मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज बिहार पुलिस एकेडमी राजगीर में आयोजित पुलिस अवर निरीक्षक (2018-बैच) के दीक्षांत परेड समारोह में शामिल हुए।समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मुख्यमंत्री ने प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक की 16 कंपनियों के दीक्षांत परेड का निरीक्षण किया।
दीक्षांत परेड में राष्ट्रगान की धुन पर राष्ट्रध्वज तिरंगे को सलामी दी गयी। प्रशिक्षु पुलिसकर्मियों को कर्तव्यनिष्ठा के प्रति शपथ दिलाई गई। मुख्यमंत्री के समक्षसभी 1582 प्रशिक्षु पुलिसकर्मियों ने पासिंग आउट परेड किया। विभिन्न क्षेत्रों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करनेवाले तीन प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षकों को मुख्यमंत्री ने पुरस्कृत किया। पुलिस महानिदेशक श्री एसके सिंघल ने मुख्यमंत्री को स्मृति चिन्ह प्रदान किया। प्रशिक्षु पुलिसकर्मियों ने दीक्षांत परेड के बाद मुख्यमंत्री के समक्ष जुडो-कराटे, मोटरसाईकिल स्टंट, आग की लपटों के बीच जंपिंग जैसे खतरनाक स्टंट कर अपनी जाबांजी को प्रदर्शित किया।
दीक्षांत परेड समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने दीक्षांत परेड समारोह को पुलिस महानिदेशक श्री एसके सिंघल एवं बिहार पुलिस एकेडमी राजगीर के निदेशक श्री भृगु श्रीनिवासन ने भी संबोधित किया।दीक्षांत परेड के पश्चात मुख्यमंत्री ने बिहार पुलिस एकेडमी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में मुख्यमंत्री ने सिपाहियों (महिला एवं पुरुष) के प्रशिक्षण भवनों के निर्माण कार्य को यथाशीघ्र शुरू कराने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर विधायक श्री कौशल किशोर, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, विकास आयुक्त श्री आमिर सुबहानी, अपर मुख्य सचिव गृह श्री चैतन्य प्रसाद, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री चंचल कुमार, डीजीपी श्री एस0के0 सिंघल, पुलिस महानिदेशक विशेष सशस्त्र पुलिस श्री आर0 एस0 भट्टी, आयुक्त पटना प्रमंडल श्री संजय अग्रवाल, श्री मनीष कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार, निदेशक बिहार पुलिस एकेडमी राजगीर श्री भृगुनाथ श्रीनिवासन, श्री बच्चू सिंह मीणा, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी श्री गोपाल सिंह, जिलाधिकारी श्री योगेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री हरि प्रसाथ एस. सहित वरीय पुलिस पदाधिकारीगण, प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक तथा उनके परिजन उपस्थित थे।
हाल ही की टिप्पणियाँ