मुख्यमंत्री ने इस्लामपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों का भ्रमण कर पुराने साथियों से की मुलाकात

78 0

पटना, 09 अप्रैल 2022 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज इस्लामपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों का भ्रमण किया। मुख्यमंत्री ने एकंगरसराय प्रखण्ड के एकंगरसराय तथा इस्लामपुर प्रखण्ड के इस्लामपुर में अपने पुराने साथियों से मुलाकात की और उनका हाल-चाल जाना। मुख्यमंत्री का स्वागत पुराने साथियों एवं कार्यकर्ताओं ने फूलों की बड़ी माला एवं प्रतीक चिह्न, अंगवस्त्र भेंटकर किया।

मुलाकात के क्रम में मुख्यमंत्री ने अपने पुराने सहयोगियों एवं कार्यकर्ताओं से कहा कि आप सबलोग इतनी बड़ी संख्या में यहां मौजूद हैं। आप सबसे मिलकर बहुत खुशी हुई। हम तो इधर कुछ दिनों से लगातार घूम रहे हैं। मेरी इच्छा थी की एक बार फिर से सब जग हम घूम लें। आपलोगों के सहयोग से ही आज हम यहां हैं। जो भी हम से संभव हुआ हम आपलोगों का काम करते रहे हैं लेकिन मेरे मन में आया कि आपलोगों से आकर मिलें, उसी सिलसिले में हम आप सबलोगों से यहां मिलने आए हैं।

सब जगह भारी संख्या में लोग मिल रहे हैं। सब अपनी समस्या भी बताते हैं। यहां पर आकर आपलोगों से मिलने का मौका मिला। मुझे बहुत खुशी हुई। बहुत लोगों ने अपनी समस्याओं को बताया है, उन सब चीजों को देखा जाएगा। हम आपकी सेवा करते रहेंगे। आप सबलोगों का हमेशा से सहयोग मिलता रहा है, इसको हम जीवन भर याद रखेंगे। आप सबलोगों से अपील है कि सब लोग मिलकर रहिए, आपस में प्रेम और भाईचारे का भाव रखिएगा। महिलाओं और बच्चे-बच्चियों से भेंट होती है, इनमें कितनी जागृति आयी है देखकर खुशी होती है। समाज में पहले बहुत विवाद होता था। अब बहुत कम हो गया है।

इसी चीज को कायम रखना है। हमारा तो एक ही विनम्र आग्रह है कि प्रेम और भाईचारे का आपस में भाव रखिएगा। बरसात के दिनों में भी सब जगह का चक्कर लगाकर एक बार तो देख-रेख करते हैं। इतनी गर्मी में भी बड़ी संख्या में आपलोग आए इसके लिए आप सबलोगों को हृदय से धन्यवाद देता हूं।

भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री ने कोसियावां, एकंगरसराय बाजार, जगाई, रतनपुरा, दरियापुर, शेख अब्दुल्ला कोरमा बाजार, इस्लामपुर बाजार सहित कई जगहों पर रूककर अपने पुराने साथियों एवं कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। जगह-जगह पर लोगों ने मुख्यमंत्री का पुष्प गुच्छ, फूल-मालाओं एवं पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।

भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री ने एकंगरसराय में महान स्वतंत्रता सेनानी, शिक्षाविद् एवं पूर्व मंत्री स्व० डॉ० लाल सिंह त्यागी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

भ्रमण के दौरान जल संसाधन मंत्री श्री संजय कुमार झा, ग्रामीण विकास मंत्री श्री श्रवण कुमार, सांसद श्री कौशलेन्द्र कुमार, सेवानिवृत प्रोफेसर एवं जदयू नेता श्री जर्नादन सिंह सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Related Post

हर घर नल का जल” सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है, स्कीम की सफलता से घबराहट में अनर्गल प्रलाप कर रहा है विपक्ष… उप मुख्यमंत्री

Posted by - सितम्बर 23, 2021 0
पटना:बिहार के उप मुख्यमंत्री श्री तारकिशोर प्रसाद ने एक अंग्रेजी अखबार में “हर घर नल का जल” स्कीम के अंतर्गत…

बिहार विभूति डॉ० अनुग्रह नारायण सिंह जी की जयंती पर मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने नमन किया एवं अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

Posted by - जून 18, 2022 0
पटना 18 जून 2022 :- बिहार विभूति डॉ० अनुग्रह नारायण सिंह जी की जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री नीतीश…

ओलंपिक्स, भारत और बिहार पर जानिए तेजस्वी के दिल की बात, लम्बे समय से है एक टीस सा है.

Posted by - अगस्त 10, 2021 0
बिहार में प्रतिभा की कमी नहीं है. हर खेल में बिहार के लोग अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं. लेकिन कमी…

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने किये सम्मान समारोह का आयोजन.

Posted by - नवम्बर 5, 2021 0
समाज एवं राष्ट्र के नवनिर्माण में कलमजीवियों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है,आज चित्रांश समाज को पूरे राष्ट्र को साक्षर बनाने…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp