पटना, 21 मई : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अरविन्द कुमार सिंह ने कहा है कि मोदी जी की सोच की दिशा ऊर्ध्व है, वे हमेशा रचनात्मक तरीके और उच्च लक्ष्यों की सोचते हैं मा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में आज देश में हर घर में बिजली, शौचालय, नल का जल, मुफ्त अन्न योजना, गैस सिलेंडर से सभी के लिए धुआं मुक्त रसोई सुनिश्चित करके प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना सामाजिक परिवर्तन को नई दिशा दे रही है। पहले गैस कनेक्शन एक स्टेटस सिंबल था , अब गरीब से गरीब व्यक्ति तक इसकी पहुंचे है इसके अलावा देश के विकास की राह में सबसे बड़ी अड़चन बिचौलिए और भ्रष्टाचारी होते हैं।
मा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आमजन को सीधी राहत दिलाने के लिए डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर योजना शुरू की, जिसके चलते बिचौलियों और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगा । भ्रष्टाचार और बिचौलियों पर अंकुश लगने से आमजन में राहत और संतुष्टि की झलक देखने को मिली है साथ ही किसान सम्मान निधि और नल से पीने का पानी जैसी पहल से समस्याओं का संपूर्ण उन्मूलन उनकी योजनाओं की विशेषता रही है और मोदी जी ने एक दृष्टि से साइज और स्केल दोनों को परिवर्तित किया है।
देश में ड्रोन की पॉलिसी नहीं थी, इस क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं और श्री नरेन्द्र मोदी जी ने ड्रोन पॉलिसी बनाकर एक बहुत बड़ा नया बिजनेस स्पेस खोलने का काम किया है।
श्री अरविन्द ने कहा है कि अंग्रेजी में एक कहावत है कि ‘ब्लड इज थिकर देन वॉटर’ क्योंकि व्यक्ति अपने आसपास और अपने परिवार जनों की ही सोचता है, परिवार के बाद समाज की सोचता है, मगर मोदी जी ने इस वक्तव्य को गलत साबित कर दिया है, वे समाज को ही अपना परिवार मानकर आगे बढ़े हैं।
मोदी जी की सोच की दिशा ऊर्ध्व है, वे हमेशा रचनात्मक तरीके और उच्च लक्ष्यों की सोचते हैं और सबसे ज्यादा परिणाम लाने की सोचते हैं, इस ऊर्ध्व गति की सोच ने इस देश के अंदर बहुत बड़ा परिवर्तन किया है।
मोदी जी की सरकार लोगों को अच्छा लगे ऐसा फैसला नहीं लेती है, बल्कि लोगों के लिए अच्छे हो ऐसे फैसले लेती है, वे वोट के लिए राजनीति नहीं करते हैं। दलित, आदिवासी, गरीब और पिछड़ों के लिए अथाह प्रेम और संवेदनशीलता और उनके कल्याण के लिए सदैव समर्पित रहना मोदी जी की विशेषता है।
आर्थिक सुधार और टेक्नोलॉजी को भारत के अनुरूप बनाकर भारत सरकार में लाने का काम देश में सबसे पहले अगर किसी ने किया है तो श्री नरेन्द्र मोदी जी ने किया है।
पहले भारत की रक्षा नीति कभी विदेश नीति की परछाई से बाहर नहीं आ पाती थी, लेकिन मोदी जी की विदेश नीति ने यह प्रस्थापित कर दिया कि हम सबके साथ दोस्ती रखना चाहते हैं मगर भारत की सुरक्षा हमारा प्राथमिक लक्ष्य है, यह स्पष्टता इतनी क्लेरिटी के साथ सात दशक में किसी अन्य नेता ने नहीं दी।
हाल ही की टिप्पणियाँ