मुख्यमंत्री ने पर्यटन विभाग की समीक्षा बैठक की

42 0

तीर्थयात्रियों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो, इसके लिये सरकार प्रयासरत है।

बिहार में आने वाले पर्यटकों की संख्या बढ़ी है। ईको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिये हमलोग शुरू से काम कर रहे हैं।

पर्यटन विभाग ने जो योजना बनायी है, वह बेहतर है। बिहार में पर्यटन को और बढ़ावा देने के लिये योजनाबद्ध ढंग से काम करते रहें।

बिहार ऐतिहासिक और पौराणिक स्थल है। पर्यटकों को सभी चीजों की जानकारी मिलेगी तो यहाँ की विरासत को ठीक ढंग से समझेंगे और जानेंगे।

• पर्यटकों को हिन्दी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में ठीक ढंग से

जानकारी देने की व्यवस्था रखें।

पटना, 01 जून 2023 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने 1 अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प’ में पर्यटन विभाग की समीक्षा बैठक की। बैठक में पर्यटन विभाग के सचिव श्री अभय कुमार सिंह ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से

पर्यटन विभाग द्वारा किये जा रहे अद्यतन कार्यों की प्रगति की जानकारी दी। उन्होंने गयाजी धाम धर्मशाला, विष्णुपद मंदिर गया, सीतामढ़ी के पुनौरा धाम मंदिर, केसरिया स्तूप के विकास को लेकर बनाये गये विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गयाजी धर्मशाला को 6 फ्लोर की बिल्डिंग बनाने की योजना प्रस्तावित है, जहाँ 1,100 लोगों को सभी सुविधाओं के साथ रहने की व्यवस्था होगी। विष्णुपद मंदिर तक के पहुँचने के रास्ते को और सुगम बनाया जायेगा। सीतामढ़ी के पुनौरा धाम मंदिर क्षेत्र को बेहतरीन तरीके से विकसित किया जायेगा। पर्यटन विभाग के सचिव ने राजगीर में सम्राट जरासंध स्मारक, बांका में ओढनी डैम का विकास, बांका में मंदार पर्वत गेस्ट हाउस / होटल का निर्माण, प्रकाश पुंज के सामने पार्क में वॉच टावर का निर्माण, बक्सर में ब्रह्मेश्वर स्थान का विकास, पटना सिटी

में खानकाह मुजीबिया तथा मधुबनी में मिथिला हाट के विकास कार्य के संबंध में अद्यतन जानकारी दी।

समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि हमलोगों ने सभी धर्म के स्थलों को विकसित किया है। हमलोगों का उद्देश्य रहता है कि वहाँ पहुँचने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हो। तीर्थयात्रियों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो, इसके लिये सरकार प्रयासरत है। गयाजी में देश के कई हिस्सों एवं विदेशों से लाखों की संख्या में तीर्थ यात्री आते हैं। गया का अपना विशेष महत्व है। हमलोगों ने गयाजी डैम का निर्माण कराया है ताकि श्रद्धालुओं को सहूलियत हो हर वर्ष पितृपक्ष मेले का आयोजन बेहतर ढंग से किया जाता है, जिसमें सारी सुविधाओं का ख्याल रखा जाता है। बिहार में आने वाले पर्यटकों की संख्या बढ़ी है। ईको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिये हमलोग शुरू से काम कर रहे हैं। पर्यटन विभाग ने जो योजना बनायी है, वह बेहतर है। बिहार में पर्यटन को और बढ़ावा देने के लिये योजनाबद्ध ढंग से काम करते रहें। बिहार ऐतिहासिक और पौराणिक स्थल है। पर्यटकों को सभी चीजों की जानकारी मिलेगी तो यहाँ की विरासत को ठीक ढंग से समझेंगे और जानेंगे। पर्यटकों को हिन्दी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में ठीक ढंग से जानकारी देने की व्यवस्था रखें।

बैठक में उप मुख्यमंत्री श्री तेजस्वी प्रसाद यादव, वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, मुख्यमंत्री के परामर्शी श्री अंजनी कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, विकास आयुक्त श्री विवेक कुमार सिंह, वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव सह मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार, पर्यटन विभाग के सचिव श्री अभय कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी श्री गोपाल सिंह, बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री नंदकिशोर उपस्थित थे।

Related Post

शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए सिक्किम के राज्यपाल ने शिक्षाविदों को किया सम्मानित

Posted by - दिसम्बर 19, 2021 0
बिहार पब्लिक स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले एमलेन बुक्स एंड स्टेशनरी की सहभागिता के साथ पटना गांधी…

सम्राट चौधरी ने कहा- बिहार की सभी 40 सीटों पर जीत सुनिश्चित करना लक्ष्य, 2025 के बिहार चुनाव में

Posted by - मार्च 24, 2023 0
भाजपा की बिहार इकाई के नव नियुक्त अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि अगले साल लोकसभा चुनाव में राज्य की…

जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले के मेंढर सेक्टर में ग्रेनेड ब्लास्ट में कैप्टन आनंद के शहीद होने पर मुख्यमंत्री मर्माहत, जताई गहरी शोक संवेदना

Posted by - जुलाई 18, 2022 0
पटना, 18 जुलाई 2022 :- जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले के मेंढर सेक्टर में ग्रेनेड ब्लास्ट में खगड़िया जिले के…

क्रिसमस के अवसर पर ईसाई समुदाय के लोगों ने मुख्यमंत्री को दी बधाई

Posted by - दिसम्बर 25, 2023 0
पटना, 25 दिसम्बर 2023 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार से 1 अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प’ में पटना के आर्कबिशप श्री…

4 जनवरी से 7 फरवरी तक “समाधान यात्रा” पर निकलेंगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, कार्यक्रम घोषित

Posted by - जनवरी 3, 2023 0
समाधान यात्रा’ की समीक्षात्मक बैठक में संबंधित जिले के प्रभारी मंत्री एवं जिले के निवासी मंत्री उपस्थित रहेंगे। इसके अतिरिक्त…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp