बिक्रम_विधानसभा के चेसी गांव नौबतपुर, पटना,में स्थान पर युवा साथियों की बैठक हुई ।जिसमें ऑनलाइन माध्यम से सम्मिलित हुई। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य हम लोगों द्वारा अब तक किए गए सामाजिक कार्यों की समीक्षा, भविष्य के उद्देश्य और क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए आगे की कार्य योजना तय करना, हमारे उद्देश्यों का लाभ गांव गांव तक कैसे पहुंचे इस पर विचार-विमर्श किया गया।
आज के इस “युवा-संसद” में निर्णय लिया गया कि क्षेत्र के विकास के लिए पूर्व से चल रहे कार्यों को विस्तारित करते हुए निम्न बिंदुओं पर कार्य किया जाए, स्वास्थ्यसेवा के विकास ट्रॉमा सेंटर के पुनरुद्धार के साथ साथ PHC तथा Additional PHC में सरकार द्वारा प्रायोजित सुविधाओं की उपलब्धता के लिए कार्य,शिक्षा के विकाश शिक्षा के प्रति युवाओं को जागरूक कर क्षेत्र के कॉलेजों में स्नातकोत्तर तथा वोकेशनल कोर्सेज की पढ़ाई शुरू करवाने का प्रयास,रोजगारसृजन: धार्मिक, सांस्कृतिक तथा ऐतिहासिक धरोहरों को चिह्नित कर उसे धरोहरसंरक्षणअभियान के तहत विकसित करना और क्षेत्र में ही रोजगार सृजन ,संस्कार_संस्कृति संरक्षण: क्षेत्र के अपने बुजुर्गों को सम्मानित कर मार्गदर्शक-सम्मान सह धरोहर-संरक्षण अभियान के तहत अपनी सभ्यता, संस्कृति और संस्कार को युवाओं तक अक्षुण्ण पहुंचा कर उसके गिरते स्वरुप पर रोकने का प्रयास,प्रशासनिक स्तर पर मदद: सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ लेने में लाभुकों को आ रही दिक्कतों में सहायता करने का प्रयास,कृषि के विकास: किसानों से बातचीत कर कृषि के क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं को सुलझाने का प्रयास तथा साथ ही व्यवसायिक, सामुदायिक या कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग की संभावनाओं की तलाश, इन बिंदुओं पर विचार विमर्श कर यह भी तय किया गया कि क्षेत्र के विकास में सहयोग देने के लिए इच्छुक लोगों से साथ आने की अपील की जाएगी। बैठक में बिजेंद्र नारायण सिंह, मृगेंद्र कुमार (चेसी से),सुमित कुमार और राजेश कुमार (डिहरी से), राज दीपक (मसौढ़ा तेलपा से), निप्पू कुमार और बिट्टू कुमार (चेचौल से) और मनीष कुमार (निसरपुरा से) उपस्थित थे।डा. ममतामयी प्रियदर्शिनी ने कहा कि सभी युवा टीम की ऊर्जा, निष्ठा, सकारात्मकता, प्रगतिशील सोच, दूरदर्शिता तथा क्षेत्र के विकास के प्रति समर्पण प्रेरणादायक है। ऐसी टीम साथ हो तो कार्य में सफलता निश्चित है।
हाल ही की टिप्पणियाँ