मुख्यमंत्री ने बक्सर जिलान्तर्गत बाबा ब्रह्मेश्वर स्थान मंदिर के विकास कार्य फेज-1 का उद्घाटन किया तथा फेज-2 का शिलान्यास किया’

72 0

पटना, 27 जनवरी 2024 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने बक्सर जिलान्तर्गत बाबा ब्रह्मेश्वर स्थान मंदिर परिसर में, बाबा ब्रह्मेश्वर स्थान मंदिर के विकास कार्य फेज-1 का उद्घाटन किया तथा विकास कार्य फेज-2 का शिलापट्ट अनावरण कर शिलान्यास किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने बाबा ब्रह्मेश्वर स्थान मंदिर में पूजा-अर्चना की तथा राज्य के सुख-शांति एवं समृद्धि की कामना की। मुख्यमंत्री ने मंदिर का भ्रमण किया तथा मंदिर परिसर के बगल में अवस्थित तालाब का भी अवलोकन किया।

9 करोड़ 58 लाख रुपये की लागत की बाबा ब्रह्मेश्वर स्थान मंदिर परिसर का विकास एवं सौन्दर्गीकरण कार्य का आज उद्घाटन किया गया है। इसमें मंदिर परिसर की घेराबंदी हेतु चहारदीवारी का निर्माण कराया गया है तथा मंदिर परिसर के पास 5 एकड़ में अवस्थित प्राचीन तालाब का जीर्णोद्धार कराया गया है।

सार्वजनिक शौचालय एवं चेंजिंग रूम (कपड़े बदलने का कमरा) का जीर्णोद्धार तथा मंदिर में प्रवेश करने हेतु स्वागत द्वार का निर्माण कराया गया है। इन कार्यों के पूरा होने से बाबा ब्रह्मेश्वर स्थान स्थान मंदिर में आनेवाले श्रद्धालुओं को काफी सुविधा होगी।

आज उद्घाटन कार्यक्रम के साथ-साथ बाबा ब्रह्मेश्वर स्थान मंदिर के दूसरे चरण के विकास कार्यों का शिलान्यास किया गया है जिसकी लागत 2 करोड़ 17 लाख रुपये है। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए इस योजना के तहत उत्तर एवं दक्षिण दिशा में दो अन्य गेट का निर्माण, सौन्दर्गीकरण कार्य, पश्चिमी तरफ से चहारदीवारी का निर्माण, विद्युतीकरण एवं लाइटिंग इत्यादि का कार्य किया जा रहा है।

इन कार्यों के पूरा होने से मंदिर की सुंदरता बढ़ेगी तथा श्रद्धालुओं को काफी सुविधा होगी। मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार को केंद्रीय मंत्री श्री अश्विनी कुमार चौबे ने बाबा ब्रह्मेश्वरनाथ मंदिर का प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री श्री अश्विनी कुमार चौबे, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, रांची हाईकोर्ट के न्यायाधीश श्री एस०एन० पाठक, पूर्व मंत्री संतोष कुमार निराला, पूर्व मंत्री अजित चौधरी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार, पटना प्रमंडल के आयुक्त सह भवन निर्माण विभाग के सचिव श्री कुमार रवि, बक्सर के जिलाधिकारी श्री अंशुल अग्रवाल, बक्सर के पुलिस अधीक्षक श्री मनीष कुमार सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Related Post

बाढ के समय के अनुमंडल प्रमंडल बन गए लेकिन बाढ को अब भी है जिला बनने का इंतजार: विजय सिन्हा

Posted by - अक्टूबर 14, 2022 0
मोकामा की बदहाली की जिम्मेवार लोगों को राजनीतिक सजा देने को व्यग्र जनता: विजय सिन्हा  पटना, 14 अक्टूबर। बिहार विधानसभा…

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री

Posted by - अक्टूबर 2, 2023 0
पटना, 02 अक्टूबर 2023 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिवस के अवसर पर पटना के…

प्रदूषणमुक्त बिहार एवं रोजगार स्थापत्य के लिए वरदान साबित होगा BSS मोटर की नई पहल- मंत्री

Posted by - जनवरी 2, 2022 0
बिहार में ‘हरित परियोजना के तहत लगेगी प्रदूषणमुक्त वाहनों की फैक्ट्री पटना- विश्व भर में ग्लोवल वार्मिंग की रफ्तार जिस…

एनडीए की सरकार में भ्रष्टाचारी और परिवारवादी पांव नहीं पसार सकते : सम्राट चौधरी

Posted by - अप्रैल 23, 2024 0
देश को समृद्ध और विकसित बनाने के लिए संकल्पित हैं पीएम : सम्राट चौधरी पटना, 23 अप्रैल । बिहार के…

पूर्वी चम्पारण एवं गया जिला को जल शक्ति अभियान- “Catch the Rain” अंतर्गत राष्ट्रीय सम्मान मिला।

Posted by - मार्च 30, 2022 0
जल-जीवन-हरियाली अभियान : एक परिचय बिहार को सुंदर, हरित और स्वच्छ बनाने तथा जलवायु परिवर्तन से उत्पन्न चुनौतियों से कारगर…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp