मुख्यमंत्री ने राज्य की सुख, शांति एवं समृद्धि के लिए माँ दुर्गा की पूजा अर्चना की

57 0

पटना, 13 अक्टूबर 2021 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज महाअष्टमी के अवसर पर दुर्गा पूजा समिति खाजपुरा, श्री श्री दुर्गा पूजा समिति शेखपुरा के पंडाल में जाकर माँ दुर्गा का दर्शन कर पूजा अर्चना की। मुख्यमंत्री ने राज्य की सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की।

इसके पश्चात् मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने गर्दनीबाग ठाकुरबाड़ी प्रबंध न्यास समिति स्थित माँ दुर्गा मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की और देश एवं प्रदेश की प्रगति की कामना की। पूजा समिति की ओर से मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार का चुनरी ओढ़ा कर स्वागत किया गया।

ठाकुरबाड़ी में माँ दुर्गा की पूजा अर्चना के पश्चात् मुख्यमंत्री ने नाला रोड स्थित रामकृष्ण मिशन आश्रम पर माता रानी का आशीर्वाद लिया और प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना की। आयोजक मंडल ने मुख्यमंत्री को अंगवस्त्र एवं पस्तक भेंटकर उनका अभिनंदन किया। यहां से मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार बंगाली अखाड़ा स्थित लंगरटोली दुर्गा मंदिर गए जहां उन्होंने देवी दुर्गा के महागौरी स्वरूप के दर्शन किए।

इसके पश्चात् मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने बांस घाट स्थित काली मंदिर जाकर शक्ति की देवी माँ दुर्गा के दर्शन किए और पूजा अर्चना की।

इस अवसर पर शिक्षा मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री चंचल कुमार, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी श्री गोपाल सिंह, जिलाधिकारी श्री चन्द्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री उपेन्द्र शर्मा सहित दुर्गा पूजा समिति के अन्य सदस्यगण एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले वर्ष कोरोना माहामारी के कारण दुर्गा पूजा समारोह का आयोजन नहीं हो सका था। इसबार सरकार ने दुर्गा पूजा की अनुमति दी है और सभी जगहों पर बहुत ही अच्छे ढंग से लोग पूजा कर रहे हैं। पूजा पंडालों में आकर हमलोगों को काफी खुशी होती है। बिहारवासियों को मेरी तरफ से दुर्गा पूजा की शुभकामनायें।

Related Post

मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

Posted by - अक्टूबर 23, 2021 0
28 अक्टूबर और 7 नवंबर को कोरोना टीकाकरण के लिए चलाये जाने वाले विशेष अभियान की पूरी तैयारी रखें।  डोर-टू-डोर…

पूर्व मंत्री रामचन्द्र राय के निधन पर मुख्यमंत्री ने गहरी शोक-संवेदना व्यक्त की

Posted by - दिसम्बर 24, 2023 0
राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार पटना, 24 दिसम्बर 2023 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने पूर्व मंत्री रामचन्द्र…

शिक्षित समाज विकसित समाज के नारा के साथ दम ख़म दिखाने की उतरी नोहसा पंचायत की भावी प्रत्याशी नीतू रॉय.

Posted by - अक्टूबर 1, 2021 0
नीतू रॉय ने कही की  महिलाएं अब किसी से कमजोर नहीं हैं। बस उन्हें अपनी शक्ति पहचानने की जरूरत है।…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp