मुख्यमंत्री ने पटना हवाई अड्डा के नवनिर्मित सिविल विमानन निदेशालय भवन का किया उद्घाटन

42 0

पटना, 18 अगस्त 2023 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज पटना हवाई अड्डा के नवनिर्मित सिविल विमानन निदेशालय भवन का फीता काटकर एवं शिलापट्ट अनावरण कर उद्घाटन किया। उद्घाटन के पश्चात् मुख्यमंत्री ने नवनिर्मित सिविल विमानन निदेशालय भवन का निरीक्षण किया। नवनिर्मित भवन के मीटिंग हॉल में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ बैठक की और वहां की व्यवस्थाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी ली।

इसके पश्चात् मुख्यमंत्री ने पटना हवाई अड्डा पर चल रहे निर्माण एवं सौंदर्यीकरण कार्य का भी जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री तेजस्वी प्रसाद यादव, वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अपर मुख्य सचिव सह मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री प्रत्यय अमृत, अपर पुलिस महानिदेशक, विशेष शाखा श्री सुनील कुमार, पटना के जिलाधिकारी श्री चन्द्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री राजीव मिश्रा, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के निदेशक श्री अंचल प्रकाश, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के जेनरल मैनेजर श्री के०एस० विजयन सहित अन्य वरीय अधिकारी मौजूद थे।

कार्यक्रम के पश्चात् पटना हवाई अड्डा से निकलकर मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि राज्य सरकार का जो क्षेत्र है वहां पर विकास कार्य कराए जा रहे हैं। एक हिस्से का काम हो गया है और एक हिस्से का कार्य प्रगति पर है, उसका हम जायजा लेने आए हैं। बहुत पहले ही हमने इस सड़क का चौड़ीकरण करवाया ताकि पटना एयरपोर्ट तक लोगों का आवागमन आसान हो सके। यह क्षेत्र बहुत ही ऐतिहासिक है इसलिए यहां ज्यादा कुछ छेड़छाड़ कर निर्माण कार्य नहीं कर सकते हैं और वृक्षों को काटना भी ठीक नहीं है। बगल से भी हमलोग रास्ता बनवा रहे हैं ताकि पटना हवाई अड्डा तक पहुंचने में किसी को कोई दिक्कत नहीं हो। जब बिहटा एयरपोर्ट बन जाएगा तो फिर कोई दिक्कत नहीं होगी। दोनों एयरपोर्ट तक लोगों को आने-जाने में कोई दिक्कत नहीं होगी ।

अररिया में पत्रकार की हत्या से संबंधित प्रश्न पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बहुत दुःख की बात है। मुझे इसकी जानकारी मिली तो मैंने तुरंत अधिकारियों को कहा कि घटना के संबंध में पता करें। यहां आने से पहले मैंने ये खबर देखी है। कैसे एक पत्रकार की इस तरह हत्या हो जाती है, अधिकारी इसको देख रहे हैं। दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।

वर्षा नहीं होने से सूखे की स्थिति बनने से संबंधित प्रश्न पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हम इसे देख रहे हैं और स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। जहां धान की रोपनी कम हुई है उस पर भी हमलोगों की नजर है।

Related Post

बिहार में डॉक्टर की बड़ी लापरवाही, हाइड्रोसिल की जगह नसबंदी का कर दिया ऑपरेशन.

Posted by - फ़रवरी 15, 2023 0
अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहाँ एक व्यक्ति हाइड्रोसील का ऑपरेशन कराने गया था लेकिन उसका परिवार नियोजन के तहत…

​नीतीश कुमार की जुबान हमेशा फिसलती ही रहती हैं,​ व्यक्तिगत टिप्पणी कहीं से सही नहीं: मनोज झा

Posted by - अप्रैल 21, 2024 0
पूर्णियाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) द्वारा आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव( Lalu Yadav) के बच्चों को लेकर दिए बयान…

केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे एक दिवसीय यात्रा पर सोमवार को पटना पहुंचेंगे

Posted by - मई 22, 2022 0
बिहार भाजपा चुनाव समिति की बैठक और अन्य कार्यक्रमों में भाग लेंगे पटना, 22 मई 2022 केंद्रीय पर्यावरण वन एवं…

बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ की महत्वपूर्ण महाबैठक अध्यक्ष बिंदेश्वर प्रसाप सिंह की अध्यक्षता संपन्न हुआ.

Posted by - फ़रवरी 1, 2022 0
पटना-बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ की एक अति महत्वपूर्ण महाबैठक बिहार राज्य पंचायत परिषद सभागार में अध्यक्ष बिंदेश्वर प्रसाप सिंह…

मुख्यमंत्री ने जयप्रभा मेदांता अस्पताल जाकर प्रख्यात चिकित्सक पद्मश्री डॉ० एस०एन० आर्या का कुशलक्षेम पूछा

Posted by - जनवरी 10, 2023 0
पटना, 10 जनवरी 2023 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार आज प्रख्यात चिकित्सक पद्मश्री डॉ० एस०एन० आर्या का कुशलक्षेम जानने जयप्रभा…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp