मुख्यमंत्री ने नालंदा, नवादा एवं गया जिले में विभिन्न स्थलों पर गंगा उद्वह योजना के अंतर्गत चल रहे कार्यों की प्रगति का लिया जायजा

76 0

• गंगा जल उद्वह योजना एक महत्वपूर्ण योजना है जिसके माध्यम से राजगीर, गया, बोधगया एवं नवादा के लोगों को गंगा जल शुद्ध पेयजल के रूप में उपलब्ध कराया जायेगा- मुख्यमंत्री

• निर्धारित समय में इस योजना का कार्य तेजी से पूर्ण करें मुख्यमंत्री

पटना, 12 अक्टूबर 2021 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने गंगा उद्वह योजना के अंतर्गत चल रहे कार्यों की प्रगति का नालंदा नवादा एवं गया जिले के विभिन्न स्थलों पर जाकर जमीनी जायजा लिया। उन्होंने नवादा जिले के मोतनाजे जाकर गंगा उद्वह योजना के अंतर्गत जारी कार्यों का निरीक्षण किया। मोतनाजे में जल भंडारण हेतु निर्माणाधीन टैंक सह पम्प हाउस का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को जानकारी दी कि यहां से राजगीर एवं नवादा के लिए गंगा जल की आपूर्ति की जायेगी। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्माण कार्यों को तेजी से पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि एलायनमेंट इस प्रकार रखें कि

पानी का प्रवाह ठीक ढंग से हो। मुख्यमंत्री ने कहा कि गंगा जल उद्वह योजना एक महत्वपूर्ण योजना है जिसके माध्यम से राजगीर, गया, बोधगया एवं नवादा के लोगों को गंगा जल शुद्ध पेयजल के रूप में उपलब्ध कराया जायेगा। इस योजना पर सरकार बड़ी राशि खर्च कर रही है। उन्होंने कहा कि • निर्धारित समय में इस योजना का कार्य तेजी से पूर्ण करें। मुख्यमंत्री ने गया जिले के अंतर्गत तेतर जाकर तेतर जलाशय, अर्दन डैम के निर्माणाधीन कार्य की भी जानकारी ली और तेजी से कार्य पूर्ण करने को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिये।

मुख्यमंत्री ने गया जिला स्थित अवगिल्ला मानपुर में निर्माणाधीन जल शोधन संयंत्र के विभिन्न अवयवों एवं जल भंडारण हेतु टैंक का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान जल शोधन प्रक्रिया और गया तथा बोधगया के लिए जलापूर्ति योजना की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जलापूर्ति योजना के अंगर्गत लोगों को शुद्ध पेयजल की आपूर्ति हो इसको आकलन ठीक से कर लें। शहरों की बढ़ती जनसंख्या को ध्यान में रखते हुए योजना पर काम करें।

• मुख्यमंत्री ने सीताकुंड जाकर प्रस्तावित सस्पेंशन ब्रीज स्थल का भ्रमण कर निरीक्षण किया।

इसके निर्माण को लेकर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने विष्णुपद मंदिर के पास निर्माणाधीन रबर डैम की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि फल्गु नदी में प्रवाहित होने से पहले शहर के गंदे पानी को सीवेज ट्रिटमेंट प्लांट के माध्यम से स्वच्छ करने की व्यवस्था करें ताकि लोगों को सहुलियत हो।

स्थल निरीक्षण के दौरान नालंदा के सांसद श्री कौशलेन्द्र कुमार सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, अपर मुख्य सचिव, पथ निर्माण सह स्वास्थ्य श्री प्रत्यय अमृत, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री चंचल कुमार, नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव श्री आनंद किशोर, जल संसाधन विभाग के सचिव श्री संजीव हंस, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार, बुडको के प्रबंध निदेशक श्री रमन कुमार, मगध रेंज के पुलिस महानिरीक्षक श्री अमित लोढ़ा, नालंदा, नवादा एवं गया के जिलाधिकारी तथा नालंदा नवादा एवं गया के वरीय पुलिस अधीक्षक / पुलिस अधीक्षक सहित अन्य पदाधिकारीगण एवं अभियंतागण उपस्थित थे।

Related Post

मुख्यमंत्री ने बाबा केवलधाम राजकीय मेला 2022 का दीप प्रज्ज्वलित कर किया उद्घाटन

Posted by - अप्रैल 10, 2022 0
• मुख्यमंत्री ने की घोषणा बाबा अमर सिंह की तपस्थली पर आयोजित होनेवाले मेले को राजकीय मेला के रूप में…

मुख्यमंत्री ने जल संसाधन एवं लघु जल संसाधन विभाग की समीक्षा बैठक की, ‘खरीफ सिंचाई – 2023 ´ की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली, अधिकारियों को दिए निर्देश

Posted by - अगस्त 1, 2023 0
मुख्य बिंदु अधिक-से-अधिक क्षेत्रों में सिंचाई की व्यवस्था कराएं ताकि किसानों को कृषि कार्य में सहूलियत हो । अल्प वर्षापात…

मुख्यमंत्री ने जागरण समूह के अध्यक्ष योगेन्द्र मोहन गुप्ता जी के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की

Posted by - अक्टूबर 15, 2021 0
पटना, 15 अक्टूबर 2021:मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने जागरण समूह के अध्यक्ष योगेन्द्र मोहन गुप्ता जी के निधन पर गहरी…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp