मुख्यमंत्री ने धान अधिप्राप्ति को लेकर समीक्षा बैठक की,

64 0

मुख्यमंत्री ने धान अधिप्राप्ति को लेकर समीक्षा बैठक की,

अधिकारियों को दिये निर्देश मुख्य बिन्दुः-

सरकार किसानों की हरसंभव सहायता को लेकर पूरी तरह तत्पर ।

कृषि विभाग जिलावार धान उत्पादन के आंकड़ों की सटीक सूचना का संग्रहण कर शीघ्र उपलब्ध कराये ताकि जिलावार धान अधिप्राप्ति का लक्ष्य निर्धारित किया जा सके।

जहाँ धान की कटनी प्रारंभ हो चुकी है, ऐसे जिलों को चिह्नित कर वहीं से धान अधिप्राप्ति का कार्य शुरू करायें।

धान अधिप्राप्ति प्रक्रिया में अधिक से अधिक किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य का लाभ मिल सके, इसका ख्याल रखा जाय। धान अधिप्राप्ति का कार्य पूरी पारदर्शिता के साथ की जाय।

, 28 अक्टूबर 2022 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने 1 अणे मार्ग स्थित संकल्प में खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में शुरू की जा रही धान अधिप्राप्ति को लेकर समीक्षा बैठक की। बैठक में कृषि सचिव श्री एन0 सरवन कुमार ने राज्य में धान के अनुमानित उत्पादन के संबंध में जानकारी दी। सचिव सहकारिता श्रीमती बंदना प्रेयसी ने धान अधिप्राप्ति कार्यों के संबंध में की गयी तैयारियों के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने समितियों की क्रियाशीलता, सहकारी संगठनों द्वारा की गयी तैयारियों एवं सहकारी समितियों की भंडारण क्षमता इत्यादि के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के सचिव श्री विनय कुमार ने बताया कि धान अधिप्राप्ति की प्रक्रिया चरणबद्ध तरीके से शुरू की जा रही है।

साथ ही जिन जिलों में धान की कटनी शुरू हुयी है, उसके संबंध में भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस बार धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2040 रूपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। उन्होंने मिलिंग तथा उसके वितरण के संबंध में भी जानकारी दी। समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि कृषि विभाग जिलावार धान उत्पादन के आंकड़ों की सटीक सूचना का संग्रहण कर शीघ्र उपलब्ध कराये ताकि जिलावार धान अधिप्राप्ति का लक्ष्य निर्धारित किया जा सके। उन्होंने कहा कि जहाँ धान की कटनी प्रारंभ हो चुकी है, ऐसे जिलों को चिह्नित कर वहीं से धान अधिप्राप्ति का कार्य शुरू करायें। उन्होंने कहा कि धान अधिप्राप्ति प्रक्रिया में अधिक से अधिक किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य का लाभ मिल सके, इसका ख्याल रखा जाय।

धान अधिप्राप्ति का कार्य पूरी पारदर्शिता के साथ की जाय बिचौलियों और गड़बड़ी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाय। उन्होंने कहा कि 11 सूखा प्रभावित जिलों में धान के पैदावार के संबंध में सटीक जानकारी ले ली जाय। मुख्यमंत्री ने कहा कि धान अधिप्राप्ति को लेकर किसानों के बीच प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करायें ताकि अधिप्राप्ति के संबंध में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त हो सके। राज्य सरकार किसानों की हरसंभव सहायता के लिये पूरी तरह तत्पर है। बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के सचिव श्री विनय कुमार कृषि विभाग के सचिव श्री एन0 सरवन कुमार, सहकारिता विभाग की सचिव श्रीमती बंदना प्रेयसी एवं मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार उपस्थित थे।

Related Post

लोक आस्था के महापर्व छठ के अवसर पर मुख्यमंत्री आवास पर लोगों ने किया खरना का प्रसाद ग्रहण

Posted by - नवम्बर 9, 2021 0
पटना, 09 नवम्बर 2021 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने लोक आस्था के महापर्व छठ के अवसर पर 1 अणे…

छात्र जद (यू)अध्यक्ष नीतीश पटेल मिले प्रो रणबीर नन्दन से,लिया आशीर्वाद

Posted by - फ़रवरी 8, 2022 0
पटना: छात्र जद(यू)के नवनियुक्त अध्यक्ष नीतीश पटेल ने पूर्व विधान पार्षद एवं जद(यू)के प्रदेश प्रवक्ता प्रो.रणबीर नंदन से मिलकर आशीर्वाद…

मुख्यमंत्री ने मलमास मेला – 2023 की तैयारियों का  लिया जायजा, अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

Posted by - जून 2, 2023 0
पटना, 02 जून 2023 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने अगामी 18 जुलाई से राजगीर में शुरू होने वाले मलमास…

जदयू के वरिष्ठ नेता स्व० भासो बाबू उर्फ पहलवान जी के श्राद्धकर्म में शामिल हुये मुख्यमंत्री

Posted by - जनवरी 15, 2023 0
पटना, 15 जनवरी 2023 :- • मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार, जदयू के वरिष्ठ नेता स्व० भासो बाबू उर्फ पहलवान जी…

मुख्यमंत्री ने पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की समीक्षा की

Posted by - अक्टूबर 9, 2021 0
मुख्य बिन्दु • सभी जिलों में अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय प्लस टू उच्च विद्यालय खोलें। • अन्य पिछड़ा वर्ग…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp