मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड में CBI ने दर्ज की नई प्राथमिकी, फर्जी मां-पिता को सौंप दी गई थी नाबालिग

39 0

सीबीआई की विशेष अदालत ने ब्रजेश ठाकुर को उम्रकैद की सजा सुनाई है। ठाकुर का गैर-सरकारी संगठन (एनजीओ) उक्त बालिका गृह चलाता था। सीबीआई ने जांच के दौरान पाया कि शारीरिक और मानसिक रूप से दिव्यांग लड़की के 2015 में अपने माता-पिता से मिलने का जिक्र केवल.

नई दिल्ली/पटनाः केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने बिहार के चर्चित मुजफ्फरपुर बालिका आश्रय गृह कांड में एक लड़की के लापता होने के मामले में नई प्राथमिकी दर्ज की है, जिसे फर्जी दास्तेवेजों के आधार पर वर्ष 2015 में उसके माता-पिता के पास भेजने की जानकारी दी गई थी। मुजफ्फरपुर का बालिका आश्रय गृह 2018 में इसमें रहने वाली लड़कियों की कथित यौन उत्पीड़न का खुलासा होने के बाद चर्चा में आया था।

उम्रकैद की सजा काट रहा मुख्य आरोपी
सीबीआई की विशेष अदालत ने ब्रजेश ठाकुर को उम्रकैद की सजा सुनाई है। ठाकुर का गैर-सरकारी संगठन (एनजीओ) उक्त बालिका गृह चलाता था। सीबीआई ने जांच के दौरान पाया कि शारीरिक और मानसिक रूप से दिव्यांग लड़की के 2015 में अपने माता-पिता से मिलने का जिक्र केवल कागजी है, लेकिन वह अब भी लापता है। प्राथमिकी में कहा गया, ‘‘मामले की जांच के दौरान खुलासा हुआ कि शारीरिक और मानसिक रूप से दिव्यांग एक नाबालिग लड़की को सीतामढ़ी की बाल कल्याण समिति के 10 नवंबर 2015 के आदेश का अनुपालन की पृष्ठभूमि में उसी दिन उसके पिता को सौंपने का जिक्र है।” एजेंसी ने बताया कि जब उसने मामले की गहराई से जांच की तो पाया कि जिस व्यक्ति ने बालिका का पिता होने का दावा किया था उसका और उसकी पत्नी का मतदाता पहचान पत्र फर्जी है।

बच्ची को सौंपने का आदेश भी पाया गया फर्जी 
सीबीआई ने आरोप लगाया, ‘‘जांच से इस बात का भी खुलासा हुआ कि लड़की के कथित पिता एवं माता की पहचान करने वाला नथुनी मुखिया भी काल्पनिक व्यक्ति है और इस नाम का कोई व्यक्ति कथित गांव का मुखिया नहीं रहा है। इतना ही नहीं, यह 10 नवंबर 2015 के रिलीज ऑर्डर से भी स्पष्ट होता है कि इस आदेश पर सीतामढ़ी की बाल कल्याण समिति की तत्कालीन अध्यक्ष मानसी समादर और सदस्य रेणू कुमारी सिंह के हस्ताक्षर भी नहीं है। बच्ची को सौंपने का आदेश बाद में फर्जी पाया गया।” इस रिपोर्ट के आधार पर बिहार सरकार ने इस साल मार्च में मामले की जांच सीबीआई को सौंपी जिसने अब प्राथमिकी दर्ज की है। बालिका आश्रय गृह मामले में दिल्ली की अदालत ने फरवरी 2020 को ठाकुर को ‘अंतिम सांस तक सश्रम कैद” की सजा सुनाई और 32.20 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया। बालिका गृह में रहने वाली लड़कियों के यौन शोषण का खुलासा 26 मई 2018 को तब हुआ जब टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज ने अपनी रिपोर्ट बिहार सरकार को सौंपी।

Related Post

केके पाठक पर बवाल! राजद ने किया शिक्षा मंत्री का समर्थन तो मुख्य सचिव के बचाव में उतरे श्रवण कुमार

Posted by - जुलाई 5, 2023 0
बिहार का शिक्षा विभाग हमेशा सुर्खियों में रहता है। इस बार शिक्षा विभाग सुर्खियों में है क्योंकि शिक्षा विभाग के…

कैबिनेट ने विपणन सीजन 2024-25 के लिए रबी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को मंजूरी दी

Posted by - अक्टूबर 18, 2023 0
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने विपणन सीजन 2024-25 के लिए सभी अनिवार्य रबी…

शिवानंद तिवारी ने बड़ा बयान,कितनी बार पाला बदलेंगे नीतीश कुमार क्या वह इतिहास बनाना चाहते है. 

Posted by - जनवरी 26, 2024 0
पटना: बिहार में सियासी हलचल के बीच आरजेडी के सीनियर नेता शिवानंद तिवारी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि…

लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी की जयंती के अवसर पर आयोजित ‘जे०पी० की कहानी नीतीश कुमार की जुबानी’ कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री

Posted by - अक्टूबर 11, 2022 0
पटना, 11 अक्टूबर 2022 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार आज लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी की जयंती के अवसर पर आयोजित…

CM नीतीश पर बरसे सुशील मोदी, कहा- ‘करप्शन मामले में चार्जशीटेड तेजस्वी को बैठाकर भाषण दे रहे हैं’

Posted by - सितम्बर 2, 2022 0
जबसे बिहार में महागठबंधन की सरकार बनी है, तबसे बयानों के तीर चल रहे हैं. बीजेपी और जेडीयू के नेता…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp