मुख्यमंत्री ने मधुबनी जिला के लदनिया प्रखंड के मोतनाजे ग्राम में पूर्व पंचायती राज मंत्री स्व० कपिलदेव कामत की प्रतिमा का किया अनावरण

59 0

• मुख्यमंत्री ने खुटौना प्रखण्ड के दुर्गापट्टी में अमर शहीद स्व० रामफल मंडल जी की प्रतिमा का भी किया अनावरण पटना, 10 नवम्बर 2022 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने मधुबनी जिला के लदनिया प्रखंड के मोतनाजे ग्राम में पूर्व पंचायती राज मंत्री स्व० कपिलदेव कामत की प्रतिमा का अनावरण किया और उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

मुख्यमंत्री ने स्व० कपिलदेव कामत की समाधि पर भी पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने स्व० कपिलदेव कामत के परिजनों से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जाना। इस अवसर पर अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व मंत्री स्व० कपिलदेव कामत जी की प्रतिमा के अनावरण के मौके पर मुझे आज यहां आप सबके बीच आने का मौका मिला है। आप सबका मैं अभिनंदन करता हूं। स्व० कपिलदेव कामत जी पंचायती राज मंत्री थे। उस दौरान उन्होंने अपने विभाग के लिए अच्छा काम किया था। अपने क्षेत्र के विकास के लिए वे हमेशा प्रयत्नशील रहते थे। पूर्व मंत्री श्री रामप्रीत पासवान जी यहां उपस्थित हैं जो इसी क्षेत्र के हैं, उन्होंने स्व० कपिलदेव कामत जी के बारे में कई पुरानी बातें विस्तारपूर्वक बताई हैं। स्व० कपिलदेव कामत जी हमसे क्षेत्र के विकास को लेकर हमेशा मिलते रहते थे। वर्ष 2020 में कपिलदेव कामत जी का निधन हो गया था। इसका मुझे काफी दुःख है। उनकी मूर्ति का अनावरण पहले ही होना था लेकिन कोरोना के चलते नहीं हो पाया। आज उनकी मूर्ति का अनावरण हुआ है। इस क्षेत्र से उनकी पुत्रवधू श्रीमती मीना कामत विधायक हैं और वे भी अपने क्षेत्र के विकास में लगी हुई हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा इस क्षेत्र से पुराना लगाव है। हम हमेशा यहां आते रहते हैं। इसी क्षेत्र के रहनेवाले श्री संजय कुमार झा जी को जल संसाधन विभाग का जिम्मा दिया है। इस क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति से बचाव को लेकर सारा काम किया जा रहा है और जो कुछ भी बचा हुआ काम है उसे भी पूरा किया जा रहा है। मधुबनी जिला का विशेष महत्व है। यह नेपाल देश से सटा हुआ है। यहां विकास के कई कार्य किए जा रहे हैं जिसका फायदा लोगों को मिल रहा है। हमसे जो भी संभव होगा इस क्षेत्र के विकास के लिए काम करते रहेंगे। हमलोग पूरे बिहार में विकास के काम में लगे हुए हैं। हम आप सबसे आग्रह करते हैं कि आपस में प्रेम और भाईचारे के साथ रहें। आपस में झगड़ा न करें। सभी एकजुट होकर काम करें ताकि विकास का सही लाभ लोगों को मिले। स्व० कपिलदेव कामत जी से हमारी पुरानी मित्रता थी। उनसे गहरा लगाव था। आपस में सभी प्रेम और भाईचारे के साथ रहें, यही स्व० कपिलदेव कामत जी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। मैं स्व० कपिलदेव कामत जी के प्रति अपनी श्रद्धांजलि निवेदित करता हूं। विधायक श्रीमती मीना कामत ने मुख्यमंत्री को मखाने की माला, मिथिला पेंटिंग, पाग और अंग वस्त्र भेंटकर स्वागत किया।

इस कार्यक्रम को वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, जल संसाधन सह सूचना एवं जन संपर्क मंत्री श्री संजय कुमार झा, जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री उपेन्द्र कुशवाहा, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री सह मधुबनी जिला की प्रभारी मंत्री श्रीमती लेशी सिंह, परिवहन मंत्री श्रीमती शीला कुमारी, स्वर्गीय कपिलदेव कामत की पुत्रवधू एवं विधायक श्रीमती मीना कामत, पूर्व मंत्री सह विधायक श्री रामप्रीत पासवान ने भी संबोधित किया।

इस अवसर पर विधायक श्रीमती शालिनी मिश्रा, विधायक श्री सुधांशु शेखर, विधायक श्री रामविलास कामत, विधायक सुश्री श्रेयसी सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधगण, स्व० कपिलदेव कामत के पुत्र श्री आनंद कुमार, श्री रमण कुमार एवं अन्य परिजन, दरभंगा प्रमंडल के आयुक्त श्री मनीष कुमार, मधुबनी के जिलाधिकारी श्री अरविंद कुमार वर्मा, मधुबनी जिला के पुलिस अधीक्षक श्री सुशील कुमार सहित अन्य वरीय अधिकारीगण एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इसके पश्चात् मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार मधुबनी जिला अन्तर्गत खुटौना प्रखण्ड के दुर्गापट्टी ग्राम पहुँचे और वहां अमर शहीद स्व० रामफल मंडल जी की प्रतिमा का अनावरण किया और उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

इस अवसर पर वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, जल संसाधन सह सूचना एवं जन संपर्क मंत्री श्री संजय कुमार झा, जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री उपेन्द्र कुशवाहा, परिवहन मंत्री श्रीमती शीला कुमारी, सांसद श्री रामप्रीत मंडल, सांसद श्री फैयाज अहमद, विधायक श्री भारतभूषण सहित अन्य जन प्रतिनिधिगण, मधुबनी के जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक सहित अन्य वरीय अधिकारीगण एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे ।

Related Post

मुख्यमंत्री ने बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर पर प्रदेश एवं देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दी

Posted by - मई 4, 2023 0
मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर पर प्रदेश एवं देशवासियों को अपनी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें…

पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ने दी गणतंत्र दिवस एवं सरस्वती पूजा की शुभकामनाएं

Posted by - जनवरी 25, 2023 0
 पटना। पूर्व स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने समस्त राज्यवासियों एवं देशवासियों को 74 वें गणतंत्र दिवस एवं विद्या की…

मुख्यमंत्री के जन संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री, कुशेश्वर स्थान में कई योजनाओं का किया

Posted by - दिसम्बर 16, 2021 0
कार्यारंभदरभंगा में एम्स निर्माण की परिकल्पना शुरू से मेरेमन में थी पटना, 16 दिसम्बर 2021 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार…

मुजफ्फरपुर आई अस्पताल (गैर सरकारी) हादसे में अपनी आंखों की रौशनी गंवाने वाले 19 पीड़ितों को मुख्यमंत्री राहत कोष से एक- एक लाख रूपये की सहायता राशि देने का मुख्यमंत्री का निर्देश

Posted by - मार्च 4, 2022 0
• जिलाधिकारियों को उपलब्ध करायी गयी राशि | • पीड़ितों को सहायता राशि अविलम्ब भुगतान करने का मुख्यमंत्री का निर्देश…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp