मोदी के बाद नीतीश कुमार का परिवारवाद पर हमला, बोले- परिवार को सेट करने में लगे हैं कुछ नेता.

70 0

संविधान दिवस के अवसर पर आज पटना में पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री के उस बयान का पूरजोर समर्थन किया, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय लोकतंत्र के लिए पारिवारिक पार्टियों को खतरा बताया है.

इससे पहले  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा की देश की कई बड़ी राजनीतिक और परिवारवादी पार्टियों को लोकतंत्र के लिए सबसे बड़ा खतरा बताया है। पीएम मोदी शुक्रवार को संविधान दिवस के मौके पर संसद में आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे। इस दौरान अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि परिवार आधारित पार्टियों के रूप में भारत एक तरह के संकट की तरफ बढ़ रहा है।

पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि पारिवारिक पार्टियों का कोई मतलब नहीं है. आजकल कुछ दल इसी तर्ज पर चल रहे हैं, लेकिन आने वाले दिनों में ये सब नहीं चलेगा. संविधान दिवस के अवसर पर पटना में पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री के उस बयान का पूरजोर समर्थन किया, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय लोकतंत्र के लिए पारिवारिक पार्टियों को खतरा बताया है.

नीतीश कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जिस बात की चिंता जाहिर की है, वो बिल्कुल सही है. पारिवारिक पार्टियां भले वर्तमान समय में बहुत कुछ पा लें, लेकिन उसका कोई भविष्य नहीं है. नीतीश कुमार ने कहा कि पारिवारिक पार्टियां वगैर का की मतलब नहीं है.

आजकल ऐसी परिपाटी चल रही है कि लोग खुद के बाद अपने परिवार के बाल बच्चों को सेट करने में लगे रहते हैं. इसका कोई मतलब नहीं है. राजनीति से परिवार का का कोई मतलब नहीं होना चाहिए, लेकिन आजकल तो कई पार्टियां परिवार से ही चल रही हैं. अभी कुछ दिन के लिए ये लोग भले ही चल जाए, लेकिन आगे चलना मुश्किल है. ये बात अच्छी तरह जान लेना होगा.

बिहार में राजद, हम, रालोजपा, लोजपा(रा), समेत की कई ऐसे दल हैं, जिसमें सिर्फ और सिर्फ परिवार ही परिवार के लोग भरे पड़े हैं. वहीं राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस समेत कई दल हैं, जिसमें एक के बाद एक परिवार के लोग ही सर्वोसर्वा है.

Related Post

विकास के झूठे वादे और जीत के खोखले दावे करने वालों के झांसे में नही आएगी पहलेजा पंचायत की जनता : अमरेन्द्र कुमार उर्फ़ पिंकू जी

Posted by - अक्टूबर 12, 2021 0
(सिद्धार्थ मिश्रा)  पटना : बिहार में पंचायत चुनाव के चौथा चरण में होनेवाले मतदान को लेकर सभी पंचायतों में अखाड़े…

शीलभद्र याजी मेमोरियल वोकेशनल ट्रेनिंग संस्थान में पं. शीलभद्र याजी जी की 27वीं पुण्य तिथि के अवसर कांस्य प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धापूर्वक नमन किया गया।

Posted by - जनवरी 28, 2023 0
आज दिनांक 28.01.2023 को बख्तियारपुर नगर क्षेत्र के पं. शीलभद्र याजी मेमोरियल वोकेशनल ट्रेनिंग संस्थान में महान स्वतंत्रता सेनानी, अखिल…

मुख्यमंत्री ने आई०जी०आई०एम०एस०जाकर ऊर्जा-सह-योजना एवं विकास मंत्री श्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव का कुशलक्षेम पूछा

Posted by - अगस्त 18, 2022 0
पटना, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज ऊर्जा सह योजना एवं विकास मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव का कुशलक्षेम जानने इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान…

हर घर नल का जल” सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है, स्कीम की सफलता से घबराहट में अनर्गल प्रलाप कर रहा है विपक्ष… उप मुख्यमंत्री

Posted by - सितम्बर 23, 2021 0
पटना:बिहार के उप मुख्यमंत्री श्री तारकिशोर प्रसाद ने एक अंग्रेजी अखबार में “हर घर नल का जल” स्कीम के अंतर्गत…

मुख्यमंत्री ने भोजपुर के बेलौटी गांव एन0एच0-922 पर सड़क हादसे में हुयी लोगों की मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की

Posted by - अप्रैल 2, 2024 0
पटना, 31 मार्च 2024 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने भोजपुर जिला के शाहपुर थाना क्षेत्र के बेलौटी गांव के…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp