मुख्यमंत्री ने मुंगेर जिलान्तर्गत महाने बीयर सिंचाईं परियोजना का किया स्थलीय निरीक्षण, पुनर्स्थापन कार्य को लेकर अधिकारियों को दिए कई निर्देश

53 0

पटना, 08 दिसम्बर 2021 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने मुंगेर जिला के संग्रामपुर प्रखंड के कटियारी ग्राम पंचायत अंतर्गत महाने बीयर सिंचाई परियोजना का स्थलीय निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान जल संसाधन विभाग के सचिव श्री संजीव हंस ने महाने बीयर सिंचाईं परियोजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

• निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने सचिव जल संसाधन को निर्देश दिया कि महाने बीयर सिंचाईं परियोजना के डैमेज पिलर, प्रोटेक्शन वाल, बोल्डर पिचिंग, बेलहरवा महाने लिंक कैनाल के सुपर पैसेज सहित अन्य चीजों को दुरुस्त करायें। उन्होंने कहा कि इसके डिसिल्टेशन का कार्य भी कराएं।

मुख्यमंत्री ने निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों से बातचीत कर सिंचाई कार्य के बारे में जानकारी ली। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि हम आपकी समस्या जानने आए हैं और आपकी सिंचाई एवं अन्य समस्याओं का समाधान किया जाएगा। इस पर ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री का अभिवादन कर धन्यवाद दिया। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कमांड एरिया से आने वाले पानी का माइनर डिस्ट्रिब्यूट्री कार्य कराएं ताकि ग्रामीणों को सिंचाई कार्य में सुविधा हो। जल वितरण की ऐसी व्यवस्था बनाएं कि अधिक से अधिक किसानों को इससे फायदा हो और सभी को सिंचाई में सहुलियत हो। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि महा बीयर सिंचाई परियोजना का जल्द पुनर्स्थापन कार्य शुरु कराएं। इसके पूर्ण होने से आस पास के कई गांवों को फायदा होगा।

निरीक्षण के दौरान सांसद श्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, जल संसाधन विभाग के सचिव श्री संजीव हंस, आयुक्त मुंगेर प्रमंडल श्री प्रेम सिंह मीणा, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार, मुंगेर प्रक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक श्री पंकज सिन्हा, जिलाधिकारी श्री नवीन कुमार, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री जग्गु नाथ रेड्डी सहित अन्य वरीय अधिकारीगण एवं अभियंतागण उपस्थित थे।

Related Post

दीदीजी का सावन महोत्सव, हरे हरे परिधानों में थिरकती रहीं महिलाएं

Posted by - अगस्त 12, 2023 0
खगौल(पटना)।पटना की सामाजिक संस्था दीदीजी फाउंडेशन ने खगौल के मोतीचौक स्थित सामुदायिक भवन में सावन महोत्सव का आयोजन किया। कार्यक्रम…

मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बह पुलिस भवन निर्माण निगम की विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया.

Posted by - सितम्बर 24, 2021 0
मुख्य बिन्दु • बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम द्वारा 237.881 करोड़ की लागत से 38 थाना भवन, सुपौल पुलिस लाईन,…

डा. नम्रता आनंद को मिला शिक्षा विभूति सम्मान

Posted by - सितम्बर 6, 2022 0
पटना, राजकीय-राष्ट्रीय सम्मान से अंलकृत समाज सेविका और शिक्षका डा. नम्रता आनंद को मानव अधिकार रक्षक ट्रस्ट के द्वारा शिक्षा…

मुख्यमंत्री ने ई०आर०एस०एस० परियोजना (डायल-112) के तहत 1,433 पुलिस वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवानामुख्यमंत्री ने ई०आर०एस०एस० परियोजना (डायल-112) के तहत 1,433 पुलिस वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Posted by - फ़रवरी 29, 2024 0
पटना, 29 फरवरी 2024 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज ई०आर०एस०एस० (इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम) परियोजना (डायल-112) के तहत…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp