मुख्यमंत्री ने बख्तियारपुर के सीढ़ी घाट पर रिवर फ्रंट डेवलपमेंट’ के तहत कराये जा रहे कार्यों का लिया जायजा

68 0

टना, 16 सितम्बर 2023 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज बख्तियारपुर के गंगा तट स्थित सीढ़ी घाट का भ्रमण कर रिवर फ्रंट डेवलपमेंट के तहत किए जा रहे कार्यों का जायजा लिया। सीढ़ी घाट पर जल संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री चैतन्य प्रसाद ने मुख्यमंत्री को पुष्प गुच्छ भेंटकर उनका अभिनंदन किया।

जायजा के क्रम में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सीढ़ी घाट तक श्रद्धालुओं का आवागमन सुगमतापूर्वक हो सके, इसको ध्यान में रखते हुए कार्य कराएं। गंगा नदी की मुख्य धारा तक लोग आसानी से पहुंच सकें, इसके लिए पथ का निर्माण कराएं। बचपन में हर रविवार को हम यहां नहाने आते थे। उस समय सीढ़ी घाट से गंगा नदी की मुख्य धारा तक पहुंचने के लिए रास्ता हुआ करता था। बड़ी संख्या में लोग वहां पहुंचकर छठ पूजा करते थे। पहले यहां पुल से होकर गंगा नदी की मुख्य धारा तक लोग आसानी से चले जाते थे।

मुख्यमंत्री ने सीढ़ी घाट स्थित श्री राधे कृष्ण मंदिर (ठाकुरबाड़ी) में पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख-शांति एवं समृद्धि की कामना की। पंडित शीलभद्र याजी मेमोरियल पहुंचकर मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता सेनानी पंडित शीलभद्र याजी एवं उनकी धर्मपत्नी स्व० बालकेश्वरी याजी स्मारक स्थल पर पुष्पाजंलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री श्री संजय कुमार झा, सांसद श्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, विधायक श्री अनिरुद्ध प्रसाद, विधान पार्षद श्री संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, जल संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री चैतन्य प्रसाद, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार, ए०डी०जी० श्री संजय कुमार सिंह, आयुक्त पटना प्रमंडल श्री कुमार रवि, आई0जी0 पटना प्रक्षेत्र श्री राकेश राठी, बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री कार्तिकेय धनजी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति, वरीय अधिकारी एवं स्थानीय लोग उपस्थित थे।

Related Post

JDU में महासचिव का पोस्ट छीनने से क्या नीतीश कुमार से नाराज हैं केसी त्यागी?

Posted by - मार्च 22, 2023 0
जेडीयू के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की लिस्ट से केसी त्यागी का नाम हटाए जाने पर कई तरह की चर्चाएं शुरू हो…

मुख्यमंत्री ने कटिहार में भीषण सड़क हादसे में सात लोगों की मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की

Posted by - जनवरी 10, 2023 0
पटना, 10 जनवरी 2023 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने कटिहार जिले के गेड़ाबाड़ी – कटिहार एन0एच0- 81 पर दिघरी…

सेन्ट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया के तत्वावधान पटना में ‘स्टार्ट-अप के लिए आउटरीच कार्यक्रम’ का किया गया आयोजन

Posted by - मई 6, 2023 0
आज शुक्रवार 6 मई को सेन्ट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया के तत्वावधान में भारत सरकार एवं आईबीए के दिशा निर्देशों के…

राष्ट्रीय डॉल्फिन दिवस के रूप में 5 अक्टूबर का दिन मनेगा मा केंद्रीय पर्यावरण मंत्री श्री भूपेन्द्र यादव जी ने की घोषणा: अरविन्द सिंह

Posted by - मार्च 30, 2022 0
पटना, 30 मार्च : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अरविन्द कुमार सिंह ने कहा है कि राष्ट्रीय डॉल्फिन दिवस…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp