनोदानंद झा जी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की

Posted by - अप्रैल 17, 2022 0
पटना, 17 अप्रैल 2022 :- पूर्व मुख्यमंत्री स्व० विनोदानंद झा जी की जयंती पर पटना में राजकीय जयंती समारोह का…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp