दानापुर के मोहम्मदपुर गांव में लोक आस्था का चतुर्दिवसीय महापर्व छठ गुरुवार को श्रद्धापूर्वक संपन्न हुआ
।व्रतियों के घाटों पर पहुंचने का सिलसिला सुबह चार बजे के पहले शुरू हो गया था।
रात भर घाटों पर चहल-पहल रही छठ घाटों पर व्रती महिलाएं एवं श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा।
छठ महापर्व पर श्रद्धालु एवं व्रतियों में उत्साह देखते ही बन रहा था।व्रती महिलाएं एवं श्रद्धालु बैंडबाजों के साथ घाट पर पहुंचे।पूरा माहौल भक्तिमय हो गया।महिलाएं और पुरुष अपने सर पर टोकरी और उसमें फल-फूल एवं पूजा का सामान लेकर बैंडबाजों के साथ घाटों पर पहुंचे।
सूर्य को अर्घ्य देने से पहले महिलाओं ने छठ गीत गाते हुए पूजन किया।व्रती महिलाएं विभिन्न नदियों, जलाशयों व सरोवरों में स्नान कर सूर्य रथ के आगमन को अर्घ्य देेने के लिए पानी में खड़ी हो गयी।सूर्य के निकलते ही महिलाओं और पुरुषों ने अर्घ्य दिया।व्रती महिलाओं ने सूर्य को अर्घ्य देने के साथ मौसमी फल सेव,अनार,चीकू,गन्ना, सिंघाड़ा,कंद,हल्दी और अदरक,मूली समेत 36 प्रकार के फल एवं सब्जियों के साथ छठ पूजन किया।छठ हिंदुओं के बड़े पर्व में एक है।
चार दिन तक पूरा वातावरण भक्तिमय रहा। मोहम्मदपुर गांव के छोटे से तालाव पर वहा के लोग के द्वारा छठव्रतियों और श्रद्धालुओं के लिए बहुत सुंदर तरीके से पूरे छठ घाट को सुसज्जित किया गया था।
प्रशासन द्वारा की गई सुरक्षा व्यवस्था की सराहना करते हुए पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के प्रति आभार जताया है।व्रतियों ने अर्घ्य समर्पित कर 36 घंटों के उपवास का पारण कर समापन कर प्रसाद का वितरण किया।
हाल ही की टिप्पणियाँ