मुख्यमंत्री ने ऊर्जा प्रक्षेत्र की 15,871.24 करोड़ रुपये की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन / लोकार्पण एवं शुभारंभ किया

104 0

पटना, 30 नवम्बर 2022 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज ऊर्जा ऑडिटोरियम में ऊर्जा प्रक्षेत्र की 15,871.24 करोड़ रुपये की विभिन्न योजनाओं का रिमोट के द्वारा शिलान्यास, उद्घाटन / लोकार्पण एवं शुभारंभ किया।

समारोह को संबोधित करते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि आज के इस कार्यक्रम में आकर मुझे बहुत खुशी हो रही है। इस कार्यक्रम के आयोजन के लिये मैं बहुत बधाई देता हूं। आज 15871.24 करोड़ की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन / लोकार्पण एवं शुभारंभ किया गया है। 5930.89 करोड़ रूपये की योजनाओं का शिलान्यास किया गया है। 7305.05 करोड़ रूपये की योजनाओं का शुभारंभ किया गया है। 2635.30 करोड़ रूपये की विभिन्न योजनाओं का किया उद्घाटन / लोकार्पण किया गया है, जिसमें 40 विद्युत उपकेंद्र, 7 ग्रिड उपकेंद्र, 704 किलोमीटर संचरण लाइन दरभंगा और सुपौल में दो तालाब में सोलर पावर प्लांट एवं विद्युत भवन का उद्घाटन शामिल है।

कृषि हेतु भी बहुत काम किया गया है। 6500 करोड़ रुपये की लागत से 251 विद्युत उपकेंद्र और 1354 पृथक कृषि फीडरों का निर्माण किया गया है तथा 1555 नये कृषि फीडरों के निर्माण का आज शुभारंभ हुआ है। अबतक किसानों को कुल मिलाकर के 2 लाख 59 हजार 745 विद्युत सामान प्रदान किए जा चुके हैं। अब और ज्यादा किसानों को इसकी सुविधा देने का काम किया जा रहा है। इस बार कम वर्षा हुई लेकिन हमलोग खेती के लिए बिजली की आपूर्ति की व्यवस्था किए ताकि किसानों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो। बिजली से बहुत प्रकार का फायदा है। विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना इनसब पर काम किया जा रहा है। आज तो कई प्रकार के शिलान्यास भी किए गए हैं। जो भी हमलोगों ने पहले जनता से वादा किया था वो सारा काम अब धीरे-धीरे पूरा हो रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमलोगों ने 25 अक्टूबर 2018 को ही हर घर तक बिजली पहुंचा दी है। योजना के निर्धारित अवधि के दो माह पहले ही इस काम को पूरा कर लिया गया था । किसानों को और सुविधाएं दी जा रही है। हर खेत तक सिंचाई का प्रबंधन किया जा रहा है। चौर क्षेत्र के विकास के लिये काम किया जा रहा है। चौर क्षेत्र के निचले भाग को विकसित कर मछली पालन और उसके ऊपर सौर ऊर्जा का उत्पादन शुरु किया गया है।

इस काम को बेहतर ढंग से करें, इससे किसानों को भी काफी फायदा होगा। उन्होंने कहा कि पहले विद्युत की आपूर्ति 700 मेगवाट थी, जो अब 6738 मेगावाट हो चुकी है। विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना सहित सभी तरह का काम हो रहा है। 2018-19 में ही हमने कहा था कि जितने जर्जर तार हैं उसको बदल दीजिए और एक साल के अंदर आपलोगों ने सभी जर्जर तारों को बदल दिया। इसके लिए मैं फिर से आपलोगों को बधाई देता हूं। आप सबसे मेरा आग्रह है कि कहीं कोई तार जर्जर न हो जाए उस पर निगरानी रखें और उसको हमेशा ठीक करते रहें

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने स्मार्ट प्री-पेड मीटर लगाने का सुझाव दिया था। इस काम को तेजी से पूर्ण करें। प्रधान सचिव ऊर्जा इसे बता रहे हैं कि इस कार्य को वर्ष 2025 तक पूर्ण कर लिया जाएगा। स्मार्ट प्री-पेड मीटर से सभी उपभोक्ताओं को फायदा होगा।

उन्होंने कहा कि हमलोग महंगी बिजली खरीदते हैं और उपभोक्ताओं को सस्ते दर पर देते हैं। इसके लिए राज्य. सरकार अपने तरफ से खर्च करती है। बिल में सबकुछ लिखा होता है। कुछ लोग मुफ्त में बिजली देने की बात कहते हैं। हमलोग बिजली को लेकर बहुत काम कर रहे हैं। पूरा देश एक है और विकास पूरे देश का होना है, देश के हर नागरिक के कल्याण का काम करना है, हर इलाके के कल्याण का काम करना है तो फर्क क्यों रखा जाता है, केंद्र सरकार को इसे समझना होगा। हमलोगों ने कहा है कि बिजली में वन नेशन वन टैरिफ होना चाहिए। पूरे देश के लिए एक ही तरह का टैरिफ होना चाहिए। सारा काम तो केंद्र का है वहीं से आप बिजली सबको दे रहे हैं। जब भी मीटिंग होती है तो हमारे ऊर्जा मंत्री श्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव जी अपनी बात रखते हैं।

हमलोग अब हर गांव में सोलर स्ट्रीट लाइट पहुंचा रहे हैं। हर वार्ड में 10-10 सोलर स्ट्रीट लाइट लगा रहे हैं। इसके अलावे हर पंचायत में अलग से 10 और सोलर लाइट दी जा रही है ताकि हर स्कूल में, स्वास्थ्य केंद्र में और पंचायत सरकार भवन में बिजली की दिक्कत न हो। अगर आबादी के मुताबिक किसी वार्ड को ज्यादा लाइट की जरूरत है तो वहां अतिरिक्त सोलर स्ट्रीट लाइट देने की व्यवस्था की जा रही है। हमलोग सौर ऊर्जा को बहुत बढ़ावा देने जा रहे हैं। हमलोगों ने जल-जीवन-हरियाली अभियान 2019 में तय किया और इसीलिए हमलोगों ने कहा कि सौर ऊर्जा का प्रयोग सबसे ज्यादा होना चाहिए।

अभी तो बिजली लोगों को मिल रही है लेकिन आप सोचिए एक समय आएगा तो बिजली का उत्पादन हो पाएगा ? सौर ऊर्जा तो नेचुरल है। इसका ज्यादा-से-ज्यादा प्रचार-प्रसार होना चाहिए । 250 मेगावाट लखीसराय के लिए और पीरपैंती भागलपुर में 200 मेगावाट के लिए कार्य शुरू किया गया है। रात में भी स्ट्रीट लाइट से गांव रौशन रहेगा। हमलोगों ने सबके घर में बिजली पहुंचा दी है। बिजली की अपूर्ति पर भी नजर रखें, ससमय बिजली की आपूर्ति करते रहें । कार्यक्रम में ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव श्री संजीव हंस ने मुख्यमंत्री का स्वागत हरित गुच्छ एवं स्मृति चिह्न भेंटकर किया।

कार्यक्रम में ऊर्जा प्रक्षेत्र की उपलब्धियों पर आधारित एक लघु फिल्म की प्रस्तुति दी गई। मुख्यमंत्री ने ऊर्जा प्रक्षेत्र की उपलब्धियों पर आधारित ‘ऊर्जान्वयन’ स्मारिका का लोकार्पण किया ।

कार्यक्रम को ऊर्जा सह योजना एवं विकास मंत्री श्री बिजेंद्र प्रसाद यादव, मुख्य सचिव श्री आमिर सुबहानी, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य सह पथ निर्माण श्री प्रत्यय अमृत एवं ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव श्री संजीव हंस ने भी संबोधित किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, विकास आयुक्त श्री विवेक कुमार सिंह, सूचना एवं जन संपर्क विभाग के सचिव श्री अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के विशेष कार्यपदाधिकारी श्री गोपाल सिंह, साउथ बिहार पावर ड्रिस्ट्रिब्यूशन कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री महेंद्र कुमार, नार्थ बिहार पावर ड्रिस्ट्रिब्यूशन कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री प्रभाकर सहित अन्य पदाधिकारीगण, ऊर्जा विभाग के अन्य अभियंतागण उपस्थित थे जबकि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सांसदगण, विधायकगण, विधान पार्षदगण, अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं पदाधिकारीगण जुड़े हुए थे

कार्यक्रम के पश्चात् मुख्यमंत्री ने नवनिर्मित विद्युत भवन-3 का शिलापट्ट अनावरण एवं फीता काटकर उद्धघाटन किया। उद्घाटन के पश्चात् मुख्यमंत्री ने नवनिर्मित भवन के पहले और तीसरे तल्ले के विभिन्न कक्षों का निरीक्षण भी किया।

Related Post

मुख्यमंत्री ने मोतिहारी के गांधी मैदान से समाज सुधार अभियान की शुरुआत की

Posted by - दिसम्बर 22, 2021 0
मुख्यमंत्री ने मोतिहारी के गांधी मैदान से समाज सुधार अभियान की शुरुआत की समाज सुधार के बिना विकास का कोई…

‘जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में शामिल हुये मुख्यमंत्री, 187 आवेदकों के मामलों की सुनवाई कर अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

Posted by - नवम्बर 1, 2021 0
पटना 01 नवम्बर 2021 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार आज 4 देशरत्न मार्ग स्थित मुख्यमंत्री सचिवालय परिसर में आयोजित जनता…

महामहिम राष्ट्रपति के आगमन की तैयारियों का जायजा लेते हुए,मुख्यमंत्री नीतीश कुमार।

Posted by - सितम्बर 29, 2021 0
पटना:बिहार विधानसभा भवन के शताब्दी समारोह में शिरकत करने के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द 20 अक्टूबर को पटना आ रहे…

मुख्यमंत्री ने पूर्व सांसद स्व० नवल किशोर राय के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की

Posted by - अप्रैल 26, 2022 0
पटना, 26 अप्रैल 2022 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार आज सीतामढ़ी जिला के पुपरी प्रखण्ड के चैनपुरा गॉव स्थित पूर्व…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp