02 अप्रैल 2024
मंगलवार को बिहार जदयू के माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा भागलपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के एनडीए उम्मीदवार श्री अजय कुमार मंडल के नामांकन समारोह में शामिल हुए एवं विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने स्थानीय जनता से श्री अजय कुमार मंडल को भारी मतों से जीत दिलाने की अपील की। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सबसे पहले मैं इस अंगराज कर्ण और तिलकामांझी की पवित्र धरती को नमन करते हुए सम्मानित मंच और आज की इस महती सभा में उपस्थित सभी साथियों का सादर अभिवादन करता हूँ।
भागलपुर का इतिहास गवाह है कि यहाँ के लोग सामाजिक और राजनीतिक न्याय में यकीन रखते आए हैं और इसीलिए मेरा मानना है कि भागलपुर की महान जनता को मा0 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार का ‘‘न्याय के साथ विकास’’ और मा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का ‘‘सबका साथ- सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’’ के ध्येय को बखूबी समझती है इसलिए यहाँ से एनडीए प्रत्याशी श्री अजय मंडल जी की जीत एक बार फिर सौ प्रतिशत सुनिश्चित है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि एक ओर मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के 18 वर्षों के कार्यकाल में भागलपुर समेत सम्पूर्ण बिहार ने विकास के सुनहरे दौर को देखा है तो दूसरी ओर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी आत्मनिर्भर और विकसित भारत का स्वप्न साकार करने में लगे हैं।
इस बार एनडीए को 400 पार का लक्ष्य हासिल करना है और उस लक्ष्य में बिहार का योगदान 40 की 40 लोकसभा सीटों का होगा। 2019 में एक सीट की कसर रह गई थी। इस बार वो भी पूरी हो जाएगी। एक सांसद के रूप में सांसद के रूप में आमलोगों के दुख-दर्द से इनका सीधा जुड़ाव रहा है। 2005 से पहले का बिहार कैसा था और आज का बिहार कैसा है। क्या आप फिर से उन दिनों में लौटना चाहेंगे। अगर नहीं तो आप अपना वोट एनडीए गठबंधन को देंगे।
एक ओर वे हैं जिन्हें केवल अपने परिवार की चिन्ता है। दूसरी ओर श्री नीतीश कुमार के लिए पूरा बिहार और श्री नरेन्द्र मोदी के लिए पूरा देश ही उनका परिवार है। आज बिहार में जाति, वर्ग, धर्म, लिंग और क्षेत्र के भेदभाव के बिना विकास के कार्य हो रहे हैं। आधी आबादी के लिए बिहार में एतिहासिक कार्य हुए। बिहार में जातिगत गणना कराना और उसके आंकड़ों के अनुरूप आरक्षण का दायरा बढ़ाकर 75ः करना – यह असाधारण काम है। उन्होंने कहा
कि गांधी, जेपी, लोहिया, कर्पूरी और अंबेडकर के सारे सपने सरजमीन पर उतरें तो आपको इस बार एनडीए गठबंधन को ऐतिहासिक जीत देनी होगी। बिहारवासियों को इस बार वोटों से नया इतिहास रचना होगा।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से बिहार सरकार उप-मुख्यमंत्री श्री सम्राट चैधरी, उप-मुख्यमंत्री श्री विजय कुमार सिन्हा, लोजपा(आर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री चिराग पासवान, बिहार सरकार के माननीय मंत्री श्री श्रवण कुमार, माननीय मंत्री श्री जयंत राज, माननीय मंत्री श्रीमती रेणु देवी, माननीय मंत्री श्री सुनील कुमार, माननीय विधायक श्री गोपाल मंडल, माननीय विधायक श्री ललित नारायण मंडल सहित एनडीए गठबंधन के कई गणमान्य नेतागण मौजूद रहे।
हाल ही की टिप्पणियाँ