मुख्यमंत्री ने बाढ़ लोकसभा (पुराना) क्षेत्र के अन्तर्गत फतुहा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों का भ्रमण कर पुराने साथियों से की मुलाकात

61 0

पटना, 25 मार्च 2022:- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज बाढ़ लोकसभा (पुराना) क्षेत्र के अन्तर्गत फतुहा विधानसभा क्षेत्र का भ्रमण किया। मुख्यमंत्री ने पुनपुन प्रखण्ड के जोल बिगहा, धनरूआ प्रखण्ड के ससौना तथा फतुहा प्रखण्ड के सोनारू में अपने पुराने साथियों से मुलाकात की और उनका हाल-चाल जाना।
मुलाकात के क्रम में मुख्यमंत्री ने अपने पुराने सहयोगियों एवं कार्यकर्ताओं से कहा कि हम आप लोगों से मिलने के लिए आये हैं। आप लोगों ने मुझे 5 बार यहां से सांसद बनाया था। पहले हम इस क्षेत्र में घूमते रहते थे। पिछले 16 वर्षों से बिहार की सेवा में लगे हुए हैं। जितना भी संभव था यहॉ के लिये हमने सब कुछ करवाया है। अभी हाल ही में आकर हमने एक-एक चीज को देखा है और इसको लेकर गाइडलाइन भी दिया है।

जब हम केंद्र सरकार में मंत्री थे तो गया जाने के लिए इसी रुट से सड़क बनवाई गई। इस क्षेत्र के आवागमन को और आसान बनाने के लिये राज्य सरकार की तरफ से भी सड़कें बनायी गईं। रेल लाइन के पश्चिमी इलाके के लिए भी हमने कहा है कि वहां भी सड़क बनायें। मेरे मन में काफी समय से यह बात थी कि एक बार हम आपके बीच में आयें लेकिन इसी बीच कोरोना का तीसरा दौर शुरु हो गया। हम भी कोरोना से पीड़ित हो गये थे। हमने सभी लोगों से मिलकर उनकी बातों को सुना है और सभी लोगों के आवेदन को ले लिया गया है। यहां आकर और आप सबसे मिलकर काफी खुशी हुई है। यहां हम आते जाते रहे हैं, आप हमें भूलियेगा नहीं न?

आप लोगों ने जो मुझे प्रेम और स्नेह दिया है, उसे हम जब तक जीवित हैं, कभी भी भूल नहीं सकते हैं। अपनी तरफ से जो कुछ भी संभव होगा, उसे हम करते रहेंगे। मेरा मन किया कि एक बार हम इस इलाके का चक्कर लगा लें तो आपके बीच आज आ गये। पुराने लोग नई पीढ़ी के लोगों को आपस में प्रेम से रहने की प्रेरणा दें। आप लोग आपस में प्रेम और भाईचारे का माहौल बनाये रखिये। बिना मतलब के कोई झगड़ा-झंझट नहीं करे, इसका ख्याल रखिये। आपस में मिलजुल कर रहियेगा तो बिहार और आगे बढ़ेगा।

पहले बिहार की क्या हालत थी? लोगों को पैदल ही घूमना पड़ता था। सड़कों का निर्माण होने से आज लोगों को सहूलियत हो रही है। बचे हुये कार्यों को भी हम पूर्ण करने में लगे हुए हैं।

भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री ने बभनपुरा, बेहरावां, राजघाट, चकियापर, नेवां, पुरैनियां, बसियावां, पिपरा, कल्याणचक, बाजितपुर, नेतपुरा, पोठही, मियांचक, सुंदरपुर, लोदीपुर, तेतरी, सेवती, लालसाचक, सोनमयी, जमालपुर, देवकली, सहादत नगर, गवसपुर, बिंदौली, नंदाचक, बीबीपुर, सैदनपुर, मसाढ़ी, कंचनपुर सहित कई जगहों पर रूककर अपने पुराने साथियों एवं कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। जगह-जगह पर लोगों ने मुख्यमंत्री का पुष्प-गुच्छ, फूल- मालाओं एवं पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।
भ्रमण के दौरान सेवानिवृत प्रोफेसर एवं जदयू नेता श्री जर्नादन सिंह, जदयू नेता श्री रविन्द्र सिंह, जदयू नेता श्री अनिल कुमार सिंह सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Related Post

शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए सिक्किम के राज्यपाल ने शिक्षाविदों को किया सम्मानित

Posted by - दिसम्बर 19, 2021 0
बिहार पब्लिक स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले एमलेन बुक्स एंड स्टेशनरी की सहभागिता के साथ पटना गांधी…

पहलवानों को इंसाफ दिलाने के लिए 3 जून को पटना में कैंडल मार्च निकालेगा महागठबंधन

Posted by - जून 1, 2023 0
बैठक समाप्त होने के बाद जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद…

पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व0 अरूण जेटली जी की जयंती पर उन्हें नमन किया गया

Posted by - दिसम्बर 28, 2021 0
पटना,  28  दिसम्बर  2021  :-  पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व0 अरूण जेटली जी के जन्मदिवस पर राजकीय  जयंती  समारोह  का  आयोजन …

मुख्यमंत्री ने पारस एच0एम0आर0आई0 हॉस्पिटल में पलमोनोलॉजी क्रिटिकल केयर यूनिट का किया उद्घाटन

Posted by - जनवरी 27, 2023 0
पटना, 27 जनवरी 2023 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज पारस एच०एम०आर०आई० हॉस्पिटल में पलमोनोलॉजी (श्वसन चिकित्सा) क्रिटिकल केयर…

मुख्यमंत्री ने नवनिर्मित ‘कर भवन’ वरीय पदाधिकारी आवास परिसर, चतुर्थवर्गीय आवासीय परिसर एवं परिवहन परिसर का किया उद्घाटन

Posted by - मई 16, 2023 0
पटना, 16 मई 2023 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज पूर्वी गार्डिनर रोड में 43.76 करोड़ रूपये की लागत…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp